Himachal Pradesh Live: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने रद्द की 6 विधायकों की सदस्यता, क्रॉस वोटिंग के चलते हुआ एक्शन

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Feb 29, 2024, 01:22 PM IST

Sukhwinder Singh Sukhu

Himachal Pradesh Latest News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद अब स्पीकर ने कुल 6 विधायकों की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुना दिया है.

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग ने राज्य की कांग्रेस सरकार को ही मुश्किल में डाल दिया है. 10 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. अब कहा जा रहा है कि 15 विधायक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. इससे पहले, बुधवार को हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मंत्री पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. हालांकि, शाम तक उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. दूसरी तरफ, बजट पास कराने के बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है जिससे यह तय है कि कम से कम 3 महीने तक तो सरकार सुरक्षित है. अब स्पीकर ने कुल 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है.

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग ने राज्य की कांग्रेस सरकार को ही मुश्किल में डाल दिया है. 10 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. अब कहा जा रहा है कि 15 विधायक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. इससे पहले, बुधवार को हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मंत्री पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. हालांकि, शाम तक उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. दूसरी तरफ, बजट पास कराने के बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है जिससे यह तय है कि कम से कम 3 महीने तक तो सरकार सुरक्षित है. अब स्पीकर ने कुल 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है.

Live Blog

13:21 PM

विक्रमादित्य के इस्तीफे के बारे में उनकी मां और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है, "कायम हैं, बिल्कुल कायम हैं."

12:15 PM

विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बारे में विक्रमादित्य सिंह ने कहा है, "मेरे लिए अभी कुछ कहना सही नहीं है. हमारे ऑब्जर्वर यहां आए हैं और उन्होंने पूरी स्थिति देखी और समझी है. स्पीकर ने अपना फैसला लिया है. ऐसे में मुझे लगता है कि मेरा इस पर टिप्पणी करना सही है. जैसा कि मैंने कहा कि हम ऑब्जर्वर से बात करेंगे कि आगे क्या हो सकता है."

11:36 AM

हिमाचल प्रदेश के जिन 6 विधायकों की सदस्यता रद्द की गई है उनमें सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र भुट्टनल, रजिंदर राणा, इंद्रदत्त लखनपाल और रवि ठाकुर के नाम शामिल हैं.

11:29 AM

विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा, "6 विधायक जो कांग्रेस के टिकट पर जीते थे. उनके खिलाफ ऐंटी डिफेक्शन लॉ के प्रावधानों के तहत आरोप साबित होते हैं. मैं तत्काल प्रभाव से हिमाचल प्रदेश की विधानसभा से उनकी सदस्यता समाप्त करता हूं."

11:31 AM

एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत 6 विधायकों के खिलाफ शिकायत की गई थी. इसमें दोनों का पक्ष सुना गया. व्हिप जारी किए जाने के बावजूद इन 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. ऐसे में इनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है.

11:22 AM

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है.

11:21 AM

कांग्रेस के बागी विधायकों की ओर से केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने एक ही मांग रखी गई है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटाया जाए. इन विधायकों का कहना है कि सीएम सुक्खू पिछले सवा साल से लोगों के चुने गए कांग्रेसी विधायकों को ज़लील कर रहे हैं.