Himachal Pradesh Live: इस्तीफे से सुखविंदर सिंह सुक्खू का इनकार, BJP पर उठाए सवाल

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Feb 28, 2024, 05:00 PM IST

Congress नेता Sukhvinder Singh Sukhu.

हिमाचल में रा्ज्यसभा चुनावों के नतीजों के बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है. आज सियासी घमासान होने के आसार हैं. पढ़ें-पल की खबर, डीएनए हिंदी पर.

Himachal Pradesh Live Updates: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की खबरों से इनकार कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर सकती है. राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही उस राज्य में क्रॉस वोटिंग की वजह से सियासी रार बढ़ गई थी.

राज्य विधानसभा में आज (बुधवार) को बजट पेश होने वाला था लेकिन BJP की ओर से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) सरकार अपने विधायकों (MLA) का भरोसा खो चुकी है.

हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और बीजेपी के विधायक दल ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि सरकार अपना बहुमत खो चुकी है. आइए जानते हैं हिमाचल प्रदेश में क्या हो रहा है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.

Himachal Pradesh Live Updates: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की खबरों से इनकार कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर सकती है. राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही उस राज्य में क्रॉस वोटिंग की वजह से सियासी रार बढ़ गई थी.

राज्य विधानसभा में आज (बुधवार) को बजट पेश होने वाला था लेकिन BJP की ओर से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) सरकार अपने विधायकों (MLA) का भरोसा खो चुकी है.

हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और बीजेपी के विधायक दल ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि सरकार अपना बहुमत खो चुकी है. आइए जानते हैं हिमाचल प्रदेश में क्या हो रहा है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.

Live Blog

16:59 PM

बागी विधायक पहुंचे पंचकूला 
हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट गहराता दिख रहा है. बागी 6 कांग्रेस विधायक वापस पंचकूला चले गए हैं. सूत्रों का कहना है कि स्पीकर कार्रवाई कर सकते हैं.

 

14:15 PM

'BJP के संपर्क में हैं कांग्रेस के कई विधायक'
Congress के 6 बागी विधायकों के बारे में बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा, 'उन्होंने हमारे प्रत्याशी को वोट दिया था. इसलिए वो हमारे साथ हैं. उनके अलावा और भी कई लोग हमारे संपर्क में हैं.'

13:57 PM

हिमाचल संकट पर जयराम रमेश ने क्या कहा?
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के संकट पर जयराम रमेश ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश में सरकार बचाना है क्योंकि वहां की जनता ने बीजेपी को नकारकर स्पष्ट बहुमत हमारी पार्टी को दिया था. 

जयराम रमेश ने कहा, 'राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची गई. हमारे तीन बड़े नेता शिमला में हैं, हमें कड़े फैसले लेने होंगे. हम कठोर फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पर्यवेक्षक सभी विधायकों से बातचीत करेंगे. उसके बाद आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे. जो जनादेश हमें मिला है, उसे पूरा करेंगे. कांग्रेस पार्टी और संगठन सर्वोपरि है.'

13:52 PM

'मैं घबराने वाला शख्स नहीं, BJP  फैला रही अफवाह'
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'मैं घबराने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बजट के लिए जो वोटिंग होगी उसमें हमारी जीत होगी. इस्तीफे की अफवाह भाजपा फैला रही है. वे सोच रहे होंगे कि इससे कांग्रेस में भगदड़ मच जाएगी लेकिन कांग्रेस पार्टी एकजुट है, जो छोटी-मोटी शिकायतें हैं वह भी दूर हो जाएंगी.'

12:41 PM

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पद से दिया इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से सुखविंद सिंह सुक्खू ने इस्तीफा दे दिया है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर गई है.

12:06 PM

धरने पर बैठे बीजेपी के 15 विधायक
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अपने पर्यवेक्षकों को भेज रही है. क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 विधायक विधानसभा पहुंचे हैं. बीजेपी के निलंबित 15 विधायक धरने पर बैठ गए हैं.

12:02 PM

हिमाचल संकट पर क्या बोले संजय राउत?
हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा है, 'बीजेपी और क्या कर सकती है? बीजेपी पैसे, ताकत और एजेंसियों के जरिए ही ऐसा कर सकती है. वे सरकारें गिरा सकते हैं और विधायक खरीद सकते हैं. यह हिमाचल और उत्तर प्रदेश दोनों में हुआ.'

उन्होंने MVA के सीट बंटवारे पर कहा, 'सीटों को आज अंतिम रूप दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के बाद, महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है. इसमें 48 लोकसभा सीटें हैं. हम वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रकाश अंबेडकर का सम्मान करते हैं और हम उन्हें वह सब कुछ देने के लिए तैयार हैं जो वे चाहते हैं.'

12:01 PM

हिमाचल संकट पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने एक निर्देश जारी किया है कि मुझे वहां रहना चाहिए. मुझे नहीं पता कि बीजेपी इतनी जल्दी में क्यों है. कोई भी सरकार के पास एक मजबूत विपक्ष होना चाहिए. यह ठीक नहीं है, इस प्रकार की खरीद-फरोख्त, किसी दिन इसका उल्टा असर हो सकता है. मुझे विश्वास है कि हमारे सभी विधायक पार्टी के प्रति वफादार होंगे.'

11:32 AM

'पार्टी संभल नहीं रही, ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'जिनसे अपने परिवार, विधायक, पार्टी न संभले वे दूसरों पर ठिकरा फोड़ रहे हैं. जिनके अपने जिले में दो विधायक छोड़ कर चले गए, उसमें भाजपा क्या कर सकती है? इनके विधायक खुल कर अपनी सरकार के खिलाफ कई बार बोलते थे, क्या वह भी भाजपा करवा रही थी?'

11:29 AM

हिमाचल प्रदेश में 14 बीजेपी विधायक निलंबित 
हिमाचल प्रदेश के स्पीकर ने बीजेपी के 14 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड होने वाले विधायकों में जयराम ठाकुर का नाम भी शामिल है.

10:58 AM

राज्यसभा चुनाव के अगले ही दिन विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश की सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

10:47 AM

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है, "एक साल में सरकार की जो चलने की प्रणाली रही है, उस पर कुछ नहीं बोला लेकिन आज जिन लोगों ने पार्टी को इस स्थान पर पहुंचाया है उनके प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारी है और हिमाचल की जनता के प्रति है. मेरे लिए पद और मंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन पिछले एक साल के अंदर जिस तरह के घटनाक्रम हुए हैं, विधायकों की अनदेखी हुई है उनको दबाया गया है उसका ये परिणाम है. जो मिसमैनेजेमेट हुआ है वह हमारे सामने है. इन विषयों को लगातार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने उठाया गया लेकिन जिस तरह से इन मुद्दों को लेना चाहिए था नहीं लिया गया और आज इसी के कारण हम इस स्थिति पर खड़े हैं. अभी हम एक कठिन स्थिति में खड़े हैं. मैं पार्टी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं. प्रदेश के युवा साथी जिन्होंने इस सरकार को बनाने में चुनाव में महत्वपूर्ण योगदान दिया पर उनकी आशाओं को महत्व नहीं दिया गया लेकिन क्या हमने युवाओं से किए गए वादों को पूरा किया. क्योंकि हम चुनी हुई सरकार हैं और अपनी वादों को पूरा सकें."

10:47 AM

हिमाचल प्रदेश के हालात पर बोले विक्रमादित्य सिंह, "हिमाचल प्रदेश में पिछले दो-तीन दिन में जो कुछ हुआ है वह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है. यह चिंताजनक है क्योंकि राज्य के 70 लाख लोगों ने कांग्रेस पार्टी को बहुमत देकर एक सरकार को चुना थ लेकिन इस तरह की चीजें बेहद गंभीर चिंता का विषय हैं."

10:32 AM

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने पहुंचे हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया.

8:59 AM

क्रॉस वोटिंग वाले विधायकों पर एक्शन लेगी कांग्रेस, जयराम ठाकुर को सता रहा डर
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, 'राज्यपाल से मुलाकात कर हमने अपनी बात रखी है. हमें आशंका है कि वे भाजपा के विधायकों को विधानसभा में सस्पेंड कर सकते हैं. कल कांग्रेस के जिन विधायकों ने भाजपा को वोट दिया उन्हें नोटिस जारी हुआ है और उन्हें भी विधानसभा में सस्पेंड करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं.'

8:54 AM

क्या कह रहे हैं BJP नेता
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात के बाद बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार का कहना है कि हमने विधानसभा के अंदर स्पीकर के व्यवहार को लेकर राज्यपाल से बात की है. जब भी कटौती प्रस्ताव लाया जाता है तो उस पर बहस होती है और कटौती प्रस्ताव आता है. 

विपिन सिंह परमार ने कहा, 'विपक्ष का अधिकार है. उसी के आधार पर मत विभाजन होता है. जिस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाया गया, जब हम स्पीकर के पास इस बारे में बताने गए तो हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया. उसी को लेकर हम आज हम यहां आए हैं.'

8:53 AM

बजट सेशन में मत विभाजन चाह रही है बीजेपी, राज्यपाल से की मुलाकात