Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज, BJP-JDU के सभी विधायकों को पटना बुलाया गया

Written By रईश खान | Updated: Jan 26, 2024, 12:24 AM IST

Bihar Political Drama

Bihar Political Live Updates: बिहार में नीतीश कुमार का तेवर बदल गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार जेडीयू-आरजेडी गठबंधन सरकार को भंग कर सकते हैं. इस खबर का हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

डीएनए हिंदी: बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. आरजेडी और जेडीयू गठबंधन के बीच सबकुछ ठीक होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार को भंग कर सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों को मुताबिक, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपने-अपने खेमों को मजबूत करने में जुट गए हैं. 
 

डीएनए हिंदी: बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. आरजेडी और जेडीयू गठबंधन के बीच सबकुछ ठीक होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार को भंग कर सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों को मुताबिक, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपने-अपने खेमों को मजबूत करने में जुट गए हैं. 
 

Live Blog

20:17 PM

बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है. इसमें बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, भीखू भाई दलसानिया, नागेंद्र, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और सुशील कुमार मोदी मौजूद हैं.

19:29 PM

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू के सभी विधायकों को पटना तलब किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. उधर, सुशील मोदी के साथ कई बड़े नेताओ के दिल्ली रवाना होने की खबर आ रही है.

19:29 PM

RJD नेता ने बताया अफवाह
बिहार में जो सियासी घटनाक्रम चल रहा है उसको लेकर आरजेडी नेता शक्ति यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कयास लगाना चाहते हैं लगाएं. हर चीज की व्याख्या करने दीजिए. मुख्यमंत्री आवास पर ऐसी कोई बैठक नहीं चल रही. सदन चलने वाला है. इसकी रणनीति सबको बनानी पड़ती है. आरजेडी मजबूती के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़ी है.

18:05 PM

राबडी देवी के आवास पर RJD की बैठक
सूत्रों के मुताबिक, बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी अपने खेमे के नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई है. यह बैठक राबड़ी देवी के आवास पर चली रही है. जिसमें शक्ति यादव और भोला यादव भी मौजूद हैं.

17:57 PM

नीतीश कुमार की जेडीयू के नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. सीएम आवास पर उनके साथ जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि बैठक के बाद सीएम बड़ा फैसला ले सकते हैं.