रेबीज (Rabies) एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जो दिमाग और नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है और यह बीमारी संक्रमित जानवरों के काटने से या किसी तरह से उनकी लार शरीर में प्रवेश करने के कारण होती है. ऐसे में इस बीमारी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 28 सितंबर को वर्ल्ड रेबीज डे (World Rabies Day ) मनाया जाता है.
बात दें कि इसी दिन रेबीज की पहली वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक लुईस पास्चर का निधन हुआ था. उनके सम्मान में यह दिन वर्ल्ड रेबीज डे रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस बीमारी के क्या दिखते हैं लक्षण और यह किन जानवरों से फैल सकता है…
किन जानवरों से फैलता है रेबीज (Animals That Can Spread Rabies)
बात दें कि रेबीज की बीमारी सबसे ज़्यादा कुत्तों के काटने से फैलती है. इसके अलावा चमगादड़, रकून, नचूहा, गिलहरी, ख़रगोश, स्कंक, बंदर, लोमड़ी और सियार से भी यह बीमारी फैल सकती है. इसलिए इनसे सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
क्या दिखते हैं इसके लक्षण? (Symptoms of Rabies)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रेबीज के लक्षण नजर तब नजर आने शुरू होते हैं, जब इसका वायरस दिमाग तक पहुंच जाता है. चिंता की बात यह है कि इसके लक्षण दो दिन में दिख सकते हैं या फिर इसमें साल भी लग सकता है.
इतना ही नहीं जब लक्षण दिखाई देने लगते हैं तो वे तेजी से बिगड़ने लगते हैं. इसलिए इन लक्षणों को भूलकर भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए.
- बुखार
- सिरदर्द
- थकान
- मांसपेशियों में दर्द
- गले में खराश
- उल्टी
- दस्त
- असामान्य व्यवहार
- आक्रामकता
- भ्रम
- पानी का डर
अगर आपको किसी जानवर के काटने पर इनमें से कोई भी लक्षण नजर आए तो भूलकर भी नज़रंदाज ना करें और तुरंत किसी हेल्थ एक्सपर्ट्स से मिलकर इसकी जांच कराएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.