DNA Updates:वायनाड से राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर, जानें कब होगा चुनाव
वायनाड सीट से राहुल गांधी ने दिया इस्तीफा
DNA Live Updates: देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अब INDIA और NDA के सहयोगी दलों में इधर से उधर कूदने की होड़ शुरू हो गई है. रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच कई जगह बारिश मुसीबत बन रही है. पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के लाइव अपडेट्स-
DNA Live Updates: लोकसभा चुनावों से पहले बने गठबंधन परिणाम सामने आते ही ध्वस्त होते दिखाई देने लगे हैं. कई जगह आपस में पाला बदलने की होड़ की खबरें आ रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सियासी सरगर्मी इस समय महाराष्ट्र में बढ़ी हुई है. एकतरफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेताओं के पाला बदलकर वापस उनके खेमे में लौटने की कोशिश का दावा कर रही है. दूसरी तरफ, अब NCP में दो फाड़ कर भाजपा का साथ पकड़ने वाले अजित पवार के खेमे के नेताओं के भी शरद पवार के पास वापस लौटने की चर्चा शुरू हो गई है. ऐसे में वहां फिर से सियासी सरगर्मी तेज होती दिख रही है. देश-दुनिया की दिनभर की खबरों के लिए पढ़ते रहिए लाइव अपडेट्स-
Live Blog
वायनाड से राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर
राहुल गांधी ने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया है और इस्तीफा मंजूर भी हो गया है. अब चुनाव आयोग 6 महीने के अंदर सीट पर उपचुनाव कराएगी. कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि यहां से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी.
हरियाणा कांग्रेस को झटका, किरण चौधरी बीजेपी में शामिल होंगी
हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. विधायक किरण चौधरी ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि अपमान सहने की एक सीमा होती है.
'मां गंगा ने गोद लिया'
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया और तब से मैं यहीं का हो गया हूं. चुनाव में मिला जनादेश इतिहास में दर्ज हो गया है. काशी के स्नेह से तीसरी बार पीएम बना हूं.
PM Modi Varanasi Visit:पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. किसानों के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी करेंगे.
बिहार के अररिया में बड़ा हादसा
बिहार के अररिया में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है. अब तक हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
दिल्ली में मणिपुर हिंसा को लेकर बैठक
गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मणिपुर हिंसा को लेकर बैठक हुई है. इस हाई प्रोफाइल मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गृहमंत्री ने शांति बहाल करने की कोशिशों पर चर्चा की है.
फडणवीस ने की थी डिप्टी सीएम पद छोड़ने की घोषणा, दिल्ली में पार्टी मनाने की कर रही कोशिश
लोकसभा चुनावों के दौरान महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन के खराब प्रदर्शन के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा देने की तैयारी में है. फडणवीस ने चुनाव परिणाम के तत्काल बाद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए यह घोषणा की थी. BJP सूत्रों के मुताबिक, आज (मंगलवार 18 जून) दिल्ली में महाराष्ट्र बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा पर भी बात होगी. पार्टी फडणवीस को यह घोषणा वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन फडणवीस अपने फैसले पर टिके हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, फडणवीस का कहना है कि वे आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा बेहतर नतीजे लाना चाहते हैं और इसके लिए सारी जिम्मेदारियां छोड़कर जुटना चाहते हैं.
असम में लगातार बारिश से 8 जिलों के 309 गांव पानी में डूबे
असम में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ से 8 जिलों बक्सा, बारपेटा, दरांग, धेमाजी, गोलपारा, करीमगंज, नागांव और नलबाड़ी में करीब 1,05,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 95,300 लोग अकेले करीमगंज जिले में ही बाढ़ के कारण विस्थापित हो गए हैं. राज्य के 309 गांव पानी में डूब गए हैं, जबकि 1,005.7 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल खराब हो गई है.
'अजित पवार के 19 MLA लौट रहे वापस हमारे साथ' शरद पवार के बड़े भतीजे के दावे से मची सनसनी
भारतीय राजनीति के चाणक्य कहलाने वाले शरद पवार को पिछले साल महाराष्ट्र में उनके ही भतीजे अजित पवार ने सियासी पटखनी देकर सनसनी मचा दी थी. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में दो फाड़ कर अजित पवार BJP से हाथ मिलाकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन गए, लेकिन लोकसभा चुनाव परिणामों ने सबकुछ बदल दिया है. शरद पवार के बड़े भतीजे और NCP (शरद पवार) के नेता रोहित पवार ने दावा किया है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के 18-19 विधायक वापस शरद पवार के साथ आने के लिए तैयार हैं. उन्होंने मीडिया से कहा,'बहुत सारे NCP विधायक हैं, जिन्होंने जुलाई 2023 में पार्टी टूटने के बाद भी उसके संस्थापक शरद पवार व अन्य सीनियर नेताओं के लिए कभी कोई गलत शब्द नहीं कहा, लेकिन इन सभी को अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए फंड जुटाने के दबाव में विधायक के तौर पर अजित पवार की तरफ से मानसून सत्र के दौरान सदन में शामिल होना होगा.' रोहित पवार ने कहा,'ये सब नेता राज्य विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वे हमारे साथ वापस लौट आएंगे.'
अवैध प्रवासियों को लेकर जा रहे दो जहाज इटली के तट पर डूबे, 11 के शव मिले, 64 अभी लापता
अवैध प्रवासियों को लेकर जा रहे दो जहाज इटली के करीब समुद्र में डूब गए हैं. इन दोनों जहाजों में सवार 11 लोगों को सुरक्षा टीमों ने रेस्क्यू कर लिया, लेकिन 64 लोग अब भी लापता हैं और 11 लोगों के शव बरामद हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के हवाले से एपी ने कहा कि इटली के दक्षिणी तट पर सोमवार को डूबे जहाज के 64 लोग लापता हैं, जबकि 11 को बचाया गया है. उधर, जर्मन सहायता समूह ‘रेस्कशिप’ ने भी एक अन्य हादसे के बारे में जानकारी दी है. रेस्कशिप ने सोमवार को 'एक्स' पर लिखा कि एक जहाज दुर्घटना में बचावकर्मियों को इटली के छोटे लैम्पेडुसा द्वीप के पास 10 प्रवासियों के शव मिले हैं.