DNA Live Updates: NEET पर हंगामे के बाद संसद स्थगित, सरकार बोली- चर्चा को तैयार | DNA HINDI

कुलदीप पंवार | Updated:Jun 28, 2024, 01:18 PM IST

DNA Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही 18वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र औपचारिक रूप से शुरू हो गया है. लोकसभा स्पीकर के चुनाव के समय शुरू हुई सरकार और विपक्ष के बीच की नोंकझोंक राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच में भी जारी रही है. इससे माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिन राजनीतिक रूप से बेहद हंगामेदार रहने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की निगाहें अब पूर्ण बजट पेश करने पर टिकी हैं, जिससे सरकार के कामों को गति दी जा सके. इससे पहले विपक्षी दलों ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की हुई है. देश-दुनिया की ऐसी ही हलचल के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिए लाइव अपडेट्स.

LIVE Blog

DNA Live Updates: देश में राजनीतिक सरगर्मी के बीच 18वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र शुरू हो चुका है. स्पीकर चुनाव से ही पक्ष-विपक्षी की नोंकझोंक भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में देश-दुनिया में क्या हलचल है, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए लाइव अपडेट्स.