Haryana CM Oath: नायब सैनी ने नई कैबिनेट के साथ ली सीएम पद की शपथ, विज ने दिए नाराजगी के संकेत
नायब सिंह सैनी और मनोहर लाल खट्टर (File Photo)
Haryana Live Updates: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायकों ने नए सीएम के नाम पर फैसला कर लिया है. नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए CM होंगे.
हरियाणा की राजनीति में आज सुबह से ही हलचल मची हुई. मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. चर्चाएं है कि आज ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट सकता है. ऐसी स्थिति में JJP के कुछ विधायक बगावत भी कर सकते हैं. चंडीगढ़ में बीजेपी विधायकों की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी नए मुख्यमंत्री बनेंगे.
Live Blog
विज के तेवर दे रहे क्या संकेत
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मंगलवार को हुए घटनाक्रम को लेकर बेहद नाराज दिखे हैं. विज ने नायब सैनी को नया मुख्यमंत्री घोषित किए जाने के बाद कैबिनेट के नाम तय कराने के लिए बुलाई गई बैठक भी बीच में ही छोड़ दी थी. इसके बाद देर शाम उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) प्रोफाइल को अपडेट किया, जिसमें उन्होंने खुद को हरियाणा का पूर्व गृह मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री लिखा है. इसके कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विज अपने से बेहद जूनियर नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से नाराज हैं. उन्हें पार्टी नेताओं ने उप मुख्यमंत्री पद देने का आश्वासन दिया था, लेकिन शाम को बैठक में यह फैसला अचानक बदल दिया गया. उनके नाराज होकर बैठक छोड़ने के बाद वरिष्ठ नेता होने के बावजूद उन्हें कैबिनेट की पहली लिस्ट में शामिल नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि इस अनदेखी से विज बेहद नाराज हैं और एक-दो दिन में कोई फैसला ले सकते हैं.
नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने खेला है बड़ा दांव
कंवर पाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा और रणजीत सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ उनकी नई कैबिनेट के भी कई चेहरों ने शपथ ली है. कैबिनेट के इन चेहरों में भी भाजपा की तरफ से जातीय समीकरण साधे गए हैं. पूर्व मंत्री कंवर पाल गुर्जर को फिर से कैबिनेट मंत्री बनाकर गुर्जरों को खुश किया गया है, जबकि जाट चेहरे के तौर पर रणजीत सिंह को मंत्री बनाया गया है. साथ ही सरकार के ब्राह्मण चेहरे के तौर पर मूलचंद शर्मा को मौका दिया गया है.
नायब सैनी के शपथ ग्रहण में दिखे JJP के विधायक
नायब सैनी के शपथ ग्रहण में भाजपा से गठबंधन तोड़ चुकी जननायक जनता पार्टी (JJP) के भी विधायक नजर आए हैं. इससे JJP में टूट-फूट की चर्चा को और ज्यादा बल मिला है. शपथ ग्रहण में जेजेपी के विधायक ईश्वर सिंह, जोगीराम सिहाग और देवेंद्र बबली दिखाई दिए हैं.
नायब सैनी को राज्यपाल ने दिलाई पद की शपथ
भाजपा की तरफ से हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बनाए गए नायब सैनी ने पद की शपथ ले ली है. चंडीगढ़ राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सैनी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी मंच पर नजर आए हैं.
कांग्रेस ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी नैतिक तौर पर अपनी हार स्वीकार चुकी है. लोग समझ चुके हैं कि यह गठबंधन हरियाणा हित का नहीं बल्कि जनहित का था. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 36 बिरादरी कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. हमारी मांग है कि राष्ट्रपति शासन के अंदर चुनाव होने चाहिए.
JJP की दिल्ली में आपात बैठक खत्म
हरियाणा में अचानक गरमाए राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में गठबंधन सहयोगी JJP ने आपात बैठक बुलाई थी. दिल्ली में बुलाई गई यह आपात बैठक खत्म हो गई है. पार्टी नेतृत्व ने कहा है कि बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा की गई है. आगे की रणनीति की घोषणा बुधवार को की जाएगी.
भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक भी पहुंचे हैं बैठक में
भाजपा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी की कैबिनेट में किन-किन नेताओं को मंत्री पद मिलेगा और किन मौजूदा मंत्रियों को हटाया जाएगा, इस पर मंथन शुरू हो गया है. इसके लिए हरियाणा निवास में बैठक चल रही है, जिसमें नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ ही आज इस्तीफा देने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद हैं. इनके अलावा बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ के साथ ही हरियाणा भाजपा प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम विपल्ब देव, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला समेत मौजूद कई मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. बैठक में मंगलवार शाम को होने वाले नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह पर भी मंथन किया जा रहा है.
नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वह शाम 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
करनाल से बीजेपी के सांसद संजय भाटिया ने कहा, "यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह अपनी कैबिनेट चुनें. वह पार्टी से चर्चा के आधार पर इसका फैसला करेंगे. हम हरियाणा की सभी 10 लोकसभी सीटें जीतेंगे."
नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री.
सूत्रों के मुताबिक, नायब सिंह सैनी हो सकते हैं हरियाणा के नए CM.
BJP के विधायक दल की मीटिंग से नाराज होकर लौटे अनिल विज. उनको बनाने गए संजय भाटिया लौट आए लेकिन अनिल विज नहीं लौटे.
JJP की मीटिंग में दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला, अमरजीत ढांढा और राम चरण काला मौजूद हैं. अनूप धानक अभी रास्ते में हैं. MLA ईश्वर सिंह ने कहा है कि तबीयत खराब होने की वजह से नहीं आ पाएंगे.
JJP विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा, "मुझे किसी घटनाक्रम की कोई जानकारी नहीं है. मुझे कुछ काम था इसलिए दिल्ली मीटिंग में नहीं गया. अगर पार्टी अचानक मीटिंग बुलाएगी तो शायद नहीं जा पाऊंगा. सरकार समर्थन मांगेगी तो दूंगा."
दिल्ली में जेजेपी की बैठक दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला, अनूप धानक के अलावा कुछ और विधायक आ रहे हैं. वहीं, JJP के कुछ विधायक चंडीगढ़ गए हैं. चंडीगढ़ में मौजूद विधायकों में देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह, रामनिवास और रामकुमार गौतम के नाम शामिल हैं. चर्चाएं है कि जेजेपी के 10 विधायक दो गुटों में बंट सकते हैं.
मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "हरियाणा में जो हो रहा है, वह हरियाणा की जनभावना के दबाव में हो रहा है लेकिन एक बात तय है कि हरियाणा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. हरियाणा की जनता नाराज है, निराश है. एक बार सब चीजें साफ हो जाएं, तब हम विस्तार से बात करेंगे."
चंडीगढ़ में बीजेपी की बैठक जारी है. इसमें मनोहर लाल खट्टर की कैबिनेट में रहे कई मंत्री और बीजेपी के पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ मौजूद हैं.