Winter Diet: सर्दियों में शुगर से लेकर ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल तक रहेगा काबू, खाने में शामिल करें बस ये एक चीज

Written By ऋतु सिंह | Updated: Nov 19, 2022, 06:03 AM IST

सर्दियों में चेस्टनट खाने से शुगर से लेकर  ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल तक रहेगा काबू

सर्दियाें में डायबिटीज से लेकर यूरिक एसिड और डायजेशन तक को कंट्रोल करना आसान नहीं होता है लेकिन एक चीज खाकर आप इन सब पर काबू पा सकते हैं.

डीएनए हिंदीः सर्दियों में ब्लड शुगर, यूरिक एसिड से लेकर बीपी और कोलेस्ट्रॉल तक को कंट्रोल करना बहुत कठिन होता है, लेकिन डाइट और एक्सरसाइज से इसे कंट्रोल करना आसान हो सकता है. यहां आपको एक ऐसे फल के बारे में बताएंगे जिसे आप खाकर तमाम तरह के रोगों को कंट्रोल कर सकते हैं.

ये फल है चेस्टनट यानी शाहबलूत और स्वाद से लेकर सेहत के लिए ये बेस्ट है. सर्दियों का सुपरफूड कहा जाने वाला ये फल आप अपनी जरूरत के अनुसार मीठे या नमकीन किसी भी रूप में कर सकते हैं. तो चलिए जानें चेस्टनट किन- किन बीमारियों में दवा की तरह काम करता है. 

जोड़ों का दर्द और सूजन होगा दूर
अगर आप हाई यूरिक एसिड के कारण जोड़ों के दर्द और सूजन से परेशान है ताे जेस्टनट आपके लिए दवा समान काम करेगा. चेस्टनट में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है इसलिए ये सूजन से लेकर दर्द तक में लाभकारी होता है. यही नहीं ये जोड़ों के बीच ल्युब्रिकेंट्स को भी बढ़ता है. एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन सी, गैलिक एसिड और एलेगिक एसिड चेस्टनट में होते हैं जिससे यूरिक एसिड भी कम होता है.

ऑक्सीडेटिव से दिल रहेगा स्ट्रेस फ्री
चेस्टनट में गैलिक और एलाजिक एसिड जैसे पॉलीफेनोल्स तत्व होते हैं और ये दोनों ही ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं. साथ ही हाई पोटेशियम होने के कारण ये हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करती है. इससे हार्ट और स्ट्रोक का खतरा भी कम होता है.

ब्लड शुगर लेवल को करता है मैनेज
गैलिक एसिड और एलेजिक एसिड ब्लड में इंसुलिन को एक्टिवेट करता है, इससे शुगर को लेवल तेजी से का होने लगता है. यही नहीं ये पैनक्रियाज में इंसुलिन को बैलेंस कंट्रोल करता है. फाइबर रिच होने के कारण ये आसानी से और जल्दी ब्लड में मिक्स नहींं होता.

बैड कोलेस्ट्रॉल होता है कम
चेस्टनट में पोटैशियम और अच्छे वसा होते है और ये गुड कोलेस्ट्रॉन को बढ़ाता है. गुड फैट होने से शरीर को कई लाभ होते हैं. इसे खाने से बैड कोलेस्ट्रोल के स्तर कम होताक है और एथेरोस्क्लेरोसिस का जोखिम भी घटता है.

डायजेशन होगा बेहतर

फाइबर प्री-बायोटिक्स के रूप में काम करता है और अच्छे बैक्टीरिया को फायदा पहुंचाता है. चेस्टनट एक स्वस्थ आंत को बनाए रखने में सहायता करता है. चूंकि, चेस्टनट फाइबर का एक अच्छा सोर्स है, इसलिए आपको पाचन संबंधी परेशानी को दूर करने में मदद मिलेगी। आपको इसको रोज खाना शुरू कर दिया है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर