World Blood Donor Day 2024: कौन कर सकता है रक्तदान कौन नहीं? ब्लड डोनेट करने से पहले पढ़ लें WHO की ये गाइडलाइन्स

Written By Abhay Sharma | Updated: Jun 14, 2024, 12:14 PM IST

विश्व रक्तदाता दिवस 2024

WHO Blood Donation Guidelines: रक्तदान को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के मुताबिक ब्लड डोनेट करने से पहले लोगों को इन खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

रक्तदान को महादान कहा जाता है, क्योंकि रक्तदान से आप गंभीर स्थितियों जैसे दुर्घटना, सर्जरी की स्थिति में व्यक्ति की जान बचा सकते हैं. ऐसे में रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day 2024) मनाया जाता है. हालांकि, रक्तदान करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है.

रक्तदान को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कुछ गाइडलाइन्स भी जारी किया है. ऐसे में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आइए जानते हैं ब्लड डोनेशन से पहले किन (WHO Blood Donation Guidelines) बातों का ध्यान रखना जरूरी है...

किस उम्र में कौन कर सकता है ब्लड डोनेट

आमतौर पर जो लोग स्वस्थ हैं, वे लोग अपना रक्तदान कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ बुनियादी जरूरतों को पूरा करना आवश्यक है. आइए जानते हैं WHO के द्वारा बताए गए कुछ बुनियादी दिशानिर्देश क्या हैं? 


यह भी पढ़ें: पहली बार शुरू करने जा रहे हैं योगा? इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान


-  WHO के मुताबिक अगर आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच है तो आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं.
-  इसके अलावा ब्लड डोनेट करने के लिए आपका वजन कम से कम 50 किलो जरूर होना चाहिए. 
- वहीं रक्तदान करते समय आपका स्वास्थ्य भी अच्छा होना चाहिए, 
- आपको सर्दी, फ्लू, गले में खराश, जुकाम, पेट में कीड़े या कोई अन्य संक्रमण है तो आप रक्तदान नहीं कर सकते हैं. 

नोट- WHO के मुताबिक अगर आपने उन क्षेत्रों की यात्रा की है, जहां पर मच्छरों से होने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू और जीका वायरस संक्रमण का कहर अधिक है, तो आप अस्थायी रूप से ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं. 

इन स्थितियों में भी नहीं कर सकते रक्तदान 

हाल ही में अगर आपने टैटू या फिर शरीर में पियरसिंग करवाई है तो आप इसे करवाने की तारीख से 6 महीने तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं. साथ ही किसी भी छोटी सी प्रक्रिया के लिए अगर आप डेंटिस्ट के पास गए हैं तो भी आपको ब्लड डोनेट करने से पहले 24 घंटे तक इंतजार करना होगा. वहीं, इस स्थिति में कोई बड़े ट्रीटमेंट के बाद 1 महीने तक इंतजार करें. साथ ही अगर आप ब्लड डोनेट करने के लिए न्यूनतम हीमोग्लोबिन लेवल को पूरा नहीं करते हैं, तो भी आपको रक्तदान नहीं करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें:  भीषण गर्मी बन रहा Dry Eyes का कारण, लक्षण दिखते ही अपनाएं बचाव के ये उपाय


ये लोग न करें रक्तदान

इसके अलावा अगर आप पिछले 12 महीनों में असुरक्षित तरीके से कई लोगों के साथ यौन गतिविधि में शामिल हुए हैं तो आपको रक्तदान नहीं करना चाहिए. इसके अलावा एचआईवी (एड्स वायरस) पॉजिटिव पाए गए हों तो भी रक्तदान नहीं करना चाहिए. 
इसके अलावा प्रेग्नेंट या ब्रेस्ट फीड करा रहीं महिलाएं या जिनका हाल ही में गर्भपात हुआ हो उन्हें ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से