Lok Sabha Elections 2024: Nashik में Eknath Shinde के बैग की जांच, चुनाव आयोग ने भेजे थे अधिकारी

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: May 17, 2024, 12:53 AM IST

Eknath Shinde (File Photo)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए 13 मई को वोटिंग हो चुकी है. आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर चार फेज में अब तक 379 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके है. अब पांचवें फेज को लेकर 8 राज्यों और यूटी के 49 सीटों को मतदान होने हैं. ये मतदान 20 मई को होंगे. पांचवें फेज की वोटिंग के साथ ही सभी फेज को मिलाकर कुल 428 सीटों पर वोटिंग हो जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें फेज को लेकर 695 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इस फेज में महाराष्ट्र और यूपी की 13-13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की 5, जम्मू कश्मीर की एक और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान होंगे. इस फेज को लेकर नेताओं की तरफ से धुआंधार रैलियां और रोड शोज किए जा रहे हैं. यहां पढ़िए लोकसभा चुनाव से संबंधित पल-पल के अपडेट.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर चार फेज में अब तक 379 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके है. अब पांचवें फेज को लेकर 8 राज्यों और यूटी के 49 सीटों को मतदान होने हैं. ये मतदान 20 मई को होंगे. पांचवें फेज की वोटिंग के साथ ही सभी फेज को मिलाकर कुल 428 सीटों पर वोटिंग हो जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें फेज को लेकर 695 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इस फेज में महाराष्ट्र और यूपी की 13-13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की 5, जम्मू कश्मीर की एक और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान होंगे. इस फेज को लेकर नेताओं की तरफ से धुआंधार रैलियां और रोड शोज किए जा रहे हैं. यहां पढ़िए लोकसभा चुनाव से संबंधित पल-पल के अपडेट.

Live Blog

18:19 PM

महाराष्ट्र के CM Eknath Shinde को हैलीपैड पर रोका, जांचा गया बैग, संजय राउत ने लगाया आरोप

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नासिक में गुरुवार को हेलीपैड पर रोका गया है. शिंदे नासिक में शिवसेना (शिंदे) के उम्मीदवार व मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. शिंदे को हेलीपैड पर रोकने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके सामान की जांच की है. हालांकि शिंदे के सामान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. यह कार्रवाई शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत के आरोपों के बाद की गई है. राउत ने सोमवार को शिंदे पर हैलीकॉप्टर में नकदी से भरे बैग लेकर नासिक जाने का आरोप लगाया था. राउत ने इसे लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट अपलोड की थी.

18:58 PM

रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रोड शो किया. उन्होंने हाथ हिला कर सब का अभिवादन किया.  

16:27 PM

'मैं नहीं करता Mamata Banerjee का यकीन' Congress के Adhir Ranjan बोले- वह गठबंधन छोड़कर भागी थीं

भले ही ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेतृत्व वाले INDI गठबंधन को अब समर्थन देने की बात कही हो, लेकिन पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को उनका यकीन नहीं है. अधीर रंजन ने ममता पर निशाना साधते हुए गुरुवार को साफतौर पर कहा,'ममता बनर्ची का मैं यकीन नहीं करता हूं. उन्होंने गठबंधन छोड़ा था. वे भाजपा की तरफ भी भाग सकतीं थीं. ममता को किस वजह से भारत गठबंधन छोड़ना पड़ा? इंडिया गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने के कगार पर है. यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक नेता के रूप में उन्होंने अग्रिम समर्थन देने के बारे में सोचा है ताकि इंडिया ब्लॉक को उनके समर्थन से चुनाव लड़ने में मदद मिलेगी.' अधीर ने कहा,' ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अब जमीनी हकीकत को समझ रही हैं कि मतदाता INDIA गठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं. राजनीतिक माहौल के इस भंवर में ममता बनर्जी अलग-थलग पड़ जाएंगी, क्योंकि वह वह नेता हैं, जो कभी गठबंधन का नेतृत्व करने का दावा करती थीं. क्या वह इंडिया गठबंधन छोड़ने की ओर हैं? यह आज तक उनके द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है.'

16:27 PM

Yogi Adityanath बोले, 'केजरीवाल जी आपका जेल जाना दिल्ली वालों के लिए बेहद सुखद था'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. योगी ने कहा,'जेल जाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बुद्धि भ्रमित हो गई है. उन्हें जेल जाकर लगता है कि अब जेल से कभी बाहर नहीं आना है. केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद का इतना लालच हो गया है कि अपनी बात मुझे जोड़कर कह रहे हैं.' दरअसल योगी ने केजरीवाल के उस बयान के लिए तंज कसा है, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेशनल कनवेनर केजरीवाल चुनाव खत्म होते ही योगी आदित्यनाथ को पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर लगा रहे हैं. योगी ने कहा, 'केजरीवाल जी, आपका जेल जाना दिल्ली वालों के लिए सुखद अनुभव है, क्योंकि आपने हाथ में झाड़ू लेकर केवल अन्ना हजारे जी के सपने पर पानी फेरने का काम किया है. अन्ना हजारे जिस कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, आपने उसे अपने गले का हार बना लिया. इस पाप के लिए अन्ना हजारे आपको कभी माफ नहीं करेंगे.'

15:51 PM

यूपी में TMC और सपा पर बरसे पीएम मोदी 

 उत्तर प्रदेश के भदोही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'भदोही में ये TMC कहां से आ गई? कांग्रेस का तो पहले से ही उत्तर प्रदेश में कोई वजूद नहीं था. सपा भी मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं है. सूपड़ा साफ हो गया है इसलिए भदोही में ये सपा वाले मैदान छोड़कर ही भाग गए हैं. भदोही में सपा कांग्रेस के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया इसलिए ये भदोही में सियासी प्रयोग कर रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि आप जानते हैं, इनका ये प्रयोग क्या है? ये उत्तर प्रदेश में बंगाल की TMC राजनीति का ट्रायल करना चाहते हैं. TMC बंगाल में कैसी राजनीति करती है? TMC राजनीति यानी तुष्टीकरण, राम मंदिर को अपवित्र बताना, राम नवमी मनाने पर प्रतिबंध लगाना, बांग्लादेशी घुसपैठियों को सर्वेक्षण देना... TMC राजनीति मतलब हिंदुओं की हत्या, दलितों-आदिवासियों का उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार.''

15:48 PM

अमित शाह ने लालू पर बोला हमला 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'आज लालू यादव सत्ता की राजनीति के लिए, अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जिस कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ों और अति पिछड़ों का विरोध करने में पूरा जीवन निकाला, उस कांग्रेस पार्टी की गोद में जाकर लालू यादव बैठ गए हैं.'

15:41 PM

बिहार में अमित शाह ने जनता से की ये अपील 

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मधुबनी में रैली कर जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, गौ हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे. ये सीता माता की धरती है, ना गाय की हत्या होने देंगे, ना तस्करी होने देंगे ये मोदी जी का वादा है.' 

12:00 PM

CAA है पीएम मोदी की गारंटी- बोले प्रधानमंत्री 

पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है. कल ही CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारत में नागरिकता देने का काम शुरू हो गया. यह वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से हमारे देश में रह रहे हैं, यह वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे. ये(कांग्रेस) महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां तो चढ़ जाते हैं लेकिन महात्मा गांधी के बातों को याद नहीं रखते, महात्मा गांधी ने ही उन्हें भरोसा दिया था कि वे भारत कभी भी आ सकते हैं. 70 वर्षों में हजारों परिवार मजबुरन मुसीबत में भारत आए लेकिन कांग्रेस ने कभी इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं है. 

11:55 AM

CAA नहीं मिटा पाओगे- बोले पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं साफ-साफ कहता हूं कि यह मोदी की गारंटी है कि 'देश-विदेश, कहीं से भी जो भी ताकत एकत्रित करनी है कर लो, मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो, आप CAA नहीं मिटा पाओगे.' 
 

11:51 AM

आजमगढ़ में CAA पर क्या बोले पीएम मोदी 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ के लालगंज में कहा,'आज तक ये INDI गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी जो CAA लाया है, वह जब मोदी जाएगा तब CAA भी जाएगा. क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है, जो CAA को खत्म कर सके. यह देश जान गया है कि इन लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, यह मोदी है जिसने आपका यह नकाब उतारा है.' 

11:45 AM

 महिला सांसद का हुआ चीरहरण- बोले बीजेपी नेता 

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, शीशमहल अब शोषण महल बन चुका है. मुख्यमंत्री के सामने राज्यसभा महिला सांसद का द्रौपदी की तरह चीरहरण किया गया. उसपर 72 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, 30-32 घंटे बाद संजय सिंह ने एक बयान दिया. जिस व्यक्ति को उन्होंने आरोपी बताया उसे ही सरंक्षण देने का काम किया जाता है. 

उन्होंने आगे कहा कि 72 घंटों से महिला विषय पर प्रखर होकर बोलने वाली स्वाति मालीवाल चुप हैं, कल संजय सिंह उनके घर पर दबाव डालने भी गए थे. साफ है कि जो हिंसा स्वाति मालीवाल के साथ हुई वह विभव कुमार ने नहीं बल्कि केजरीवाल ने कराई.अरविंद केजरीवाल को न केवल इस्तीफा देना चाहिए बल्कि बताना चाहिए कि क्या यही इनके महिला सशक्तिकरण का मॉडल है. 

11:41 AM

अखिलेश यादव बोले- 140 सीटों के लिए तरस जाएगी बीजेपी 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें(भाजपा) 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में ये 99 सीटों के खेल में उलझ जाएंगे, यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. 

11:38 AM

पीएम को लेकर दिल्ली सीएम ने कही यह बात 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे. पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था. जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई. उनका हटना अब लगभग तय है. 

11:30 AM

केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना 

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं. मैं 4 बातें रखना चाहता हूं.'

 1) इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.

2) अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में CM पद से हटा दिया जाएगा.

 3) अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे.

4) देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है.
 

7:29 AM

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी बिहार में कई सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे
मधुबनी- दोपहर 12.40 बजे
दरभंगा- दोपहर 1.25 बजे
सीतामढी- 2.15 बजे
सारण- दोपहर 3.05 बजे
वैशाली- शाम 4.35 बजे

7:25 AM

अमित शाह का बिहार और कश्मीर का दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे.
सीतामढी- दोपहर 12.30 बजे
मधुबनी-दोपहर 2 बजे
इसके बाद वो शाम शाम 6 बजे चुानव-प्रचार के लिए श्रीनगर पहुंचेंगे.

7:22 AM

अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल करेंगे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस 
आज सुबह 10 बजे लखनऊ में अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के अमृतसर में रोड शो करेंगे, जिसके बाद वह हरमंदिर साहिब जाएंगे. शाम 6 बजे वो एक रोड शो में शामिल रहेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सुबह 10 बजे गुरदासपुर के आईटीआई कॉलेज ग्राउंड, कादियां में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

7:20 AM

जेपी नड्डा ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे
भुवनेश्वर में रोड शो- सुबह 10 बजे 
लिंगराज मंदिर में दर्शन- सुबह 11 बजे 
पदमपुर में जनसभा - दोपहर 2 बजे
सांकरा में जनसभा- शाम 4.15 बजे

7:19 AM

पीएम मोदी यूपी में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे
लालगंज- सुबह 11 बजे
जौनपुर- दोपहर 12.30 बजे
भदोही-दोपहर 2 बजे
प्रतापगढ़- दोपहर 3.45 बजे