Maharashtra में मिले Zika Virus के पॉजिटिव केस, बारिश शुरू होते ही क्यों बढ़ने लगे इसके मामले?

Written By Abhay Sharma | Updated: Jun 27, 2024, 12:58 PM IST

Zika virus

Pune Zika Virus: पुणे में जीका वायरस के 2 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट में आ गया है. जानें क्या है जीका वायरस, इसके लक्षण और बचाव के उपाय क्या हैं...  

भीषण गर्मी के बाद दिल्ली समेत देश के कई अन्य हिस्सों में बारिश से एक तरफ जहां मौसम सुहावना हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे (Pune) में एक डॉक्टर और उनकी बेटी के जीका वायरस (Zika Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पुणे में जीका वायरस के 2 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट में आ गया...
 
बता दें कि जीका मच्छरों से फैलता है और इसलिए जीका से बचने के लिए मच्छरों से बचना बहुत जरूरी है. क्या है जीका वायरस, इसके लक्षण और बचाव के उपाय क्या हैं, आइए जानते हैं...  

क्या है जीका वायरस? 

WHO के मुताबिक जीका वायरस एक मच्छर जनित यानी Mosquito Borne पैथोजन है और ये फ्लेविवायरस परिवार से संबंधित है. बता दें कि यह वायरस मुख्य रूप से एडीज मच्छरों द्वारा फैलता है, जो दिन के समय काटते हैं. बता दें कि यही मच्छर डेंगू, चिकनगुनिया और अर्बन येलो फीवर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बनते हैं.  


यह भी पढ़ें: इन खाने में लबालब भरा है विटामिन डी, ब्रेन से हड्डियों तक बुढ़ापे तक रहेंगी फिट


 

बारिश में क्यों बढ़ जाता है इसका खतरा?
 
बता दें कि बारिश होने के बाद जलजनित और मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि बारिश की वजह से अक्सर आसपास बारिश का पानी जमा होने लगता है. ऐसे में पानी जमा होने पर यह मच्छरों के लिए एक प्रजनन स्थल बन जाता है, जो मलेरिया, डेंगू और जीका वायरस जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने का कारण बनते हैं.  

जीका वायरस के लक्षण क्या हैं? 

WHO के मुताबिक जीका वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोगों में इसके लक्षण नजर नहीं आते हैं. वहीं, जिन लोगों में इसके लक्षण नजर आते हैं उनमें आमतौर पर संक्रमण के 3-14 दिन बाद यह शुरू होते हैं और 2-7 दिनों तक रहते हैं. ऐसे में आपको ये लक्षण नजर आ सकते हैं... 

  • दाने निकलना 
  • बुखार आना 
  • कंजंक्टिवाइटिस की समस्या 
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
  • सिरदर्द की समस्या

क्या है जीका वायरस से बचाव का तरीका?

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक जीका की कोई वैक्सीन या कोई इलाज नहीं है. ऐसे में इससे संक्रमित होने के बाद पर्याप्त आराम करें और लगातार पानी पीते रहना बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं अधिक मात्रा में पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और आराम करने से शरीर को ऊर्जा भी मिलती है. इससे संक्रमित होने पर लक्षणों और इसके इलाज के बारे में जागरूक होना जरूरी है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.