Covid-19 Live: कोरोना से निपटने की तैयारी, देश के सभी अस्पतालों में 27 दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल
अस्पतालों में की जाएगी मॉक ड्रिल
Corona Virus Outbreak China LIVE Updates: चीन में अगले हफ्ते कोरोना की पीक आ सकती है. जबकि भारत इस संकट से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर रहा है.
डीएनए हिंदी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वह कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेजी से वृद्धि होने की किसी भी स्थिति में चिकित्सकीय देखभाल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए मंगलवार को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल (Mock Drill) करें. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को राज्यों को लिखे एक पत्र में कहा कि कई देशों में कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर यह आवश्यक है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्यों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आवश्यक उपाय किए जाए. भूषण ने कहा कि कोविड के मामलों में वृद्धि होने की स्थिति में सभी जिलों में इससे निपटने के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी की जाए.
Live Blog
सेल होस्ट और माइक्रोब जर्नल के अध्ययन में सामने आया कि ओमीक्रॉन का नया वेरिएंट BF.7 बहुत खतरनाक है, यह पुरानी वैक्सीन से मिलने वाली एंटीबॉडी को भी चकमा दे सकता है. यह कोरोना के पहले वेरिएंट से 4.4 गुना अधिक प्रतिरोधक क्षमता वाला है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना की हम निरंतर जांच करवा रहे हैं. जब से कोविड शुरु हुआ है तब से बिहार अर्लट रहा है. हर दिन लगभग 45,000 लोगों की जांच हो रही है और टीकाकरण भी किया जा रहा है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार की सीएम नीतीश कुमार ने महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोविड को लेकर क्या तैयारियां हैं और इससे निपटने के लिए बिहार सरकार क्या-क्या कदम उठाने वाली है, इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई.
देश में शनिवार को कोरोना के 201 नए मामले सामने आए थे. इसी दौरान 183 लोगों ने संक्रमण को मात देने में सफलता पाई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामलों संख्या अब 3,397 है, जो कुल केस का 0.01% है. भारत में रिकवरी रेट 98.8%, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.15% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.14% है. वैक्सीन की अब तक 220.04 करोड़ डोज दी जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखे पत्र में कहा कि मंगलवार, 27 दिसंबर को देश भर में सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘इस अभ्यास का उद्देश्य कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए इन स्वास्थ्य संस्थानों की परिचालन तैयारियां सुनिश्चित करना है.’