UP By Election Result 2022: मैनपुरी में डिंपल यादव 15107 वोट से आगे, BJP पिछड़ी, जानिए रामपुर और खतौली का हाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 08, 2022, 10:25 AM IST

यूपी उपचुनाव 2022: मैनपुरी, रामपुर और खतौली में दिलचस्प हुआ सियासी मुकाबला.

यूपी उप-चुनाव 2022 की सियासी जंग बेहद दिलचस्प है. मैनपुरी, खतौली और रामपुर में सियासी मुकाबला बेहद दिलचस्प है. तीनों सीटों पर बीजेपी-सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.

UP By Election Result 2022 Live Updates: यूपी उप-चुनाव 2022 की सियासी जंग बेहद दिलचस्प है. मैनपुरी, खतौली और रामपुर में सियासी मुकाबला बेहद दिलचस्प है. तीनों सीटों पर बीजेपी-सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.

UP By Election Result 2022 Live Updates: यूपी उप-चुनाव 2022 की सियासी जंग बेहद दिलचस्प है. मैनपुरी, खतौली और रामपुर में सियासी मुकाबला बेहद दिलचस्प है. तीनों सीटों पर बीजेपी-सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.

Live Blog

10:12 AM

खतौली में आरएलडी (RLD) आगे

खतौली में वोटों की गिनती जारी है. यहां दो राउंड की गिनती के बाद आरएलडी के मदन भैया 4030 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी की राजकुमारी सैनी पीछे चल रही है जिन्हें पोस्टल बैलट की गिनती में बढ़त मिली थी. लेकिन बाद में पहले और दूसरे राउंड की गिनती के बाद मदन भैया उनसे आगे हो गए हैं.

9:21 AM

Rampur khatauli assembly by election: रामपुर और खतौली में क्या है हाल?

रामपुर में अभी तक बीजेपी को 1148 और सपा 1277 वोट मिले हैं. रामपुर की मतगणना के पहले राउंड में 129 वोट से SP के आसिम राजा आगे चल रहे हैं.  वहीं खतौली में पहला राउंड (बैलेट पेपर) का आरएलडी के मदन भैया 1384 वोट से आगे चल रहे हैं. 

8:45 AM

मैनपुरी में सुरक्षा के इंतजाम बेहद सख्त हैं

9:19 AM

मैनपुरी उपचुनाव 2022: गढ़ बचाने में कामयाब हो रही हैं डिंपल

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के पहले राउंड में जसवंत नगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव 1783 वोट से आगे चल रही हैं. जसवंत नगर विधानसभा से डिम्पल यादव को 3879 वोट मिले जबकि रघुराज शाक्य को 2096 वोट मिले हैं. 

8:44 AM

रामपुर में आकाश सक्सेना को बढ़त

रामपुर में आजम खान के करीबी असीम रजा सपा से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने आकाश सक्सेना को उतारा है. आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं. विधानसभा चुनावों में सपा को शिकस्त देने के बाद बीजेपी के सामने मैनपुरी और आजम खान के गढ़ रामपुर को जीतने का बड़ा मौका है, जिसे पार्टी गंवाना नहीं चाहेगी. जून में सांसद आजम खान के इस्तीफे के बाद रामपुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए. बीजेपी ने दोनों सीटों पर जबदस्त जीत दर्ज की थी.
 

8:44 AM

खतौली में क्या होगा खेल?

खतौली के विधायक विक्रम सैनी को हेट स्पीच के मामले में 2 वर्ष की सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. यही वजह है कि खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी ने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को उतारा है, वहीं सपा-आरएलडी गठबंधन ने मदन भैया को इस चुनाव में उतारा है. बीजेपी के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई है.

8:43 AM

यूपी की सबसे हॉटसीट बनी मैनपुरी

उत्तर प्रदेश की सबसे हॉटसीट मैनपुरी लोकसभा सीट बन गई है. समाजवादी पार्टी के पुराने गढ़ में सेंध लगाने को भारतीय जनता पार्टी बेताब है. यह बीजेपी और सपा के बीच अस्तित्व की लड़ाई बन गई है. सबकी नजरें खतौली और रामपुर के विधानसभा उपचुनाव पर हैं.
 

8:43 AM

मैनपुरी से डिंपल यादव आगे

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से मिले शुरुआती रुझानों के मुताबिक समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव आगे चल रही हैं. वहीं रामपुर में शुरुआती दौर में BJP के आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं.