Odisha train accident: रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे 700 जवान, मृतकों के परिवारों को 10 लाख मुआवजे का ऐलान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 03, 2023, 12:26 AM IST

odisha accident

Coromandel Express Train Accident In Odisha: ओडिशा के बालासोर में मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए.

डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express Train Accident) एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 350 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती किया गया है. तलाशी और बचाव अभियान लगातार जारी है. पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हादसे पर ट्वीट दुख जताया है.

डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express Train Accident) एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 350 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती किया गया है. तलाशी और बचाव अभियान लगातार जारी है. पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हादसे पर ट्वीट दुख जताया है.

Live Blog

23:02 PM

तमिलनाडु सरकार भी मदद के लिए आगे आई
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत आयुक्त (SRC) नियंत्रण कक्ष में दुर्घटना की स्थिति और बचाव कार्यों की समीक्षा की. वहीं, ओडिशा में हुए रेल हादसे की घटना के संबंध में उस रेल में सफर कर रहे लोगों को सभी प्रकार की सहायता देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने इंतजाम किए हैं.

23:00 PM

मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख देने का ऐलान
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के बालासोर दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. रेल मंत्री ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.