Signs of Low Hemoglobin: शरीर में खून की कमी होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जानिए किन चीजों से दूर होगा एनिमिया

Written By ऋतु सिंह | Updated: May 05, 2024, 07:10 AM IST

एनिमिया के लक्षण

Symptoms of low hemoglobin: हीमोग्लोबिन अगर ब्लड में कम होने लगे तो कई तरह की दिक्कते शरीर में होने लगती हैं.

 Sypmtoms of lack of blood in body: 

एनीमिया एक स्वास्थ्य समस्या है जो रक्त में हीमोग्लोबिन और लाल रक्त कोशिकाओं की मात्रा में उल्लेखनीय कमी के कारण होती है. हीमोग्लोबिन रक्त का एक घटक है जो कोशिकाओं तक ऑक्सीजन और फेफड़ों तक कार्बन डाइऑक्साइड पहुंचाता है. 

यदि हीमोग्लोबिन का स्तर कम है, तो शरीर कुछ संकेत दिखाएगा. एनीमिया किसी भी उम्र में हो सकता है. एनीमिया के मुख्य लक्षण कमजोरी, थकान और सिरदर्द हैं. एनीमिया कई प्रकार का होता है. आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया आहार में आयरन की कमी के कारण होता है. ज्यादातर लोगों का यही हाल है. 

यदि आप अत्यधिक थकान, सुस्ती, सुस्ती, उत्साह की कमी, चक्कर आना, पीला शरीर आदि का अनुभव करते हैं तो एनीमिया की जांच करें. इसी तरह चलते समय सांस लेने में तकलीफ, घबराहट, पैरों में तरल पदार्थ, ठंडे हाथ-पैर, सिरदर्द आदि एनीमिया के सामान्य लक्षण हैं. एनीमिया के कारण कुछ लोगों में नाखून टूटना, बाल झड़ना और अत्यधिक भोजन की लालसा हो सकती है. जरूरी नहीं कि ये लक्षण एनीमिया का संकेत दें. यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर को दिखाने में संकोच न करें. 

आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया को रोकने के लिए अपने आहार में आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ और विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें. 

आइए जानते हैं कुछ खाद्य पदार्थों के बारे में जिन्हें हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने के लिए आहार में शामिल करना चाहिए...

चुकंदर, अनार, पालक, करौंदा, संतरा, दालें, मछली, अंडे, खजूर, सूखे मेवे आदि को आहार में शामिल किया जा सकता है. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.