Farmers Protest: किसानों ने अगले 2 दिन के लिए दिल्ली कूच पर लगाई रोक, हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद
Farmers Protest Bharat Bandh Live Updates.
Farmers Protest LIVE Updates:केंद्र सरकार इस आंदोलन को सुलझाने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वह शंभू बॉर्डर से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
Farmers Protest LIVE Updates: फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर खरीद को लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों ने आज से ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू कर दिया है. लेकिन बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के चलते वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए शंभू बॉर्डर पर 700 से ज्यादा जवानों को तैनात कर रखा है. भारी मशीनों की आवाजही पर रोक लगा रखी है. इस बीच प्रदर्शकारी किसानों ने बुधवार को बैरिकेड्स को हटाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें तितर-बितर कर दिया.
Live Blog
किसान आदोंलन के चलते हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी फिर बढ़ा दी है. अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 23 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने गन्ना खरीद की कीमत में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. गन्ना के 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा जाएगा.
SKM नेता सरवन सिंह पंढेर ने ऐलान किया है कि अगले दो दिन किसान दिल्ली कूच नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारी मांगे मान नहीं रही हैं. लेकिन हम भी पीछे हटने वाले नहीं है. खनौरी समेत सभी घटनाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत
पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित खनौरी बॉर्डर पर बुधवार किसानों और पुलिस के टकराव हो गया. इस दौरान बठिंडा के बल्लो गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवा किसान शुभकरण सिंह की कथित गोली लगने से मौत हो गई. शुभकरण मात्र दो या तीन एकड़ जमीन का मालिक था और तीन-चार दिन पहले किसान आंदोलन में शामिल हुआ था. इस घटना के बाद पूरे गांव में शौक की लहर है.
गुरनाम सिंह चढूनी का किसानों को अलर्ट
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने अपने सभी साथियों से अलर्ट रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि सभी किसान एक दूसरे से संपर्क बनाए रखें. आगे का प्लान क्या होगा इसके बारे में जल्द सूचित किया जाएगा.
शंभू बॉर्डर पर किसान रुक-रुककर हरियाणा की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज ड्रोन से आंसू गैस को गोले दाग रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं, एमएसपी पर कानून की मांग कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के लोग भारत रत्न का विज्ञापन कर रहे थे. कम से कम अब डॉ. एमएस स्वामीनाथन और चौधरी चरण को भारत रत्न देने के बाद सिंह, उन्हें (केंद्र को) किसानों की समस्याओं को खत्म करने के लिए निर्णय लेने की जरूरत है.'
केंद्र सरकार ने किसान संगठनों से पांचवें दौर की बातचीत की पेशकश की है. इसमें एमएसपी पर बात बनने की संभावना है. इससे पहले चार दौर की बैठक बेनतीजा रही थीं. किसानों ने सरकार का प्रस्ताव ठुकराते हुए 21 फरवरी से दिल्ली चलो मार्च का ऐलान किया था.