DNA: Shilpa Shetty और Raj Kundra पर दर्ज होगी FIR, लगा है ये आरोप | DNA HINDI

आदित्य प्रकाश | Updated:Jun 14, 2024, 12:24 AM IST

Shilpa Shetty Raj Kundra शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा

देश की सियासत चुनाव के नतीजों और शपथग्रहण के बाद एक नए अंदाज में दिखाई दे रही है. पक्ष और विपक्ष के नेतागण एक-दूसरे को लगातार अलग-अलग मुद्दों पर घेरते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस बार कई चीजें ऐतिहासिक भी रही हैं. आंध्र प्रदेश की बात करें सीएम के तौर पर चंद्रबाबू नायडू इससे बड़ा जनादेश कभी नहीं हासिल हुआ था. इस बार राज्य के विधानसभा में 93% ​सदस्य एनडीए के हिस्सा है. राज्य में केवल 11 सीट जीतने वाले जगन मोहन रेड्डी को विपक्ष के नेता का दर्जा भी प्राप्त नहीं हो पाया. वहीं, अरुणाचल की बात करें तो पेमा खांडू फिर से राज्य के सीएम बने हैं, वो यहां 2016 से ही सीएम हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी G-7 समिट में हिस्सा लेने इटली रवाना होंगे. ये न्योता उन्हें इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की ओर से मिला था. यहां पढ़ें देश दुनिया से जुड़े अपटेड्स.

LIVE Blog

आज पीएम नरेंद्र मोदी G-7 समिट में हिस्सा लेने इटली रवाना होंगे. ये न्योता उन्हें इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की ओर से मिला था. यहां पढ़ें देश दुनिया से जुड़े अपटेड्स.