Pap Smear Test: शादीशुदा महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है पैप स्मीयर टेस्ट, जानें कितना आता है खर्च

Abhay Sharma | Updated:Feb 07, 2024, 06:16 PM IST

Pap Smear Test

अगर आप 25 की उम्र पार कर चुकी हैं या सेक्सुअली एक्टिव हैं तो पैप स्मीयर टेस्ट जरूर कराएं, आइए जानते हैं क्यों जरूरी है ये टेस्ट और कैसे होता है ये टेस्ट...

पूनम पांडे की मौत की अफवाह के बाद से ही लोगों के बीच सर्वाइकल कैंसर चर्चा में है, बता दें कि सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) महिलाओं में होने वाला एक आम कैंसर है, जो यौन संचारित वायरस एचपीवी के संक्रमण के कारण होता है. चिंता की बात यह है कि ज्यादातर महिलाओं को (Pap Smear Test) इस स्वास्थ्य जोखिम के बारे में पता नहीं होता है, जो कि इस कैंसर को जानलेवा बनाने में अहम भूमिका निभाता है. इससे बचाव के लिए समय-समय पर इसके लक्षणों को ध्यान में रखते हुए जरूरी टेस्ट कराना बहुत ही आवश्यक है.बता दें कि पेप स्मीयर टेस्ट सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की पहचान करने का सबसे पहला टेस्ट होता है. आइए जानते हैं कितना जरूरी है ये टेस्ट, साथ ही जानेंगे इसके लक्षणों के बारे में...

सर्विकल कैंसर के आम लक्षण

यह भी पढ़ें : सुबह सोकर उठने पर फूला-फूला नजर आता है चेहरा? इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत

जानें क्या होता है पेप टेस्ट?

पेप स्मीयर टेस्ट को पेप टेस्ट भी कहा जाता है और यह सर्वाइकल कैंसर को डिटेक्ट करने का एक रूटीन स्क्रीनिंग प्रॉसिजर होता है. बता दें कि इस टेस्ट को सर्विक्स में पनपने वाले कैंसर सेल्स का पता लगाने के लिए किया जाता है. इसके लिए गर्भाशय ग्रीवा से सेल्स को धीरे से खुरच कर निकाला जाता है और इसमें होने वाले बदलाव की जांच की जाती है.  यह टेस्ट डॉक्टर के लैब में की जाती है और यह थोड़ा असुविधाजनक हो सकता है, लेकिन लंबे समय तक इसके कारण कोई दर्द नहीं होता.

यह भी पढ़ें : शाकाहारी लोगों में सबसे ज्यादा होती है इस विटामिन की कमी, जानें क्या हैं इसके लक्षण

क्यों  जरूरी है पेप टेस्ट?

कई हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि  25 वर्ष के बाद हर महिला को प्रत्येक 5 साल में एक बार पेप टेस्ट जरूर करवाना चाहिए. ताकि आप वक्त रहते कैंसर जैसी बीमारी का पता लगा सकें, वहीं सेक्सुअली एक्टिव महिलाओं के लिए यह रूटीन टेस्ट बहुत मददगार साबित होता है. वहीं दिल्ली में पैप स्मीयर टेस्ट कराने की कुल लागत 1 हजार से 5 हजार रुपए हो सकती है. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Pap Smear Test Pap Test cervical cancer Cervical Cancer Treatment Cervical cancer symptoms