COVID outbreak Live: दुनिया में सबसे बड़ा कोरोना आउटब्रेक, चीन में एक दिन 3 करोड़ 70 लाख केस

| Updated: Dec 23, 2022, 08:33 PM IST

Corona Virus

Corona Virus Outbreak China LIVE Updates: चीन में कोविड संक्रमण अब भयावह स्थिति में पहुंच गया है. भारत पहले ही अलर्ट मोड में आ गया है.

Corona Virus Outbreak China LIVE Updates: चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले डराने लगे हैं. चीन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक तीन कोविड की लहरें आने वाली हैं. पहली लहर ने ही तबाह कर दिया है. जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड-19 टेस्ट की ट्रेसिंग करने में चीन फेल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अगले कुछ महीनों में 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं. साल 2023 तक चीन में 10 लाख लोगों की जान कोविड ले सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण अपने पीक पर  15 जनवरी तक पहुंचेगा, वहीं दूसरी लहर 21 जनवरी के आसपास शुरू होगी. पढ़ें लेटेस्ट अपडेट.

Corona Virus Outbreak China LIVE Updates: चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले डराने लगे हैं. चीन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक तीन कोविड की लहरें आने वाली हैं. पहली लहर ने ही तबाह कर दिया है. जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड-19 टेस्ट की ट्रेसिंग करने में चीन फेल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अगले कुछ महीनों में 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं. साल 2023 तक चीन में 10 लाख लोगों की जान कोविड ले सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण अपने पीक पर  15 जनवरी तक पहुंचेगा, वहीं दूसरी लहर 21 जनवरी के आसपास शुरू होगी. पढ़ें लेटेस्ट अपडेट.

Live Blog

20:31 PM

चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते हुए मामले पहले ही सभी को डरा रहे थे, लेकिन अब आई रिपोर्ट आपको अंदर तक हिला देगी. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (National Health Commission) के मुताबिक, इस सप्ताह किसी एक दिन चीन में 3.70 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. यह दुनिया में किसी एक दिन में एक देश में मिले कोरोना केस का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले दुनिया में किसी एक दिन में इस साल जनवरी में 40 लाख अधिकतम कोरोना केस सामने आए थे. कमीशन की इंटरनल मीटिंग की मिनट्स में इस आंकड़े को ऑफिशियली सरकार के साथ साझा किया गया है. इतना ही नहीं कमीशन का अनुमान है कि दिसबंर के पहले 20 दिन के दौरान चीन में करीब 24.8 करोड़ लोगों को कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है. यह चीन की कुल आबादी का 18% हिस्सा है. 

14:15 PM

Nasal Vaccine: अब बूस्टर डोज के रूप में आया नया ऑप्‍शन, टीका नहीं, नाक के जरिए की जाएगी स्प्रे

दुनियाभर में बढ़ रहे कोविड केसों के बीच केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन को बूस्टर डोज (Booster Dose) के तौर पर लिया सकता है. फिर चाहे आपने कोई भी वैक्सीन लगवाई हो. आप बूस्टर डोज के तौर पर नेजल वैक्सीन को ले सकते हैं. यह वैक्सीन आज से CoWIN प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.

11:27 AM

चीन के लिए आने वाले 14 दिन और खतरनाक

चीन में आने वाले 14 दिन बेहद खतरनाक साबित होने वाले हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजिंग में अगले 14 दिनों में नए मामले तेजी से बढ़ने वाले हैं. चीन में आम आबादी के मुकाबले अस्पतालों में संक्रमण की दर बहुत तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि चीन में ज्यादातर मेडिकल स्टाफ COVID से संक्रमित हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजिंग में अगले 14 दिनों में COVID-19 के गंभीर मामले बढ़ सकते हैं.