Vaccine and Antibody: शरीर में कैसे काम करती है वैक्सीन और कैसे वैक्सीन के बगैर भी बन सकती है Antibody, जानिए

सुमन अग्रवाल | Updated:Jul 06, 2022, 05:31 PM IST

Vaccine क्या है कैसे काम करती है, क्या है शरीर में इसकी प्रक्रिया, एंटीबॉडी कैसे बनती है और कैसे बगैर वैक्सीन आप एंटीबॉडी बना सकते हैं

डीएनए हिंदी: शरीर में होने वाली कोई भी बड़ी बीमारी या वायरस (Virus) से बचने के लिए हम वैक्सीन (Vaccine) लगवाते हैं. वैक्सीन हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारी से लड़ने की ताकत डेपलप करती है. वैसे तो लंबे समय से वैक्सीन पर चर्चा जारी है लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) के बाद से वैक्सीन को लेकर ज्यादा बातें होने लगीं. चलिए आज समझते हैं आखिर वैक्सीन शरीर में लगती कैसे और शरीर में प्रवेश करने के बाद इसके काम करने की प्रक्रिया क्या होती है. 

जैसे ही वैक्सीन शरीर में प्रवेश करती है वैसे ही शरीर एक एंटीबॉडी (Antibodies) बना लेती है ताकि वो वायरस शरीर को नुकसान न पहुंचा सके. शरीर में एक इम्यून सिस्टम (Immune System) डेवलप होता है, जो वायरस की रोकथाम में मददगार होता है.वैक्सीन लगने के बाद जो एंटीबॉडी बनती है वो दोबारा उस वायरस को अंदर आने नहीं देती है और बीमारी को खत्म कर देती है.अलग अलग बीमारियों के लिए अलग-अलग तरह की वैक्सीन उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें- छोटी सी बीमारी नहीं है पाइल्स, जानिए इसके बारे में सब कुछ

क्या है वैक्सीन और कैसे करती है काम (What is Vaccine and How it Works)

दुनियाभर में वैक्सीन को तीन तरह से लगाया जाता है-इंजेक्शन के जरिए, मुंह में दवाई की बूंदें डालकर और त्वचा में चीरा या खरोंच लगाकर. टीका लगने के बाद शरीर कीटाणु नाशक जीवाणु (Anti Bodies) पैदा करने लगता है.ये शरीर पर हमला करने वाले रोग के वायरस को नष्ट कर देते हैं.

इन टीकों में उस विशेष रोग के बैक्टीरिया, वायरस या सूक्ष्म जीवाणु होते हैं. कुछ अन्य प्रकार के टीकों में रासायनिक रूप से सुधारा गया विष होता है. ये विष रोग पैदा करने वाले कीटाणुओं द्वारा पैदा किया जाता है. तीसरे प्रकार की वैक्सीन में जीवित वायरस होते है, जो रोग उत्पन्न करने वाले वायरस से घनिष्ठ संबंध रखते हैं लेकिन ये अब शरीर की सेना की तरह से बाहर से आक्रमण करने वाले अपने जैसे वायरस को खदेड़ देते हैं.

कोई भी वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में बुखार या थोड़ी असहजता महसूस होती है. शरीर में दर्द होता है और ये दर्द स्वाभाविक है. दरअसल शरीर के अंदर जब वैक्सीन के जीवाणु जाते हैं तो थोड़ा बदलाव होता है लेकिन कुछ समय बाद वैक्सीन अपना काम करने लगती है 

यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ें


क्या होती है एंटीबॉडी (How Antibody develop in our body)

आपने इन दिनों एंडीबॉडी के बारे में तो सुना होगा लेकिन एंटीबॉडी आखिर है क्या, कैसे काम करती है.एंटीबॉडी (antibody) शरीर का वो तत्व है, जिसका निर्माण हमारा इम्यून सिस्टम (vaccination and immunity) शरीर में मौजूद वायरस को बेअसर करने के लिए पैदा करता है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Vaccine how vaccine works what is vaccination how antibody creates in body what is antibody health stories