DNA Live: RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ आज CM योगी की होगी मुलाकात, चुनाव नतीजों के बाद दोनों पहली बार मिलेंगे

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 14, 2024, 02:17 PM IST

RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ आज CM योगी की होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के दौरे पर गए हुए हैं. वहीं, वायनाड सीट से प्रियंका गांधी हो सकती हैं कांग्रेस प्रत्याशी. यहां पढ़िए देश-दुनिया से जुड़े पल-पल के अपडेट्स.

देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) G7 समारोह में भाग लेने इटली गए हुए हैं. वर्तमान में इटली इसकी अध्यक्षता कर रहा है. इस समारोह के दौरान इटालियन पीएम मेलोनी भारतीय रंग में रंगी नजर आई. उन्होंने समारोह में मेहमानों का स्वागत नमस्ते करके किया. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड लोकसभा सीट को छोड़कर अमेठी की सीट से बने रहेंगे. साथ ही इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी को प्रत्याशी बनाए जाने की भी खबर है. यहां पढ़िए देश-दुनिया से जुड़े अपडेट्स.

देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) G7 समारोह में भाग लेने इटली गए हुए हैं. वर्तमान में इटली इसकी अध्यक्षता कर रहा है. इस समारोह के दौरान इटालियन पीएम मेलोनी भारतीय रंग में रंगी नजर आई. उन्होंने समारोह में मेहमानों का स्वागत नमस्ते करके किया. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड लोकसभा सीट को छोड़कर अमेठी की सीट से बने रहेंगे. साथ ही इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी को प्रत्याशी बनाए जाने की भी खबर है. यहां पढ़िए देश-दुनिया से जुड़े अपडेट्स.

Live Blog

14:17 PM

RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ आज CM योगी की होगी मुलाकात
यूपी के UP के CM योगी आदित्यनाथ RSS के प्रमुख मोहन भागवत से आज मुलाकात करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद दोनों पहली बार गोरखपुर में मिलेंगे. दोनों के बीच होने वाली इस मीटिंग को बेहद अहम माना जा रहा है. 

10:51 AM

लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में NDA में रार
महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता छगन भुजबल ने कहा कि 'NCP को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 4 सीटे दी गई थीं, इनमें से 2 वापस ले ली गईं, बाकी की दो सीटों में से एक पर हमें जीत मिली. ऐसे कोई ये कैसे कह सकता है कि हमने 48 सीटों पर चुनाव लड़ा, हमें तो केवल दो सीटें ही मिली थी.'

10:46 AM

ओडिशा के CM ने स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
ओडिशा के CM मोहन चरण माझी, ओडिशा के डिप्टी CM कनक वर्धन सिंह देव और प्रभाती परिदा की ओर से स्वतंत्रता सेनानी बक्सी जगबंधु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

10:45 AM

संजय राउत ने BJP पर साधा निशाना
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि 'लोकतंत्र में जनता ही इश्वर है करीब 30 सीटें ऐसी है जहां पर बीजेपी की हार हुई, लेकिन वहां डराकर बहुमत हासिल किया गया.'

10:36 AM

राजनाथ सिंह विशाखापट्टनम के लिए हुए रवाना
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए हैं. वहां वो नौसेना के पूर्वी बेड़े की तैयारी की समीक्षा करेंगे.