DNA Updates:'2014 के पहले घोटालों का कालखंड था', लोकसभा में PM पीएम का विपक्ष पर हमला | DNA HINDI

कुलदीप पंवार | Updated:Jul 02, 2024, 07:43 PM IST

लोकसभा में बोलते पीएम मोदी

DNA Live Updates: लोकसभा चुनावों के बाद पहला संसदीय सत्र ही सरकार और विपक्ष के बीच कुश्ती का अखाड़ा बनकर रह गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सत्ता-विपक्ष के बीच तकरार मंगलवार को भी जारी है. अभिभाषण पर संसद के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है, जिसमें सभी विपक्षी सांसद सरकार पर हमलावर दिखे हैं तो सत्ता पक्ष की तरफ से उन्हें तीखे अंदाज में जवाब दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आज लोकसभा और कल (बुधवार 3 जुलाई) राज्य सभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने की संभावना है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में विपक्ष के सभी तंज का करारा जवाब दे सकते हैं. इस बीच संसद भवन से लेकर बाकी देश-दुनिया तक क्या हलचल चल रही है, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए Live Updates-

LIVE Blog

DNA Live Updates: 18वीं लोकसभा के पहले संसदीय सत्र का 7वां दिन चल रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार नहीं थम रही है. सोमवार को राहुल गांधी के लोकसभा में कसे गए तंज का असर मंगलवार को भी दिखा है. इस बीच देश-दुनिया में क्या हो रहा है, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए लाइव अपडेट्स.