Covid-19: महाराष्ट्र में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दिल्ली में यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग जारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 27, 2022, 07:56 AM IST

भारत में बढ़ने लगे कोरोना के मामले

Corona Virus Outbreak China LIVE Updates: चीन में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए भारत आने वाले सभी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जा रही है.

डीएनए हिंदी: देश के अलग-अलग राज्यों में भी अब कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए. कुल सक्रिय मरीजों की इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 81,36,511 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई, जिससे मृतकों की संख्या 1,48,414 पर स्थिर है. इस दौरान 20 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा 79,87,948 तक पहुंच गया. अधिकारी ने कहा कि रविवार को 19,049 नमूनों की जांच की गई, जिससे कुल जांच किए गए नमूनों की संख्या 8,58,61,429 हो गई. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन भी अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों की ‘रैंडम’ कोविड जांच जारी रही, जिनमें से कुछ यात्री संक्रमित पाए गये हैं. जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर शनिवार को सुबह 10 बजे से रविवार को शाम 7 बजे तक 455 यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की गई, जिनके परिणाम में संक्रमण की दर आधी प्रतिशत पाई गई है.

डीएनए हिंदी: देश के अलग-अलग राज्यों में भी अब कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए. कुल सक्रिय मरीजों की इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 81,36,511 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई, जिससे मृतकों की संख्या 1,48,414 पर स्थिर है. इस दौरान 20 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा 79,87,948 तक पहुंच गया. अधिकारी ने कहा कि रविवार को 19,049 नमूनों की जांच की गई, जिससे कुल जांच किए गए नमूनों की संख्या 8,58,61,429 हो गई. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन भी अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों की ‘रैंडम’ कोविड जांच जारी रही, जिनमें से कुछ यात्री संक्रमित पाए गये हैं. जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर शनिवार को सुबह 10 बजे से रविवार को शाम 7 बजे तक 455 यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की गई, जिनके परिणाम में संक्रमण की दर आधी प्रतिशत पाई गई है.

Live Blog

10:08 AM

कोविड से निपटने के लिए भारत में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज मॉक ड्रिल होगा.

10:08 AM

तमिलनाडु का डिंडिगुल में 9.80 प्रतिशत, मेघालय के री भोई में 9.09 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश के लोहित में 5.88 प्रतिशत, राजस्थान के करौली में 5.71 प्रतिशत और गंगानगर में 5.66 प्रतिशत और उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में 11.11 प्रतिशत, नैनीताल में 5.66 प्रतिशत शामिल है. 

10:07 AM

देश के 684 जिलों में कोविड-19 संबंधी आंकड़ों के अनुसार, भारत के 8 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी से अधिक है. इनमें हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 प्रतिशत और उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में 11.11 प्रतिशत है.

6:53 AM

भारत में कोरोना के आकंड़ों की बात करें तो रविवार को 236 नए मामले सामने आए. इसके साथ देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है.

6:49 AM

भारत सरकार ने कोविड मामलों में ग्लोबल बढ़ोतरी को देखते हुए राज्यों को स्वास्थ्य सुविधाओं पर मॉक ड्रिल करने को कहा है. साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से अस्पतालों में ऑक्सीजन और लाइफ सपोर्ट उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सिलेंडरों की पर्याप्त सूची तैयार रखने का आदेश दिया है.

6:45 AM

चीन में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. शंघाई और झेंजियांग में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. झेंजियांग में रोजाना 10 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. एक्सपर्ट्स ने नए साल पर कोरोना की पीक आने की भी संभावना जताई है.

6:44 AM

चीन सहित विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच सरकार ने शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत के लिए रैंडम कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.