Lok Sabh Election: मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को टिकट, कांग्रेस ने जारी 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 23, 2024, 01:09 AM IST

CONGRESS

Lok Sabh Election Live: लोकसभा चुनाव के रंग में इस वक्त देश का हर हिस्सा डूबा हुआ नजर आ रहा है. उत्तर से लेकर दक्षिण के राज्यों तक चुनाव प्रचार की गूंज है. 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए दूसरे फेज की वोटिंग शुक्रवार को है. चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सभी दलों के नेता जिन क्षेत्रों में वोटिंग है, वहां धुआंधार प्रचार करते दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान में रैली की और अब आज गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. पीएम राजकोट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी जोरदार अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दिन भर की सारी चुनावी अपडेट्स पाएं एक साथ यहां. 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए दूसरे फेज की वोटिंग शुक्रवार को है. चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सभी दलों के नेता जिन क्षेत्रों में वोटिंग है, वहां धुआंधार प्रचार करते दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान में रैली की और अब आज गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. पीएम राजकोट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी जोरदार अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दिन भर की सारी चुनावी अपडेट्स पाएं एक साथ यहां. 

Live Blog

21:47 PM

कांग्रेस ने जारी 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 5 बिहार और 2 पंजाब के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने मुजफ्फरपुर से बीजेपी के बागी नेता अजय निषाद को टिकट दिया है. बिहार की महाराजगंज सीट से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह को मैदान में उतारा है. देखिए पूरी लिस्ट

17:18 PM

'छत्तीसगढ़ में अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साधा निशाना

कांकेर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है.' पीएम मोदी ने अपने घोषणापत्र में सभी की संपत्ति का सर्वे करने को कहा है. पूरी कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रही है. मैं आज कांग्रेस पार्टी से यह सवाल पूछना चाहता हूं कि आपके घोषणापत्र में सर्वे की बात है या नहीं? 

home minister amit shah
 

 

17:05 PM

केजरीवाल को बड़ा झटका, इंसुलिन और डॉक्टर से परामर्श पर याचिका खारिज

दिल्ली कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने जेल अधिकारियों को इंसुलिन उपलब्ध कराने और प्रतिदिन 15 मिनट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श देने की अनुमति देने की मांग की थी.इशके साथ ही जज ने उन्हें हर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

 

14:46 PM

Lok Sabha Chunav: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप 
अलीगढ़ की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपकी संपत्ति पर कांग्रेस का पंजा है. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस आपकी संपत्ति छीन लेगी. अगर आपके पास दो घर हैं, तो एक कांग्रेस छीन लेगी'

14:24 PM

Lok Sabha Elections: इंडिया अलायंस पर पीएम का तंज 
पीएम मोदी ने अलीगढ़ की चुनावी सभा में कहा कि इंडि अलायंस वाले पूरी तरह से निराशा में डूबे हुए हैं. इन्हें लगता है कि मोदी विकसित भारत की बात क्यों करता है.

14:22 PM

Lok Sabha Election नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव
कन्नौज से अखिलेश यादव चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी जगह पर तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया है. सपा सुप्रीमो के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार है.

14:20 PM

Lok Sabha Chunav: PM ने अखिलेश-राहुल पर साधा निशाना 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवादियों से देश और यूपी की जनता मुक्ति चाहती है. उनका अब यहां कोई काम नहीं है.

14:01 PM

Lok Sabha Elections: अलीगढ़ में पीएम ने मांगा जनता से वोट 
यूपी के अलीगढ़ की रैली में पीएम मोदी ने बीजेपी उम्मीदवारों को पूरे प्रदेश में भारी बहुमत से जिताने की अपील की है. पीएम ने कहा कि कमल पर दिया आपका हरेक वोट सीधे मुझे मिलेगा. कमल का वोट मतलब मोदी को वोट. 

12:49 PM

Lok Sabha Election: खरगे ने PM Modi से मिलने का समय मांगा 
कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर चल रहे राजनीतिक बयानबाजी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है.

12:46 PM

Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ में अमित शाह पर बरसे पीएम मोदी 
छत्तीसगढ़ के कांकर में गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में कांग्रेस को खूब सुनाया. उन्होंने भाषण के दौरान पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार पर भी हमला बोला है.  

12:00 PM

Lok Sabha Election: मणिपुर के 11 केंद्रों पर वोटिंग
मणिपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है. 19 अप्रैल को प्रदेश में वोटिंग हुई थी, लेकिन इन 11 केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराई जा रही है.

11:19 AM

Lok Sabha Election: पीएम मोदी के बयान पर विपक्ष हमलावर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा में दिए बयान पर विपक्षी नेता हमलावर हैं. पूर्व कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम का बयान दुखद और निंदनीय है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी बयान की निंदा की है.

10:23 AM

Lok Sabha Election 2024: पूर्व कांग्रेस सांसद बीजेपी में शामिल
कांग्रेस के पूर्व सांसद संतोष कुमार सिंह ने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

8:34 AM

Lok Sabha Election: गौतम बुद्ध नगर में मायावती की रैली 
गौतम बुद्ध नगर में बीएसपी प्रमुख मायावती आज रैली करने वाली हैं. बीएसपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है.

9:30 AM

PoK हमारा था, PoK हमारा है - बोले राजनाथ सिंह

पश्चिम बंगाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि PoK हमारा था, PoK हमारा है और PoK हमारा रहेगा.  भारत की ताकत बढ़ रही है. हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. अब हमारे PoK के भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करेंगे. 
 

9:27 AM

मेरठ सीट पर जीतेगी बीजेपी- अरुण गोविल का दावा 

मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा कि इस सीट पर भाजपा की जीत होगी. यह चुनाव विकसित भारत के लिए है. जनता को भी पता है कि कौन देश के बारे में बात कर रहा है और कौन नहीं. मुझे जीत को लेकर कोई संशय नहीं है, निश्चित तौर पर जीत होगी. 

7:25 AM

Lok Sabha Elections: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला 
संत कबीर नगर में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिसमें उनकी नाक पर चोट लगी है. मरहम पट्टी के बाद निषाद अस्पताल में धरने पर बैठ गए और उन्होंने यादव समुदाय के लोगों पर हमले का आरोप लगाया है.

7:24 AM

Lok Sabha Chunav: यूपी में पीएम मोदी की रैली 
बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश में 2014 वाला प्रदर्शन दोहराना जरूरी है, क्योंकि उसके बिना 400 पार का नारा पूरा नहीं हो सकेगा. पार्टी के तमाम दिग्गज नेता प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. PM मोदी आज अलीगढ़, हाथरस में रैलियां और जनसभाकरेंगे.

6:44 AM

Lok Sabha Elections: राहुल गांधी केरल में करेंगे चुनाव प्रचार 
केरल की सभी लोकसभा सीटों पर दूसरे फेज में मतदान होना है. कांग्रेस की कोशिश प्रदेश में क्लीन स्वीप की है और सोमवार को भी राहुल गांधी केरल में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. राहुल गांधी आज केरल के अलाप्पुझा में करेंगे चुनाव प्रचार.

6:41 AM

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह का कांकेर दौरा 
गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार चुनाव प्रचार और रैलियां कर रहे हैं. आज कांकेर का दौरा करेंगे और बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.

6:39 AM

Lok Sabha Election: खरगे आज कर्नाटक में करेंगे प्रचार 
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे भी आज अपने गृह राज्य कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. बेंगलुरु ग्रामीण और चिक्कबल्लापुर सीट पर कांग्रेस चीफ रैली करने वाले हैं.

15:03 PM

Lok Sabha Elections: राजकोट में पीएम मोदी की रैली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं. पीएम मोदी राजकोट में एक बड़ी रैली कर अपने गृह राज्य में वोट मांगते नजर आएंगे.