Rajya Sabha Elections 2024 Updates: यूपी में BJP के काम आई राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग, SP-Congress के विधायकों के दम पर जीती 8वीं सीट

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Feb 28, 2024, 12:42 AM IST

राज्यसभा चुनाव 2024

UP Rajya Sabha Election Voting: आज उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. मुख्य लड़ाई बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है लेकिन क्रॉस वोटिंग ने खेल रोमांचक बना दिया.

इस साल के राज्यसभा कुल 56 सीटों के लिए चुनाव होने थे. इनमें से 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव निर्विरोध हो गया है. अब उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की कुल 15 सीटों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ है. इन तीनों ही राज्यों में निर्वाचन के लिए खाली सीटों से ज्यादा उम्मीदवारों के मैदान में उतर जाने से लड़ाई रोचक हो गई है.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की (Rajya Sabha Election) जबकि बीएसपी के अकेले विधायक ने भी बीजेपी को वोट दिया है. राजा भैया जैसे अतिरिक्त विधायकों का मतदान महत्वपूर्ण था और उन्होंने भी बीजेपी को वोट दिया है.

हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी इकलौती सीट जीतने के लिए जूझ रही है. बीजेपी को उम्मीद है कि कर्नाटक की चार सीटों पर क्रॉस वोटिंग के सहारे वह चारों सीट जीत लेगी. राज्यसभा सीटों की संख्या और चुनावी गंभीरता को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों की लामबंदी भी की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

इस साल के राज्यसभा कुल 56 सीटों के लिए चुनाव होने थे. इनमें से 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव निर्विरोध हो गया है. अब उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की कुल 15 सीटों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ है. इन तीनों ही राज्यों में निर्वाचन के लिए खाली सीटों से ज्यादा उम्मीदवारों के मैदान में उतर जाने से लड़ाई रोचक हो गई है.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की (Rajya Sabha Election) जबकि बीएसपी के अकेले विधायक ने भी बीजेपी को वोट दिया है. राजा भैया जैसे अतिरिक्त विधायकों का मतदान महत्वपूर्ण था और उन्होंने भी बीजेपी को वोट दिया है.

हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी इकलौती सीट जीतने के लिए जूझ रही है. बीजेपी को उम्मीद है कि कर्नाटक की चार सीटों पर क्रॉस वोटिंग के सहारे वह चारों सीट जीत लेगी. राज्यसभा सीटों की संख्या और चुनावी गंभीरता को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों की लामबंदी भी की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Live Blog

21:39 PM

उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा के ये उम्मीदवार जीते

सपा के लिए भले ही आलोक रंजन उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की तीसरी सीट पर हार गए, लेकिन सपा की जया बच्चन और रामजी लाल सुमन को जीत हासिल हुई है. भाजपा के लिए सुधांशु त्रिवेदी, संगीता बलवंत, अमरपाल, यशवीर, नवीन जैन, आरपीएन सिंह, साधना और संजय सेठ को जीत हासिल हुई है.

21:24 PM

सुधांशु त्रिवेदी समेत यूपी में भाजपा 8 कैंडीडेट जीते, सपा को मिली 2 सीट

उत्तर प्रदेश में वही हुआ, जो राज्यसभा चुनाव के मतदान में सपा-कांग्रेस के विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद तय माना जा रहा था. भाजपा ने राज्य में 10 सीटों पर हुए चुनाव में 8 सीट अपने नाम कर ली हैं. सुधांशु त्रिवेदी समेत भाजपा के 8 सांसद बन गए हैं, जबकि सपा के तीसरे उम्मीदवार को हार मिली है. सपा को राज्य में 2 राज्यसभा सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है.

18:29 PM

कर्नाटक में 4 सीटों पर आया नतीजा
कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए मतदान में कांग्रेस नेता अजय माकन सहित पार्टी के तीन उम्मीदवार और बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिली है. 

18:27 PM

सपा के विरोध के बाद थोड़ी दे के लिए रोकनी पड़ी वोटिंग 
समाजवादी पार्टी ने 3 मतों की वैधता पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद कुछ देर के लिए वोटिंग रोकनी पड़ी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग का दावा किया जा रहा है.

17:47 PM

UP में मतदान पूरा 
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है और मतगणना शुरू हो गई. भाजपा के आठवें प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. एसपी के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है जबकि राजा भैया और बीएसपी विधायक ने भी बीजेपी को वोट दिया है. 

14:36 PM

सपा के बागियों ने क्या किया?

  • राकेश पांडेय (NDA को वोट दिया)
  • राकेश प्रताप सिंह (NDA को वोट दिया) 
  • अभय सिंह (NDA को वोट दिया) 
  • विनोद चतुर्वेदी (NDA को वोट दिया) 
  • मनोज पांडेय (NDA को वोट दिया) 
  • महाराजी देवी (गैर हाजिर)
  • पूजा पाल (NDA को वोट दिया) 
  • आशुतोष मौर्य (NDA को वोट दिया)

14:36 PM

सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा, "हमारे उम्मीदवार जीत गए हैं और उन्हें 102 वोट मिले हैं. अगर कोई पार्टी छोड़ना चाहता है तो कोई बात नहीं है."

14:15 PM

कर्नाटक के निर्दलीय विधायक जनार्दन रेड्डी ने कहा है, "मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज के आधार पर वोट डाला है. मेरे मन में मोदी जी के लिए बहुत सम्मान है."

13:44 PM

वोट डालने के बाद बोलीं SP विधायक पल्लवी पटेल, "मैंने PDA को वोट दिया है."

13:38 PM

क्रॉस वोटिंग के सवाल पर हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हमारे पास कुल 40 विधायक हैं. अगर विधायक बिके नहीं होंगे तो कांग्रेस की जीत होगी. हमें पूरे 40 के 40 वोट मिलेंगे."

13:36 PM

रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 8 से 10 कांग्रेस विधायकों ने की है क्रॉस वोटिंग. कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी का जीतना मुश्किल.

13:36 PM

अपने विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर बोले अखिलेश यादव, "हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ है और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. अब सब कुछ साफ है, यही तीसरी सीट की जीत है."

12:31 PM

कर्नाटक के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के विधायक एस टी सोमशेखर ने क्रॉस वोटिंग की है. बीजेपी के चीफ व्हिप डी जी पाटिल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है, "हम देख रहे हैं कि क्या एक्शन लिया जा सकता है."

12:18 PM

अभी तक वोट डालने नहीं पहुंची हैं सपा की विधायक पल्लवी पटेल.

12:18 PM

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा में भी क्रॉस वोटिंग. सुभासपा के एक विधायक ने सपा को वोट किया.

11:45 AM

हर एक में साहस नहीं होता है सरकार के खिलाफ खड़ा होने के लिए. चंडीगढ़ में भी किया, यूपी में बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में सब कुछ किया है, उनमें साहस नहीं होगा सरकार के खिलाफ खड़ा होने के लिए. मैं किसी की अंतरात्मा के बारे में नहीं जानता हूं. किसी को धमकाया किसी को लालच दिया, किसी को पैकेज दिया. लोकसभा चुनाव जो होने जा रहा है वो जनता देख रही है, युवाओं को लाठी पड़ रही है. पेपर लीक हो रहा है जो सरकार ने करवाया. इसका असर नहीं होगा, समाजवादी पार्टी और मजबूत होगी.

अखिलेश यादव

11:40 AM

कर्नाटक के राज्यसभा चुनाव के बारे में सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "बीजेपी ने भी चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन क्या 5वें उम्मीदवार के लिए उनके पास 45 वोट हैं? बिना जरूरी संख्या के वे चुनाव कैसे जीतेंगे? जब उन्होंने कुपेंद्र रेड्डी को टिकट दिया तब भी उन्हें अपनी संख्या के बारे में पता था और उन्होंने हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की. यही वजह है कि उनके खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है. मुझे भरोसा है कि हमारे तीनों उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे."

11:40 AM

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई.

11:22 AM

हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव के लिए शिमला में डाला वोट.

11:12 AM

सपा के 7 विधायक यूपी के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात कर रहे हैं. अगर ये विधायक क्रॉस वोटिंग करते हैं तो सपा के तीसरे उम्मीदवार का जीतना होगा मुश्किल.

10:47 AM

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने बस से पहुंचे कांग्रेस के विधायक.

10:29 AM

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए कुल 68 में से 64 लोग वोट डाल चुके हैं.

9:59 AM

राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच सपा को बड़ा झटका. रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा से विधायक मनोज कुमार पांडे ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा.

9:29 AM

यूपी राज्यसभा चुनाव में में सपा के 10, कांग्रेस और बसपा के 1-1 विधायक के क्रॉस वोट की संभावना.

9:28 AM

राज्यसभा चुनाव में वोट डालने विधानसभा पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव.

8:55 AM

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों को जीत मिलेगी. बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. वह जीतने के लिए कुछ भी करेगी. हमारे कुछ नेता जिन्हें निजी लाभ चाहिए वे भी बीजेपी के साथ जा सकते हैं.

7:59 AM

राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने ली विधायकों की मीटिंग.

7:07 AM

समाजवादी पार्टी के कुछ विधायक अखिलेश यादव की ओर से आयोजित डिनर में नहीं पहुंचे. सपा को सताने लगा है क्रॉसवोटिंग का डर.

6:35 AM

कौन डालेगा वोट?
राज्यसभा का चुनाव आम चुनाव की तरह नहीं होता है. इसमें राज्यों की विधानसभाओं के चुने हुए विधायक ही वोट डालते हैं. ऐसे में जिस पार्टी के पास जितने ज्यादा विधायक होते हैं उसी के हिसाब से वह राज्यसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारती है. ज्यादातर सीटों पर चुनाव निर्विरोध ही हो जाता है. सीटों की संख्या से ज्यादा उम्मीदवार उतार दिए जाने पर फंस जाता है मामला. यही इस बार यूपी, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हो रहा है.

6:34 AM

कर्नाटक की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन तो बीजेपी ने दो उम्मीदवार उतारे हैं.

6:33 AM

हिमाचल प्रदेश में एक ही सीट पर चुनाव होना है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं और कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की सीट मुश्किल में दिख रही है.

6:32 AM

यूपी की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने कुल 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी के 8वें उम्मीदवार संजय सेठ के चुनाव में उतरने से रोमांचक हो गया है मुकाबला.