Farmers Protest LIVE Updates: कल किसानों से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री, चंडीगढ़ में होगी मीटिंग
farmers protest
Delhi Chalo March Live Updates: मोडिफाइड ट्रैक्टर-ट्रॉली, राशन से भरी गाड़ियां और मशीनों को लेकर किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहा है.
Farmers protest 2.0: एमएसपी पर गारंटी कानून, स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू, लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई जैसे मुद्दों लेकर किसान एक बार फिर सड़क पर उतर गया है. मोडिफाइड ट्रैक्टर-ट्रॉली, राशन से भरी गाड़ियां और मशीनों को लेकर किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. दो साल पहले भी किसानों का ऐसा ही बड़ा आंदोलन हुआ था, जो 378 दिन तक चला था. 12 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने मंगलवार को दिल्ली कूच का ऐलान किया था.
Live Blog
'दिल्ली जाने का इनका कोई और मकसद'
किसानों के विरोध पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बात करना चाहती है लेकिन ये लोग बात नहीं करना चाहते. सरकार ने दो बार बातचीत की और आगे भी करना चाहते हैं. लेकिन किसान दिल्ली जाने पर अड़े हैं. दिल्ली क्यों जाना चाहते हैं? ऐसा लगता है कि इनका मकसद कुछ और है.
किसान आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत का पहला रिएक्शन आया है. बेंगलुरु में उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्ष को भी कटघरे में खड़ा किया. टिकैत ने कहा, 'जब देश का विपक्ष कमजोर होता है तो देश में तानाशाहों का जन्म होता है। सब राजनीतिक पार्टीयां एक हैं. सत्ता वाले भी और विपक्ष वाले भी। ये अपनी सरकार बचाएं... जब देश का राजा ही ये कह रहा है कि हम 400 सीट जीतेंगे तो फिर देश में चुनाव की जरूरत कहां रह गई? आप इसी चुनाव का नवीकरण कर लीजिए. आप क्यों देश को पागल बना रहे हैं.'
पंजाब और हरियाणा से दिल्ली की ओर आते किसानों की वजह से बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है. जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद की सड़कों पर लंबा-लंबा जाम लग गया है. नोएडा-कालिंदी कुज रूट पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिल रहा है.
किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का बयाना आया है. उन्होंने कहा, 'हमारा किसानों के साथ सकारात्मक चर्चा का प्रयास जारी रहेगा. हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं.
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर बनाई कंक्रीट की दीवार
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए नए सिरे से बेरिकेडिंग की गई है. बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. गाड़ियों की आवाजाही के लिए दोनों ओर से सड़क को सीमेंट के बेरिकेड कर उसे सीमेंट से चुनवा दिया गया है. इतनी ही जगह छोड़ी गई है, जिसमें महज एक आदमी ही उसके आरपार जा सकता है.
बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कर रहे थे किसान, दागी गई आंसू गैस
पंजाब-हरियाणा को बांटने वाले शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा फिर से बढ़ गया है. किसानों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की है, जिसके बाद उनके ऊपर फिर से पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें तितर-बितर किया गया है. मंगलवार को भी यहां पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए ड्रोन के जरिये आंसू गैस के गोले दागे थे और लाठीचार्ज किया था.
पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने की कोशिश की जा रही है. सीमा से एक किलोमीटर दूर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स की 60 और पुलिस की 50 टीमें तैनात की गई हैं.
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीमेंट की बैरिकेडिंग, लोहे की तारें और भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. समाजार एजेंसी ANI के वीडियो जारी किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि किसानों को रोकने के लिए किस तरह के बंदोबस्त किए गए हैं.
दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने 12 मार्च तक राजधानी में बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाने, रैलियों, ट्रैक्टर प्रवेश और हथियार या ज्वलनशील वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.