Delhi-NCR में फिर बढ़े Swine Flu और वायरल के मामले, ये लक्षण दिखते ही कराएं जांच

Written By Abhay Sharma | Updated: Sep 22, 2024, 11:23 AM IST

Swine Flu Symptoms

Delhi-NCR में एक बार फिर लोगों के सिर पर Swine Flu का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में अगर आपको शरीर में ये लक्षण दिखें तो तुरंत इसकी जांच कराएं और समय पर इलाज कराएं...

Swine Flu Cases Rises In Delhi-NCR- दिल्ली समेत देश के अन्य कई राज्यों में दिल्ली में मानसून आने के साथ वेक्टर बोर्न डिजीज यानी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ने लगता है. इस बीच दिल्ली एनसीआर में स्वाइन फ्लू (Swine Flu in Delhi) का खतरा भी मंडराने लगा है. हालांकि इसकी वजह से अभी तक किसी मरीज की मौत होने की पुष्टि (Swine Flu) नहीं हुई है. लेकिन, इस बीमारी के लक्षणों को हल्के में लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसी स्थिति में इसके लक्षणों (Swine Flu Symptoms) को पहचान कर तुरंत इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. 

बढ़ रहा अन्य वायरल इंफेक्शन का भी खतरा
एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्वाइन फ्लू के साथ-साथ अन्य वायरल इंफेक्शन के मामले भी देखे जा रहे हैं. अस्पताल में स्वाइन फ्लू की शिकायत लेकर पहुंच रहे मरीजों में सामान्य लक्षण देखे जा रहे हैं. इनमें खांसी, तेज बुखार, कमजोरी, थकान, शरीर में दर्द और सांस लेने से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं. हालांकि इसके साथ लोगों में अन्य वायरल इंफेक्शन के मामले भी आ रहे हैं. ऐसे में स्वाइन फ्लू के लक्षणों के बारे में जान लेना जरूरी है.. 


यह भी पढ़ें: Leprosy: पहला कुष्ठ रोग मुक्त देश बना Jordan, जानें भारत में क्या है इस गंभीर बीमारी की स्थिति


क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण? 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्वाइन फ्लू होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में इससे संक्रमित होने के बाद मरीज को गले में खराश और सिरदर्द की समस्या हो सकती है. इसके अलावा कफ और ठंड लगने के साथ तेज बुखार आना और कुछ मामलों में मरीजों को सांस लेने में कठिनाई की समस्या हो सकती है.   


यह भी पढ़ें: सावधान! दुनिया के 27 देशों तक फैला कोरोना का नया XEC वेरिएंट, जानें क्या हैं इसके लक्षण


कैसे करें स्वाइन फ्लू से बचाव 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्वाइन फ्लू से बचने के लिए आपको ज्यादा घर के बाहर निकलने से बचना चाहिए. इसके अलावा अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें, खांसते और छींकते समय मुंह को रुमाल से ढ़ककर रखें और सबसे ज्यादा जरूरी है कि किसी भी चीज को छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं. इन बातों को ध्यान में रखकर आप इस समस्या से खुद को बचाए रख सकते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.