Yellow Nail Causes: पीले पड़ रहे हाथ-पैर के नाखून इन गंभीर बीमारियों के हैं संकेत, भूलकर भी न करें नजरंदाज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 12, 2023, 07:40 PM IST

पीले पड़ रहे हाथ-पैर के नाखून इन गंभीर बीमारियों के हैं संकेत, न करें नजरंदाज 

Yellow Nail Syndrome Symptoms: अगर आपके नाखून पीले पड़ गए हैं तो ये किसी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं. भूलकर भी इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए..

डीएनए हिंदी: कई बार घर के कामकाज या खाने में पड़े मसालों की वजह से नाखून पीले पड़ जाते हैं, जिसे लोग घरेलू उपायों की मदद से साफ-सुथरा कर फिर से चमका देते हैं. लेकिन, अगर आपके नाखून अंदर से पीले पड़ गए हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि, कई बार पीले नाखून येलो नेल सिंड्रोम जैसी बीमारी के संकेत हो (Yellow Nail Syndrome) सकते हैं. बता दें कि येलो नेल सिंड्रोम (YNS) एक ऐसा शारीरिक विकार है, जिसमें हाथ पैर के नाखूनों का रंग पीला पड़ने लगता है. इतना ही नहीं, सभी नाखून धीरे-धीरे अपनी चमक खोने लगते हैं. हालांकि ये समस्या बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलती है. इसके अलावा ये समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है. लेकिन, अधिकतर मामले 50 साल की उम्र के बाद ही (Yellow Nail Causes) देखने को मिलते हैं. येलो नेल जैसी समस्या कई बीमारियों की ओर संकेत करती है, आइए जानते हैं इसके बारे में..

लिम्फेटिक सिस्टम में समस्या होना

बता दें कि लिम्फेटिक सिस्टम शरीर में संक्रमण को दूर करने में मदद करता है और यह शरीर के बॉडी फ्लूइड को संतुलित रखता है. ऐसे में अगर ये ठीक से काम न करे, तो लिंप नोड्स में सूजन आने लगती है. इस समस्या को आम भाषा में  लिम्फेडेमा कहा जाता है. बता दें कि इससे अन्य समस्याएं जैसे कैंसर भी हो सकता है.

सांस से जुड़ी बीमारी

इसके अलावा जिन लोगों को सांस की बीमारी जैसे क्रोनिक ब्रोंकाइट्स, साइनासाइटिस होती है उन लोगों में येलो नेल सिंड्रोम ज्यादा देखने मिलता है. ऐसे में इसके लक्षणों को पहचान कर तुरंत इसका इलाज शुरू कर देना बहुत ही जरूरी है.

फंगल इंफेक्शन 

कई बार फंगल इंफेक्शन (ओनिकोमाइकोसिस) की वजह से भी नाखून पीले, मोटे और टूटने लगते हैं और कुछ मामलों में नाखूनों पर पीले धब्बे भी देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं शुरुआत में यह सिर्फ इंफेक्शन की जगह पर होते हैं और फिर धीरे-धीरे फैलने लगते हैं.

ये हैं अन्य कारण

  • ऑटोइम्यून डिसॉर्डर की वजह से भी नाखूनों का रंग पीला पड़   सकता है.
  • बायोटिन यानी विटामिन-बी की कमी के कारण नाखूनों का रंग पीला पड़ सकता है.
  • इसके अलावा नेल सिरोसिस, येलो नेल सिंड्रोम और कुछ केस में थायरायड होने पर भी नाखूनों में पीले धब्बे नजर आते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.