DNA Live: JDU ने INDIA Bloc पर साधा निशाना, कहा- लोकसभा स्पीकर पद पर NDA का है पहला अधिकार

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 16, 2024, 03:16 PM IST

JDU Leader KC Tyagi

आतंकी घटनाओं के बाद कश्मीर (Kashmir) की सुरक्षा स्थिति को लेकर अमित शाह समीक्षा बैठक करेंगे. महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव को लेकर मुंबई में महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बारिश की वजह से भारत और कनाडा का मैच रद्द. यहां पढ़िए देश दुनिया से जुड़े पल-पल के अपडेट्स.

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले दिनों कई आतंकी हमले हो चुके हैं. इन हमलों के लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तरफ से आज राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा मीटिंग में NSA अजीत डोभाल, प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, आर्मी चीफ मनोज पांडे भी उपस्थित रहेंगे. जम्मू-कश्मीर के चार अलग-एलग इलाकों को आतंकी हमले में निशाना बनाया गया है. वहीं, अमेरिका में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात करें तो बारिश की वजह से भारत और कनाडा का मैच रद्द हो गया. फ्लोरिडा के इस स्टेडियम में अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं हो सका है. महाराष्ट्र में होन वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वहां की राजनीति अपने उरूज पर है, इसी क्रम में महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की गई कि महाविकास अघाड़ी के सभी घटक दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार और उद्धव ठाकरे उपस्थित थे. यहां पढ़िए देश दुनिया से जुड़े अपडेट्स.

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले दिनों कई आतंकी हमले हो चुके हैं. इन हमलों के लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तरफ से आज राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा मीटिंग में NSA अजीत डोभाल, प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, आर्मी चीफ मनोज पांडे भी उपस्थित रहेंगे. जम्मू-कश्मीर के चार अलग-एलग इलाकों को आतंकी हमले में निशाना बनाया गया है. वहीं, अमेरिका में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात करें तो बारिश की वजह से भारत और कनाडा का मैच रद्द हो गया. फ्लोरिडा के इस स्टेडियम में अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं हो सका है. महाराष्ट्र में होन वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वहां की राजनीति अपने उरूज पर है, इसी क्रम में महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की गई कि महाविकास अघाड़ी के सभी घटक दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार और उद्धव ठाकरे उपस्थित थे. यहां पढ़िए देश दुनिया से जुड़े अपडेट्स.

Live Blog

15:12 PM

जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी- कसभा स्पीकर पद पर पहला अधिकार सत्तारूढ़ पार्टी का होता है
लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, और इस परिणाम में किसी एक पार्टी की तो नहीं लेकिन गठबंधन के तौर पर एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए की तीसरी बार सरकार भी बन चुकी है. सियासी गलियारों में इन दिनों चर्चा का विषय से है कि लोकसभा का स्पीकर कौन बनेगा, अभी तक बीजेपी और एनडीए की तरफ से किसी भी नाम की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि दावा किया जा रहा एनडीए की प्रमुख घटक पार्टी टीडीपी की तरफ से लोकसभा स्पीकर का पद मांगा गया है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक की तरफ से भी इस पद को लेकर मांग की गई है.  इसको लेकर जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'लोकसभा स्पीकर का पद संसद के भीतर सबसे गरिमापूर्ण पद माना जाता है, इसपर पहला अधिकार अधिकार सत्तारूढ़ पार्टी का होता है, इसपर बीजेपी और एनडीए का पहला अधिकार है. इंडिया ब्लॉक की मांगे आपत्तिजनक हैं.'