अगर डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल बढ़ता जाए तो शरीर के कई अंगों पर खतरा बढ़ने लगता है है. बढ़ता तनाव भी डायबिटीज का कारण बनता है. अक्सर डायबिटीज के मरीजों की शिकायत रहती है कि सुबह उठने के बाद उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. अगर यह समस्या बनी रहे तो यह किडनी और फेफड़ों पर गंभीर असर डाल सकती है. अगर सुबह ब्लड शुगर बढ़ जाए तो सुबह का आहार क्या होना चाहिए? चलो पता करते हैं.
एवोकाडो
एवोकाडो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. मेटाबॉलिक सिंड्रोम के कारण ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है. एवोकाडो में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रण में रखने में मदद करते हैं. इसलिए, यदि आपका ब्लड शुगर बढ़ रहा है, तो अपने सुबह के नाश्ते में एवोकाडो को अवश्य शामिल करें. इसके अलावा ग्लाइसेमिक इंडेक्स, फाइबर और फैटी एसिड डायबिटीज के साथ-साथ हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी बीमारियों में भी फायदेमंद है.
मछली
डायबिटीज रोगियों को अक्सर मछली खाने से बचने के लिए कहा जाता है. दरअसल, मछली प्रोटीन से भरपूर होती है. इसी तरह इसमें ओमेगा 3 और विटामिन डी होने से शरीर को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं. इसलिए डॉक्टर कहते हैं कि डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट में मछली को शामिल करना चाहिए.
लहसुन
लहसुन ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है. किचन में आसानी से उपलब्ध होने वाला लहसुन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. रोज सुबह लहसुन खाना कई युवा और बुजुर्ग महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है.
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर शरीर में शुगर बढ़ाने वाले कारकों को नियंत्रित करता है. रोजाना 20 मिलीलीटर एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर पीने से ब्लड शुगर नहीं बढ़ता है.
बादाम
डायबिटीज रोगियों को उच्च प्रोटीन की आवश्यकता होती है. बादाम में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है. इससे हाई शुगर का खतरा टल जाता है. रोजाना बादाम का सेवन करने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है.
चिया बीज
चिया बीज में मौजूद पोषक तत्व कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. इसका फाइबर, स्वस्थ वसा, ओमेगा-3, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.
ब्लूबेरी और ब्लैकबेरी
ब्लूबेरी और ब्लैकबेरी डायबिटीज रोगियों के लिए स्वस्थ माने जाते हैं. विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ब्लूबेरी और ब्लैकबेरी के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और डायबिटीज की समस्या दूर हो जाती है.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.