Lok Sabha Election 2024: 'हिमाचल की पवित्र धरती की नहीं ये भाषा' Kangana Ranaut पर भड़के Vikramaditya Singh

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Apr 12, 2024, 12:15 AM IST

Kangana Ranaut Vs Vikramaditya Singh

आज राहुल गांधी राजस्थान में अपना चुनाव प्रचार करेंगे. वो बीकानेर और जोधपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दिन भर की सारी चुनावी अपडेट पाएं यहां.

Lok Sabha Election 2024: पहले फेज (First Phase) के मतदान की तारीख बेहद ही नजदीक आ चुकी है. सभी पार्टियां पूरे जोशो-खरोश के साथ रैलियों का आयोजन कर रही है. राजनेताओं की ओर से लगातार जनता को संबोधित किया जा रहा है, उन तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है. इसी क्रम में आज पीएम मोदी उत्तराखंड और राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, आज राहुल गांधी राजस्थान में अपना चुनाव प्रचार करेंगे. वो बीकानेर और जोधपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दिन भर की सारी चुनावी अपडेट पाएं यहां.

Lok Sabha Election 2024: पहले फेज (First Phase) के मतदान की तारीख बेहद ही नजदीक आ चुकी है. सभी पार्टियां पूरे जोशो-खरोश के साथ रैलियों का आयोजन कर रही है. राजनेताओं की ओर से लगातार जनता को संबोधित किया जा रहा है, उन तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है. इसी क्रम में आज पीएम मोदी उत्तराखंड और राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, आज राहुल गांधी राजस्थान में अपना चुनाव प्रचार करेंगे. वो बीकानेर और जोधपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दिन भर की सारी चुनावी अपडेट पाएं यहां.

Live Blog

18:58 PM

कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी कंगना रनौत को नसीहत, बोले 'अपनी भाषा का ध्यान रखो'

हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को नसीहत दी है. कंगना रनौत की तरफ से चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग की जा रही भाषा को लेकर विक्रमादित्य ने कहा, मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने मनाली में हमारे, कांग्रेस और हिमाचल प्रदेश के लिए जैसी भाषा का उपयोग किया, वैसी भाषा आज तक हिमाचल की पवित्र धरती पर उपयोग नहीं की गई. उन्हें ऐसी भाषा के बजाय मनाली के मुद्दे उठाने चाहिए थे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हिमाचल के लोगों को इस बात से कोई मतलब नहीं कि आपने मुंबई में क्या खाया या पीया है. ये हिमाचल के मुद्दे नहीं हैं. बता दें कि मंडी सीट पर कंगना और विक्रमादित्य के बीच ही मुकाबला हो रहा है.

16:48 PM

Lok Sabha Elections 2024: Rahul Gandhi बोले 'घर नहीं, मैं करोड़ों लोगों के दिल में रहता हूं'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिजनेसमैन गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर करारा हमला किया है. राहुल ने गुरुवार को कहा, पीएम मोदी के एक ही आदमी को सारा लाभ देने का मुद्दा मैंने संसद में उठाया तो उन्होंने मेरी संसद सदस्यता ही छीन ली. सुप्रीम कोर्ट ने मुझे दोबारा सांसद बनाया. मैंने तो बस इतना पूछा था कि अडानी हर इंडस्ट्री में क्यों दिखते हैं? मैंने पीएम मोदी से उनका और अडानी का रिश्ता पूछा तो मेरी सदस्यता रद्द कर उन्होंने मेरा घर ले लिया. उन्हें लगता है कि अगर वे मेरा घर ले लेंगे तो मैं चुप हो जाऊंगा. मैंने घर की चाबी सौंप दीं और कहा कि मुझे आपका घर नहीं चाहिए, मेरे पास भारत में करोड़ों घर हैं. मैं करोड़ों लोगों के दिलों में रहता हूं.

15:41 PM

Lok Sabha Elections 2024: परिवारवाद और किसानों-गरीबों की उपेक्षा, मोदी ने घेरी कांग्रेस

राजस्थान के करौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है. पीएम मोदी ने कहा, हमारा विरोध करने वाले लोग परिवारवाद और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हैं. इस दलदल में डूबी कांग्रेस जनता की मजबूरियों में मुनाफा खोजती है. दलित, आदिवासियों से लेकर महिलाओं तक को कभी कांग्रेस ने समान अवसर नहीं दिए. भाजपा ने 50 करोड़ गरीबों के जनधन खाते खुलवाए. 11 करोड़ परिवारों के शौचालय बनवाए. मोदी ने कहा, भाजपा ने हमेशा किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में काम किया है. आज देश के 10 करोड़ किसान पीएम किसान सम्मान निधि ले रहे हैं. कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया था. 

15:39 PM

Delhi Excise Policy Case: के. कविता से CBI ने की तिहाड़ जेल में पूछताछ, फिर किया गिरफ्तार

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और भारत राष्ट्र समिति पार्टी (BRS) की नेता K. Kavita की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अब CBI ने भी के. कविता पर शिकंजा कस दिया है. CBI टीम ने गुरुवार को के. कविता से तिहाड़ जेल में पूछताछ की. पूछताछ के बाद CBI ने भी उसे इस मामले में अपनी हिरासत में ले लिया है यानी अब के. कविता को जेल से बाहर आने के लिए ED ही नहीं CBI जांच के केस में भी जमानत लेनी होगी. ED पहले ही के. कविता को इस घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में गिरफ्तार कर चुकी है. के. कविता पर उस साउथ ग्रुप की मेन मेंबर होने का आरोप है, जिस पर शराब घोटाले में लाइसेंस के बदले आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की बात साबित हुई है. 

15:22 PM

रोहन गुप्ता-'कांग्रेस में मैं रोज अपमानित होता था.'
कांग्रेस का टिकट पर चुनाव लड़ने से मना करने वाले रोहन गुप्ता ने BJP जॉइन कर लिया है. BJP जॉइन करते ही रोहन गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़ी है. वहां मैं रोज अपमानित होता था.'

14:07 PM

चीन को क्या बोले राजनाथ सिंह?
राजनाथ सिंह ने चीन के बारे में बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सरकार के रहते कोई एक भी इंच हमारी जमीन को नहीं हड़प सकता है.

14:06 PM

राजनाथ सिंह बोले- PoK हमारा था, है और हमेशा रहेगा
ये समय चुनावी सरगर्मियों का है. इसी बीच जनता को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन और पाकिस्तान पर खुलकर प्रहार करते नजर आ रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने बताया कि आतंकवाद पर काबू पाने के लिए पाकिस्तान को सहायता देने की पेशकश की है. उन्होंने बताया कि यदि पाकिस्तान आतंक पर लगाम लगाने में सक्षम नहीं है तो भारत उसे रोकने के लिए पाकिस्तान की सहायता करने को तैयार है. आगे उन्होंने कहा कि PoK हमारा था, है और हमेशा रहेगा. 

13:46 PM

भगवान राम को मिला अपना महल - बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना वादा पूरा करती है. जब चुनाव होता है तो हम सोच-समझ कर और नाप-तोल कर घोषणापत्र तैयार करते हैं. 1984 से लगातार भाजपा अपने घोषणापत्र में कहती चली आ रही है कि हमारी सरकार बनेगी, संसद के दोनों सदनों में हमें बहुमत मिलेगा तो अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनाने से हमें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोग पाएगी. भगवान राम अपनी झोपड़ी से निकलकर अपने महल में स्थापित हो चुके हैं. 

13:40 PM

मीसा भारती के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार 

मीसा भारती ने कहा कि अगर चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक को जनता ने मौका दे दिया तो पीएम समते सारे बीजेपी नेता जेल के अंदर होंगे. उनके इस बयान पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना गिरता जा रहा है कि वे 'मोदी जी मरेगा' की बात कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि लालू जी की बेटी और राजद की मीसा जी ने कहा है कि मोदी जी को जेल में डालेंगे। देश की जनता सुनना चाहती है कि आप भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे या नहीं. विपक्ष का प्रचार इस स्तर पर है कि कोई मरने की बात कर रहा है, कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है. 

12:56 PM

पीएम मोदी के संबोधन का खास बातें
ऋषिकेश की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सेना के पास सब तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीमाओं पर नई और आधुनिक सड़कें बनई रही हैं. साथ ही पीएम ने कहा कि BJP सरकार उत्तराखंड के टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है.

12:45 PM

'अब आतंकियों को घर में घुस के मारा जाता है'
उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में अब ताकतवर सरकार है, यही कारण है कि आतंकियों को घर में घुस के मारा जाता है, देश में जब कमजोर सरकार रहती है तो हमारे शत्रुओं ने इसका लाभ उठाया है.

11:41 AM

BJP ने नीरज शेखर को बनाया उम्मीदवार
BJP ने बलिया से पूर्व पीएम चन्द्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है. फिलहाल नीरज शेखर राज्यसभा सांसद हैं. बलिया एक जमाने में चन्द्रशेखर का सियासी गढ़ माना जाता था.

10:43 AM

ईद के मौके पर ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान
कोलकाता में ईद के मौके पर नमाज का आयोजन किया गया है,  इसमें राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी शरीक हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए जान दे देगी लेकिन यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी और सीएए को बंगाल में लागू नहीं होने देगी. 

10:00 AM

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई भी शख्स दंगा करने आता है तो आप शांत रहिए, अपने गुस्से को ठंडा रखिए. अगर कोई भी ब्लास्ट होता है तो उनके द्वारा एनआईए को भेज दिया जाता है, कहा जाता है कि सबको हिरासत में ले लो. सबको हिरासत में लेते-लेते तो पूरा देश ही खाली हो जाएगा.

9:13 AM

मायावती का चुनावी अभियान आज हो रहा शुरू
BSP प्रमुख मायावती आज से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. मायावती महाराष्ट्र के नागपुर और पश्चिम यूपी में रैली करने वाली है. खबर है कि वो 14 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच 12 लोकसभा की सीटों को कवर करते हुए 10 रैलियां करेंगी. 

8:30 AM

अखिलेश यादव का आज बिजनौर में जनसभा
SP के मुखिया अखिलेश यादव आज बिजनौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वो अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे, साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे.