DNA New Gen Women Achievers Awards 2024: किस कैटगरी में किसे मिला अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
DNA Women Achievers Awards 2024
DNA Women Achievers Awards 2024: डीएनए की ओर से आयोजित DNA Women Achievers Awards 2024 में तमाम क्षेत्रों की महिलाओंं को सम्मानित किया जा रहा है.
डीएनए आज Women Achievers Awards 2024 का आयोजन कर रहा है. अपने इस खास कार्यक्रम के जरिए डीएनए तमाम क्षेत्रों की शक्तिशाली और सफल महिलाओं को सम्मानित करेगा. इस मौके पर ई-कॉमर्स, हेल्थ, फैशन, ऑटो और फाइनेंस समेत कई सेक्टर्स की महिलाओं के संघर्ष और उनके जज्बे को डीएनए सलाम करेगा. इस कार्यक्रम में रकुल प्रीत सिंह, बांसुरी स्वराज, आतिशी, डॉ. महेश शर्मा और चिराग पासवान मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं. कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी हम आपको इस लाइव ब्लॉग के जरिए उपलब्ध कराएंगे. हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए.
Live Blog
रीति सहाय को Dynamic Sports Influencer कैटगरी में Editor's Choice अवॉर्ड दिया गया.
जोया अग्रवाल को Editor's Choice Trailblazer Award से सम्मानित किया गया.
रैली ड्राइवर गरिमा अवतार को National Rally Champion का अवॉर्ड मिला.
Nish Hair की फाउंडर पारुल गुलाटी को Trailblazer of fashion category का अवॉर्ड मिला.
Ekaya Banaras की फाउंडर पलक शाह को Gamechanger of retail industry कैटगरी में सम्मानित किया गया.
Yatra.com की को-फाउंडर सबीना चोपड़ा को Outstanding contribution to the hospitality sector का पुरस्कार मिला.
इंडियन एयरफोर्स की अधिकारी शलीजा धामी को Outstanding contribution in Defence का अवॉर्ड मिला.
मशहूर क्रिकेटर शेफाली वर्मा को Impactful contribution in sports कैटगरी का अवॉर्ड दिया गया.
Rhythm की फाउंडर और CEO हरिणी शिवकुमार को Pivotal change in e-commerce कैटगरी में मिला पुरस्कार.
DNA Women Achievers Awards 2024 में गेस्ट ऑफ ऑनर बांसुरी स्वराज ने जमकर दिए सवालों के जवाब.
Zivame की सीईओ और को-फाउंडर रिचा कर को इंस्पायरिंग लीडरशिप इन FMCG कैटगरी में मिला अवॉर्ड.
Oxyzo की सीईओ और को फाउंडर रुचि कालका को ब्रेकथ्रू इन फाइनैंस कैटगरी का अवॉर्ड दिया गया.
LEAD की को-फाउंडर स्मिता देवरा को चेंजमेकर इन एजुकेशन का अवॉर्ड दिया गया.
डॉक्टर तान्या नरेंद्र (डॉ. क्युट्रेस) को मिला ब्रेकथ्रू इन हेल्थकेयर अवार्ड.
रकुल प्रीत सिंह को पॉवर हाउस परफॉर्मर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला.
Zomato की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा को मिला बिजनेस लीडर ऑफ द इयर का अवॉर्ड.
डॉ. तान्या नरेंद्र उर्फ डॉ. क्यूटरस को मिला Breakthrough in Healthcare का अवॉर्ड.
रकुल प्रीत सिंह को मिला पावरहाउस परफॉर्मस ऑफ द इयर का अवॉर्ड
DNA Women Achievers Awards 2024 में सविता बाथम ने कहा, "महिलाएं कमाती हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है. महिला एक शक्ति पुंज है लेकिन कई बार उसे अपने ही बारे में पता नहीं होता. जब उसे पता नहीं होता तो वह कुछ भी कर गुजरती है."
इन अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट की गई हस्तियों के नाम पर विचार करने का काम अश्विनी अय्यर तिवारी, कनिका वोहरा और सुप्रिया पटनायक जैसी दिग्गजों ने किया. DNA Women Achievers Awards 2024 के जूरी पैनल में ये तीनों शामिल रहीं.
इस कार्यक्रम में दो विषयों पर पैनल डिस्कसन भी होगा.
1. Is India Ready to Support Women
इसमें कनिका वोहरा, रिया मजूमदार सिंघल और देव्यानी कपूर चर्चा करेंगी.
2. Is Social Media a Boon or Bane for Women in India
इसमें अंकिता सिंघल, दिव्या भसीन और डॉ. नीलम मिश्रा हिस्सा लेंगी.
यहां देखें DNA Women Achievers Awards 2024
DNA Women Achievers Awards 2024 के मुख्य अतिथि हैं- रकुल प्रीत सिंह, चिराग पासवान, डॉ. महेश शर्मा, बांसुरी स्वराज और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी.