Arvind Kejriwal Road Show: '4 जून को सरकार बनाएंगे' केजरीवाल बोले- तब दिल्ली को बनाएंगे पूर्ण राज्य

Written By कुलदीप पंवार | Updated: May 11, 2024, 11:24 PM IST

Arvind Kejriwal Road Show: अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में थे. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ही अंतरिम जमानत दी है. इसके बाद वे लोकसभा चुनाव को लेकर पहला रोड शो कर रहे हैं. पढ़ें पल-पल की खबर.

Arvind Kejriwal Road Show: दिल्ली शराब नीति मामले में जेल से रिहा होते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी को लोकसभा चुनावों में फतेह दिलाने के लिए एक्टिव हो गए हैं. दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का मतदान होना है. इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जेल से बाहर निकलने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. इसके बाद अब वे अपना रोड शो करने जा रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली में यह केजरीवाल का पहला रोड शो था, जिसमें भारी संख्या में उनके समर्थक जुटे हैं. 

Arvind Kejriwal Road Show: दिल्ली शराब नीति मामले में जेल से रिहा होते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी को लोकसभा चुनावों में फतेह दिलाने के लिए एक्टिव हो गए हैं. दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का मतदान होना है. इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जेल से बाहर निकलने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. इसके बाद अब वे अपना रोड शो करने जा रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली में यह केजरीवाल का पहला रोड शो था, जिसमें भारी संख्या में उनके समर्थक जुटे हैं. 

Live Blog

20:49 PM

'4 जून को दिल्ली में अपना LG बनाएंगे' Arvind Kejriwal ने रोड शो में किया दावा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आते ही उपराज्यपाल पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. उन्होंने कृष्णानगर में रोड शो के दौरान कहा,' 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी. हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे और हम हमारा उपराज्यपाल (LG) बनाएंगे. भगवान ने मुझे 21 दिन दिए हैं. मैं इस तानाशाही के अंत के लिए 24 घंटे काम करूंगा, पूरे देश में यात्रा करूंगा.' 

20:04 PM

महरौली के बाद कृष्णानगर पहुंचा केजरीवाल का काफिला, बोले- BJP हमारे काम रोक रही

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर निकलने के बाद पहला रोड शो महरौली के बाद कृष्णानगर पहुंच गया है. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद हैं. केजरीवाल ने समर्थकों से कहा,'ये (BJP) हमारे काम रोक रही है. यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है. यह तानाशाही है और आम आदमी को इस तानाशाही के खिलाफ लड़ना होगा. मैं इस तानाशाही से लड़ रहा हूं, लेकिन मुझे आपका समर्थन चाहिए.' 

19:23 PM

'मोदी सरकार नहीं बनेगी, INDIA गठबंधन संभालेगी सत्ता' Arvind Kejriwal ने की भविष्यवाणी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने रोड शो के दौरान भाजपा की हार की भविष्यवाणी की है. केजरीवाल ने कहा, 'मुझे जेल से बाहर आए हुए 20 घंटे हो चुके हैं. मैंने बहुत सारे लोगों से फोन पर बात की है. हर कोई कह रहा है कि BJP को बहुमत नहीं मिल रहा है. उनकी सीटें हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में घट रही हैं. वे पंजाब और दिल्ली में पूरी तरह साफ हो रहे हैं. मोदी सरकार 4 जून को नहीं बन रही है, बल्कि INDIA गठबंधन सरकार बनाएगा और आम आदमी पार्टी उसका हिस्सा होगी.

19:17 PM

'गिरफ्तारी के बाद मैं हैरान था' रोडशो में बोले Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महरौली इलाके में रोडशो के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित किया है. समर्थकों की भारी भीड़ से खुश दिख रहे केजरीवाल ने खुद को जेल भेजने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'जब मैं गिरफ्तार किया गया तो मैं हैरान था कि मेरी गलती क्या है? मेरा गुनाह बस इतना है कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए बढ़िया स्कूल और हॉस्पिटल बनाए हैं. जब मैं तिहाड़ गया तो उन्होंने 15 दिन के लिए मेरा इंसुलिन बंद करा दिया.' बता दें कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर रखे हैं. उन्होंने शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के चलते अंतरिम जमानत पर रिहा किया है.

17:45 PM

Arvind Kejriwal के रोडशो में उमड़ी भीड़, AAP नेता बोले- ये जनता का प्यार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहाई मिलने के अगले ही दिन अपना पहला रोडशो कर रहे हैं. शनिवार को दिल्ली के महरौली इलाके में जहाज महल से रोडशो शुरू हुआ है, जिसमें गाड़ी की छत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद हैं. इस रोडशो के दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी (AAP) समर्थक उमड़े हैं, जिन्हें देखकर आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसे जनता का केजरीवाल के लिए प्यार बताया है.

15:28 PM

महरौली में जहाज महल से शुरू होगा रोडशो

लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकलते ही एक्टिव हो गए हैं. उनका पहला रोडशो महरौली में जहाज महल से शुरू हो रहा है, जो भूलभुलैया तक चलेगा. रोडशो में शामिल होने बड़ी संख्या में आप समर्थक पहुंच गए हैं.