Covid 19 LIVE Updates: कोरोना मॉक ड्रिल खत्म, कोटा में एंबुलेंस के अंदर फंसी मरीज की स्ट्रेचर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 27, 2022, 07:49 PM IST

चीन में फिर फैल रहा है कोरोना

Corona Virus Outbreak China LIVE Updates: वैज्ञानिकों ने दावा किया कि आने वाले तीन महीनों में दुनिया के देशों में कोरोना की लहर बेहद खतरनाक होगी.

डीएनए हिंदी: चीन में कोरोना वायरस  (Coronavirus)से बिगड़ते हालत के बीच दुनियभर के देशों पर इसका खतरा मंडरा रहा है. चीन के साथ-साथ अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच अमेरिका के महामारी वैज्ञानिकों ने दावा किया कि ये तो अभी शुरुआत है, आने वाले तीन महीनों में चीन और बाकी दुनिया के देशों में कोरोना महामारी की लहर बेहद खतरनाक होगी. इसमें लाखों लोगों की जान जा सकती है. वहीं, चीन में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत ने सतर्कता बढ़ा दी है. खासकर विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है.

डीएनए हिंदी: चीन में कोरोना वायरस  (Coronavirus)से बिगड़ते हालत के बीच दुनियभर के देशों पर इसका खतरा मंडरा रहा है. चीन के साथ-साथ अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच अमेरिका के महामारी वैज्ञानिकों ने दावा किया कि ये तो अभी शुरुआत है, आने वाले तीन महीनों में चीन और बाकी दुनिया के देशों में कोरोना महामारी की लहर बेहद खतरनाक होगी. इसमें लाखों लोगों की जान जा सकती है. वहीं, चीन में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत ने सतर्कता बढ़ा दी है. खासकर विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है.

Live Blog

17:58 PM

कोटा मेडिकल कॉलेज में मरीज उतारने के समय हुई घटना

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने की तैयारियों की मॉक ड्रिल ने पोल खोल दी है. कोटा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ एक एंबुलेंस से मरीज ही नीचे नहीं उतार पाया. मरीज की स्ट्रेचर एंबुलेंस में ही अटक गई. काफी कोशिश के बाद भी स्ट्रेचर नहीं निकली. इसके बाद अस्पताल के अंदर से दूसरी स्ट्रेचर मंगाकर मरीज को नीचे उतारा गया.

16:20 PM

अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का ऑयल फिल्टर था खराब

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस की नई लहर से निपटने की तैयारियों की पोल खुल गई. भास्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह की जांच में ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई बंद मिली. जांच करने पर प्लांट को खराब पाया गया. उसका ऑयल फिल्टर खराब था, जिसके कारण प्लांट नहीं चल रहा था. इसे बदलने को कहा गया है.

16:16 PM

ब्रिटेन अब कोरोना को सीजनल फ्लू की तरह ट्रीट करेगा

चीन के बाद अब ब्रिटेन ने भी कोरोना को किसी महामारी के बजाय आम सामान्य संक्रमण की कैटेगरी में शामिल कर लिया है. चीन ने भी कोरोना को कैटेगरी-ए से हटाकर कैटेगरी-बी की बीमारियों में शामिल किया था. ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के मुताबिक, कोरोना अब आम बीमारी हो गया है और इसके साथ ही जीना होगा. इसे सामान्य वायरल या सीजनल फ्लू की तरह ट्रीट किया जाएगा. अथॉरिटी ने कहा है कि जनवरी, 2023 से वह इसके नए मामलों की मॉनिटरिंग करती रहेगी, लेकिन डेली न्यू केस या न्यू डेथ डाटा जारी नहीं किया जाएगा. 

14:10 PM

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 4 यात्री मिले पॉजिटिव
कर्नाटक के बेंगलुरु में केंपेगौड़ा एयरपोर्ट पर चार यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों को नियमों के तहत आइसोलेट कर दिया गया है. वैश्विक स्तर पर कोविड के नए वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से देश के सभी एयरपोर्ट पर जांच शुरू की गई है.

12:36 PM

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि कोविड का BF.7 वैरिएंट कम विषाणु के साथ ट्रांसमिशन होता है, इससे बुजर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहना चाहिए.

12:33 PM

कोरोना महामारी से संबंधित आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसी के मद्देनजर आज देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.

12:31 PM

ओडिशा सरकार कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए अगले साल की राज्य बोर्ड की परीक्षाएं कराने की भी योजना बना रही है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर आज यानी मंगलवार को समीक्षा बैठक कर सकते हैं.

12:31 PM

ओडिशा में करीब 59 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक नहीं ली है और राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए केंद्र से टीकों की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है. टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी पाणिग्रही ने कहा कि ओडिशा में 28 नवंबर के बाद से राज्य प्रायोजित कोई टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया. 

6:57 AM

भारत कोविड-19 मामलों में किसी भी बढ़ोतरी की स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारियों की पड़ताल करने आज मॉक ड्रिल करेगा. देश के सभी राज्यों के अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 196 नए मामले सामने आये, जबकि उपचाराधीन मामले मामूली रूप से बढ़कर 3,428 हो गए.

6:47 AM

अमेरिका के पब्लिक हेल्थ वैज्ञानिक डॉक्टर एरिक फीगल डिंग ने ट्वीट किया, 'पाबंदियां हटने के बाद चीन के सभी अस्पताल पूरी तरह भरे हुए हैं. अगले तीन महीनों में कोरोना संक्रमण दुनिया की 10 फीसदी आबादी और चीन के 60 प्रतिशत से अधिक लोगों अपनी चपेट में ले लेगा. इसमें लाखों लोगों की मरने की संभावना है. यह तो सिर्फ शुरुआत है.'

6:47 AM

जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर शनिवार को सुबह 10 बजे से रविवार को शाम 7 बजे तक 455 यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की गई, जिनके परिणाम में संक्रमण की दर आधी प्रतिशत पाई गई है.