Jharkhand Election Live: झारखंड में 1 बजे तक 46% वोटिंग, CM हेमंत ने किया मतदान
Jharkhand Election 2024-Voters
Jharkhand Election 2024 Phase 1 Voting: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज मत डाले जा रहे हैं. पहले फेज में 15 जिलों में मौजूद 43 सीटों पर वोटिंग जारी है. कुल 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं.
Jharkhand Assembly Election 2024 Live: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर आज वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. इनमें से आज 43 सीटों पर वोटिंग जारी है. आज के मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक का है. आज की वोटिंग में राज्य में मौजूद कुल 2.60 करोड़ वोटर्स में से 1.37 करोड़ वोटर्स हिस्सा ले रहे हैं. यहां पढ़िए पल-पल के अपडेट.
Live Blog
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया मतदान
झारखंड के विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कई दिगग्ज नेताओं ने मतदान में हिस्सा लिया, इसी दौरान राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन अपना वोट डाला.
1 बजे तक हुई 46.25% वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दोपहर 1 बजे तक 46.25% वोटिंग हुई है.
राज्यपाल ने सुबह ही किया मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यपाल संतोष गंगवार ने सुबह मतदान किया है.
सुबह 9 बजे तक 13% वोटिंग
झारखंड की 43 सीटों पर जारी मतदान का लेटेस्ट डेटा आ चुका है. सुबह 9 बजे तक 13% वोटिंग हुई है.
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने किया मतदान
झारखंड विधानसभा के दौरान मतदान करने के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि 'लोकतंत्र के बारे में यह एक ऐतिहासिक सच है कि ये जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए शासन है. इसकी शक्ति का मूल केंद्र वोटिंग है.'
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है. हम अनुरोध करते हैं कि लोकतंत्र के इस त्योहार में जो 5 सालों का मौका मिलता है अपना प्रतिनिधि चुनने का वो चुनें.