DNA Updates: Noida के लॉजिक्स मॉल में लगी आग, शीशे तोड़कर निकाले गए लोग
DNA Live Updates: उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित सत्संग में भगदड़ में 132 से ज्यादा मौत पर अब सियासी गहमागहमी शुरू हो गई है. विपक्षी दल इसे लेकर सत्ताधारी भाजपा को घेर रहे हैं. उधर, NEET Paper Leak में लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी का दौर जारी है. इस बीच देश-दुनिया में क्या हो रहा है, ये जानने के लिए
DNA Live Updates: उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 132 से ज्यादा मौत की घटना से हर तरफ दुख का माहौल है. लेकिन अब ये हादसा भी सियासी संग्राम का रूप लेता जा रहा है. विपक्षी दल इसे लेकर सत्ताधारी भाजपा को घेर रहे हैं, जबकि भाजपा नेता विपक्षी दलों पर आरोप लगा रहे हैं. आज (शुक्रवार 5 जुलाई) को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी हाथरस पहुंच रहे हैं, जहां वे पीड़ितों से मिलेंगे. इसके बाद इस घटना पर राजनीतिक हंगामा और ज्यादा बढ़ेगा. उधर, NEET Paper Leak में जांच टीम लगातार आरोपियों पर शिकंजा कसती जा रही है. आज इस पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी. इस दौरान बाकी देश-दुनिया तक आज क्या हलचल चल रही है, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए Live Updates-
Live Blog
Noida के Logix Mall में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण
उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे नोएडा में एक मॉल में भीषण आग लग गई है. थाना सेक्टर-24 इलाके में मौजूद Logix Mall के अंदर कपड़े के एक शोरूम में आग लगी है. आग लगने से पूरे मॉल में भगदड़ मच गई, जिससे कई लोगों को चोट आई है. फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉल के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. माना जा रहा है कि शोरूम की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
Excise Police Case में Arvind Kejriwal ने मांगी जमानत, हाई कोर्ट ने दिया CBI को नोटिस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जमानत मांगी है. दिल्ली ह ाई कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर CBI को नोटिस दिया है. हाई कोर्ट ने इस मामले में CBI को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को तय की गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को फरवरी में इसी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हिरासत में ले रखा था. 26 जून को ED के मामले में जमानत मिलने के तत्काल बाद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था. तब से केजरीवाल न्यायिक हिरासत में ही हैं.
अमृतपाल सिंह और इंजीनियर रशीद पुलिस हिरासत में पहुंचेंगे संसद भवन, आज लेंगे शपथ
खालिस्तानी अलगाववादी व कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह और कश्मीरी नेता शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद आज सांसद के तौर पर शपथ लेंगे. दोनों ने जेल में बंद रहत हुए ही लोकसभा चुनाव जीता था. उनके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज होने के कारण उन्हें अन्य सांसदों के साथ लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण करने की इजाजत नहीं मिली थी. अब अदालत के निर्देश पर दोनों को शपथ ग्रहण करने के लिए पैरोल पर रिहाई मिली है. पंजाब की खड़ूर साहिब सीट से जीता अमृतपाल इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है, जबकि जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर जीते 56 वर्षीय रशीद को तिहाड़ जेल में बंद रखा गया है. रशीद पर टैरर फंडिंग का आरोप है, जबकि अमृतपाल सिंह पर पंजाब में खालिस्तानी अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप है. दोनों को पुलिस कस्टडी में संसद लाया जाएगा, जहां शपथ ग्रहण के बाद उन्हें वापस जेल भेजा जाएगा. इस दौरान उन्हें मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है.
अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे Rahul Gandhi, Hathras Stampede के पीड़ित परिवार से मिले
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पिलखना गांव में पहुंच गए हैं, जहां वे हाथरस हादसे के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. कथित सत्संग के दौरान मची भगदड़ के कारण हाथरस में 132 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पीड़ितों से मुलाकात को बड़ी बात माना जा रहा है.
NEET Paper Leak: बिहार पुलिस आज सुप्रीम कोर्ट में देगी रिपोर्ट, अब तक मिले सबूत दिखाएगी
NEET पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में आज सुप्रीम कोर्ट को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इसके लिए बिहार पुलिस (Bihar Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOU) के अपर महानिदेशक (ADG) दिल्ली पहुंच गए हैं. जांच रिपोर्ट में नीट पेपर लीक मामले में EOU के स्तर से अब तक की गई जांच का पूरा ब्योरा दिया गया है. EOU ने अपनी रिपार्ट में पेपर लीक की पुष्टि करते हुए इस गंदे खेल की चरणवार जानकारी दी गई है. NEET Exam Paper लीक से संबंधित तमाम साक्ष्य भी रिपोर्ट में EOU ने दिए हैं. रिपार्ट में अब तक बरामद रकम, लिखे गए चेक, एटीएम ,पासबुक, बैंक लेनदेन के कागजात जैसे दस्तावेज संलग्न हैं.
Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, हादसे के पीड़ितों से मिलेंगे
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह दिल्ली से उत्तर प्रदेश के हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं, जहां तीन दिन पहले भगदड़ के कारण 132 लोगों की मौत हुई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस में हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी लगातार सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. लोकसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल ने सरकार को जमकर निशाने पर रखा था. ऐसे में उनके हाथरस पहुंचने को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है.