Bhagwant Mann Oath Ceremony: भगवंत मान बने पंजाब के 17वें CM, भाषण देने के लिए छीना माइक
Bhagwant Mann
Punjab CM Bhagwant Mann Oath Ceremony Live: आप को पंजाब में 92 सीटें मिली थी. भगत सिंह के गांव में आज शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया है.
डीएनए हिंदीः आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज पंजाब (Punjab) के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. यह समारोह शहीद भगत सिंह नगर जिले में स्थित खटकड़ कलां गांव (Khatkar Kalan) में हो रहा है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खटकड़ कलां गांव देश के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है. आम आदमी पार्टी के से जुड़े लोगों का कहना है कि भगवंत मान बुधवार को अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगे. पंजाब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं. भगवंत मान ने मान ने लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए पुरुषों से उस दिन विशेष रूप से 'बसंती' (पीली) पगड़ी और महिलाओं को पीला 'दुपट्टा' (शॉल) पहन कर आने का भी आग्रह किया.
Live Blog
शपथग्रहण में आए लोगों का आभार - भगवंत मान
शपथग्रहण के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि जो लड़ाई आजादी को लेकर भगत सिंह ने लड़ी थी, वही लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ रही है. शपथग्रहण में आए सभी लोगों का आभार.
पंजाब के दूसरे सबसे युवा सीएम बने मान
भगवंत मान (49) पंजाब के दूसरे सबसे युवा सीएम होंगे. उनसे पहले प्रकाश बादल ने 43 साल की उम्र में सीएम पद की शपथ ली थी.
भगवंत मान बने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री
भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई. भगवंत मान के अलावा किसी और ने आज शपथ नहीं ली है.
मंच पर पहुंचे मान और केजरीवाल
भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समारोह में पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में कार्यक्रम शुरू किया जाएगा
गवर्नर कर रहे इंतजार, न मान पहुंचे न केजरीवाल
पंजाब के राज्यपाल शपथग्रहण के लिए तय समय दोपहर 12.30 पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. हालांकि अभी तक भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल नहीं पहुंच पाए हैं. इससे कार्यक्रम में देरी हो रही है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मौजूद
गोपाल राय और मनीष सिसोदिया समेत पूरी दिल्ली कैबिनेट शपथग्रहण में मौजूद
गुरदास मान ने दी बधाई
आप पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीती है. यह अभी शुरुआत है. आप की विचारधारा खास है. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान आप को समृद्ध पंजाब बनाने की हिम्मत दें: पंजाबी गायक गुरदास मान
शपथग्रहण समारोह पहुंचे राज्यपाल
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित शपथग्रहण में शामिल होने पहुंच गए हैं.
समारोह में लोगों का पहुंचना शुरू
भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. आप का दावा है कि इस समारोह में तीन लाख लोग शामिल होंगे.
भगवंत मान का परिवार भी होगा शामिल
शपथग्रहण समारोह में भगवंत मान का बेटा और बेटी भी शामिल होंगे. दोनों लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका से आ रहे हैं. इसके साथ ही उनकी बहन और मां भी कार्यक्रम में शामिल होंगी.
अखिलेश यादव ने दी बधाई
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके भगवंत मान को बधाई दी है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- पंजाब के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को शपथ समारोह के लिए अनंत बधाई और शुभकामनाएं! आशा है उनके कुशल नेतृत्व में पंजाब में तरक़्क़ी, भाईचारे और नये नज़रिये की फसल ख़ूब लहलहाएगी.
शपथग्रहण से पहले मान का ट्वीट
शपथग्रहण से ठीक पहले भगवंत मान ने ट्वीट किया है- ''सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा. शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं.''
शपथग्रहण के लिए बने तीन मंच
शपथग्रहण कार्यक्रम के लिए तीन मंच बनाए गए हैं. इनमें से मुख्यमंच पर राज्यपाल और भगवंत मान होंगे. इसी मंच पर शपथग्रहण किया जाएगा. वहीं इसके दाहिनी तरफ के मंच पर सभी नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे. इसके बायीं तरफ एक छोटा मंच बना है. इस मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवीवाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ बैठेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भगवंत मान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हेलीपैड और 25 हजार गाड़ियों की पार्किंग का इंतजाम भी किया है. पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
दोपहर 12.30 बजे होगा शपथ ग्रहण
भगवंत मान दोपहर 12.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में पूरे पंजाब से तीन लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है.