Karnataka Election Results LIVE: कांग्रेस ने फिर पार किया 130 आंकड़ा, 65 पर सिमटी BJP, देखें लाइव अपडेट्स
Karnataka Election Results 2023 Live
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे से हुई और इसके बाद आने वाले रुझान धीरे-धीरे यह स्पष्ट कर रहे हैं कि इस बार कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी.
डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election Results 2023) के नतीजे आज आने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि कर्नाटक की सत्ता किसे मिलने वाली है. इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोबारा सत्ता में वापसी कर पाएगी या कांग्रेस बहुमत पा जाएगी, कर्नाटक के विधानसभा चुनाव नतीजों पर देशभर की नजरें टिकी हैं. इतना ही नहीं लोगों की नजरें जनता दल (सेक्युलर) पर भी हैं, जिसकी भूमिका किंग मेकर की हो सकती है, पिछले विधानसभा चुनावों में भी जेडीएस किंग मेकर के तौर पर ही थी.
Live Blog
बड़ी जीत की ओर कांग्रेस
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराते हुए कांग्रेस एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. अब कांग्रेस आलाकमान जल्द ही अगले सीएम का ऐलान कर सकती है.
कांग्रेस- 136
बीजेपी- 65
जेडीएस- 19
अन्य- 4
- कर्नाटक के नतीजों में कांग्रेस को बहुमत पाता देख छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बांटी मिठाईंयां.
'हमने पहले ही कहा था यहां पीएम मोदी के आने से भी कुछ नहीं होगा' जीत की खुशी में बोले सिद्धारमैया
- चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस 115 सीटों पर आगे है और बीजेपी 73 और जेडीएस 29 सीटों पर आगे चल रही है.
क्या है ताजा स्थिति
बीजेपी- 78
कांग्रेस- 116
जेडीएस- 24
अन्य- 5
50 सीटों पर चल रही टक्कर
ताजा आंकड़ों के मुताबिक 50 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है औऱ कभी भी कर्नाटक का खेल पलट भी सकता है.
- कांग्रेस ने फिर पार किया बहुमत का आंकड़ा
रुझानों में एक बार फिर कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वो 115 सीटों पर आगे है. जब कि बीजेपी अभी भी 75 से 78 सीटों के आंकड़े के बीच घूम रही है. तीसरे नंबर पर जेडीएस है जो 27 सीटों पर आगे और अन्य 5 सीटों पर.
चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है, जब कि बीजेपी 8 और जेडीएस एक सीट पर आगे है.
कांग्रेस बहुमत से खिसकी
कांग्रेस अब बहुमत से नीचे खिसकती दिख रही है. ताजा रुझानों में कांग्रसे 112 सीटों पर आगे है तो वहीं बीजेपी 77 और जेडीएस 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
कांग्रेस को रुझानों में स्पष्ट बहुमत
कांग्रेस को शुरुआती रुझानों में 221 सीटों में से 125 सीटों पर आगे चल रही है और पार्टी ने स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
बीजेपी- 78
कांग्रेस- 125
जेडीएस- 17
अन्य- 1
डीके शिवकुमार आगे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहले पीछे चल रहे थे लेकिन अब वह अपनी कनकपुरा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस ने छुआ बहुमत का आंकड़ा
कर्नाटक विधानसभा चुनावों की वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. पार्टी ने रुझानों में 113 का आंकड़ा छू लिया है.
अब तक कौन आगे
कांग्रेस- 72
बीजेपी- 108
जेडीएस-15
अन्य-04
बहुमत के करीब पहुंची कांग्रेस
कर्नाटक से आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी बुरी तरह पिछड़ रही है और कांग्रेस 113 के जादुई आंकड़े की तरफ तेजी से बढ़ रही है और यह दूरी महज 5 सीटों की ही बची है.
पिछड़ रहे डीके शिवकुमार
कर्नाटक की कनकपुरा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पीछे चल रहे हैं. उन्हें बीजेपी के प्रत्याशी से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस सीट को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है.
जेडीएस बन रही किंगमेकर?
कर्नाटक से आ रहे शुरुआती रुझानों की बात करें तो बीजेपी कांग्रेस की कड़ी टक्कर दिख रही है. ऐसे में जेडीएस की भूमिका सबसे अहम होती दिख रही है और वह किंगमेकर बनती दिख रही है.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस की कड़ी टक्कर
शुरुआती रुझानों के अनुसार अब तक 138 सीटेों में बीजेपी 62, कांग्रेस 63, जेडीएस 12 और अन्य एक सीट पर आगे चल रहे हैं.
वोटों की गिनती शुरू
कर्नाटक में चुनाव नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी ही देर में रुझान आने लगेंगे जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि आखिर कर्नाटक का किंग कौन होगा.
2615 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
कर्नाटक में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. 10 मई को सूबे की 224 विधानसभा सीटों पर 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे. इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है.