पेमा खांडू तीसरी बार बनेंगे अरुणाचल के CM, BJP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
Pema Khandu
DNA Live Updates: ओडिशा और आंध्र प्रदेश में आज राज्य सरकारों के शपथ ग्रहण के साथ ही पिछले तीन महीने से चल रहा सियासी घमासान शांत हो जाएगा. देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिए पल-पल के लाइव अपडेट्स.
DNA Live Updates: आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बुधवार को राज्य सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह होंगे. ओडिशा में भाजपा पहली बार सरकार बना रही है और उसने आदिवासी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर झारखंड-छत्तीसगढ़ तक संदेश देने की कोशिश की है. उधर, आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू दोबारा सत्ता में लौट रहे हैं. इनके शपथ ग्रहण के साथ ही तीन महीने से देश में चल रहा सियासी घमासान शांत हो जाएगा. देश-दुनिया की हलचल जानने के लिए पढ़ते रहिए ये लाइव अपडेट्स.
Live Blog
पेमा खांडू को फिर मिली अरुणाचल की कमान
अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू एक बार फिर राज्य की कमान संभालेंगे. राज्य की राजधानी ईटानगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में खांडू विधायक दल का नेता चुन लिया गया. वह तीसरी बार अरुणाचल के मुख्यमंत्री बनेंगे. पेमा खांडू कल यानी 13 जून को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, 'सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता चुने जाने पर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं. अत्यंत विनम्रता के साथ मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप विकासोन्मुख शासन के कार्यकाल के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं.'
24 साल बाद ओडिशा को मिला नया CM
चार बार के विधायक और आदिवासी नेता मोहन चरण माझी ने ओडिशा के भाजपा के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं केवी सिंहदेव और प्रभाती परिदा को डिप्टी सीएम बनाया गया. उनके साथ सुरेश पुजारी, रबिनारायण नाइक, नित्यानंद गोंड और कृष्ण चंद्र पात्रा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. माझी की शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. 24 साल बाद ऐसा हुआ है कि जब ओडिशा को नया मुख्यमंत्री मिला है. इससे पहले साल 2000 से नवीन पटनायक राज्य के सीएम थे.
'मोदी को नहीं सुनती जम्मू-कश्मीर में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीख' बोले Rahul Gandhi
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा,'नरेंद्र मोदी बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त हैं. इसलिए उन्हें जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मारे गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं. रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं. देश जवाब मांग रहा है- आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते?'
अयोध्या में बनेगा NSG का सुरक्षा हब, आतंकी खतरों से सुरक्षा के लिए हुआ फैसला
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनने के बाद से रोजाना लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में अयोध्या पर आतंकी हमले का खतरा हो सकता है. इसी कारण केंद्र सरकार ने भगवान राम की नगरी में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का सुरक्षा हब बनाने का फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले पर राज्य सरकार ने भी अयोध्या की सुरक्षा को देखते हुए सहमति जता दी है. राज्य सरकार इसके लिए अयोध्या में जमीन देगी. फिलहाल NSG के ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती प्रक्रिया पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श चल रहा है. इस विमर्श में NSG कमांडोज की संख्या, स्थानीय प्रबंधन और अन्य जरूरी चीजों की तैयारी पर चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, NSG को अयोध्या में आतंकवाद विरोधी और अपहरण रोधी अभियानों का विशिष्ट दायित्व सौंपा जाएगा, जो NSG कमांडो पहले से ही बखूबी कर रहे हैं.
24 जून को शुरू होगा नई लोकसभा का पहला सेशन, 3 जुलाई तक चलेगा
हाल ही में खत्म हुए चुनावों के बाद गठित 18वीं लोकसभा का पहला सेशन 24 जून को शुरू होगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में कहा,'18वीं लोकसभा का सेशन 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण आयोजित होगा, जबकि लोकसभा स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. लोकसभा सेशन की शुरुआत राष्ट्रपति के संबोधन से होगी और उसके बाद देश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. राज्यसभा का सेशन 27 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक ही चलेगा.
एक जिले से दूसरे जिले में टीचरों के ट्रांसफर का आदेश जारी
उत्तर प्रदेश में परिषदीय शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर की राह साफ हो गई है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी देने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बेसिक शिक्षा सचिव ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को अंतर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है. प्रदेश में हजारों शिक्षकों को इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में भेजा जाएगा.
विदिशा की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 8 किलोमीटर दूर से दिख रहा काला धुआं
मध्य प्रदेश के विदिशा में बुधवार सुबह आग लगने की बड़ी घटना हुई है. विदिशा के पीतल मिल चौराहा के करीब औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयानक है कि उसके काले धुएं ने पूरी बिल्डिंग को अपनी आड़ में छिपा लिया है. यह काला धुआं घटनास्थल से 8-10 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा है. आग के और ज्यादा भड़कने के आसार हैं, जिसके चलते विदिशा के साथ ही बासौदा, सांची और भोपाल से भी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुला ली गई हैं. साथ ही SDRF और होम गार्ड के जवानों के साथ ही प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं. आग को बुझाने की कोशिश चल रही है. आग की चपेट में आकर किसी के घायल होने या मरने की खबर अब तक नहीं मिली है.
Bihar में मोबाइल ऐप से ही हर जानकारी देंगे शिक्षक
बिहार में सरकारी स्कूल के सिस्टम को हाइटेक बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए हर स्कूल को टैबलेट या कंप्यूटर उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपनी हाजिरी मोबाइल ऐप से ही दर्ज कराएंगे. साथ ही इसी ऐप के जरिये बच्चों से जुड़ी हुई जानकारी भी विभाग को भेजेंगे.
सड़क किनारे सो रहे थे, ट्रक पलटने से मौत आ गई
उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक बड़ा हादसा हो गया. मल्लावां कस्बे के कोतवाली इलाके में चुंगी नंबर-2 के पास सड़क किनारे बनीं झोपड़ी पर बालू से भरा हुआ ट्रक अचानक पलट गया. हादसे के समय झोपड़ी के अंदर एक ही परिवार के 8 लोग सो रहे थे. सभी की ट्रक के नीचे दबने के कारण सोते समय ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रक हटवाकर सभी लोगों के शव निकाले हैं.