Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल में BJP को भारी बहुमत, 353 से 378 सीट मिलने का दावा

Written By रईश खान | Updated: Jun 01, 2024, 09:24 PM IST

lok sabha election exit poll 2024

Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे भले ही 4 जून को आएं, लेकिन सी वोटर, माई एक्सिस और टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल आज ही बता दें कि किसको कितनी सीटें मिलेंगी.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के सातवें चरण का मतदान आज खत्म हो गया है. इसके साथ सभी उम्मीदवारों की किस्तम EVM में कैद हो चुकी है. तमाम एग्जिट पोल (Exit Polls 2024) के आंकड़े आने लगे हैं. इन एग्जिट पोल से मोटा-मोटी यह तस्वीर साफ हो जाएगी की अगली सरकार देश में किसकी बनेगी. Exit Polls के आंकड़े पोलिंग बूथ से वोट देकर निकल रहे मतदाताओं से बातचीत पर आधारित होते हैं.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के सातवें चरण का मतदान आज खत्म हो गया है. इसके साथ सभी उम्मीदवारों की किस्तम EVM में कैद हो चुकी है. तमाम एग्जिट पोल (Exit Polls 2024) के आंकड़े आने लगे हैं. इन एग्जिट पोल से मोटा-मोटी यह तस्वीर साफ हो जाएगी की अगली सरकार देश में किसकी बनेगी. Exit Polls के आंकड़े पोलिंग बूथ से वोट देकर निकल रहे मतदाताओं से बातचीत पर आधारित होते हैं.

Live Blog

19:57 PM

Times Now-ETG Research Exit Poll: राजस्थान में किसका परचम
टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान की कुल 25 सीटों में से बीजेपी को 18 सीटें मिलने की संभावना जताई है. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को सिर्फ 7 सीटें मिलने का अनुमान है.

19:49 PM

भारतीय जनता पार्टी को मीडिया सर्वे एजेंसी ने भाजपा को ही बहुमत दिखाया है. रिपब्लिक मैट्रिज ने जहां 353-368 सीटें दी हैं वहीं इंडिया न्यूज डी डायनमिक्स ने 371, जन की बात में 362 से 392, न्यूज नेशन ने 342 से 378 और रिपब्लिक पीमारक्यू ने बीजेपी को 359 सीटें मिलती हुईं दिखाई हैं.

19:48 PM

News 24 - चाणक्य विश्लेषण ने झारखंड में भाजपा को 14 में से  12 सीटों पर और हिमाचल प्रदेश में सभी 4 सीटों की जीत भविष्यवाणी की है.

19:11 PM

एग्जिट पोल पर क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत
एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है, 'ये नरेंद्र मोदी के एग्जिट पोल हैं. जनता का एग्जिट पोल भारत को 295 सीटें दे रहा है और यह संख्या और बढ़ेगी.'

19:05 PM

India Today-Axis My India Exit Poll: बिहार में कौन जीतेगा?
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में एनडीए को 23-33 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. जबकि 7-10 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाती दिख रही हैं. अन्य को 02 सीटें मिलने का अनुमान है.
 

19:03 PM

MATRIZE Exit Poll 2024: दिल्ली में क्या होगा?
रिपब्लिक भारत-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में एनडीए को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है. INDIA गठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.

18:58 PM

India Today-Axis My India Exit Poll: केरल में कौन आगे?
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, केरल में बीजेपी को 2-3 सीटें मिल रही हैं. UDF को 17-18 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एक सीट अन्य के खाते में जाए जाएगी.
 

18:54 PM

Axis My India Exit Poll: 
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में NDA को 20-22 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को 3-5 और जेडीएस को 01-3 सीटें मिल रही हैं. 

18:51 PM

MATRIZE Exit Poll 2024: यूपी में किसको कितनी सीटें?
रिपब्लिक भारत-MATRIZE ने उत्तर प्रदेश में एनडीए को 67-74 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि इंडिया गठबंधन को 06-11 सीटें मिलने की संभावना जताई है.

18:34 PM

Axis My India Exit Poll: तमिलानाडु में इंडिया गंठबंधन की हवा
Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार, तमलिनाडु में INDIA गठबंधन को 33-37 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों को को 2 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.

18:29 PM

Lok Sabha Election Exit Poll Live: एग्जिट पोल पर तेजस्वी यादव का बड़ा दावा
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता ने इंडिया गठबंधन पर भरोसा जताया है. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. बिहार में हम 25 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से परेशान जनता ने इस बार NDA को वोट न देकर बड़ा झटका दिया है.

18:26 PM

Lok Sabha Election Exit Poll Live: सातवें चरण का मतदान खत्म हो गया है. इसी के साथ सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. अब सबको 4 जून का इंतजार रहेगा. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के जरिए उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि नतीजे किस तरफ जाएंगे.

17:30 PM

Exit Poll Live: एग्जिट पोल 2024 के आंकड़े कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं. 
 

17:25 PM

Exit Poll Result 2024 Live: कांग्रेस ने टीवी डिबेट से किया किनारा
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ एग्जिट पोल से संबंधित टेलीविजन चैनलों पर होनी वाली डिबेट में शामिल नहीं होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है.

 

16:41 PM

Exit Poll Result 2024 Live: योगेंद्र यादव और प्रशांत किशोर ने क्या की भविष्यवाणी
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए बहुमत की सरकार बना रही है. बीजेपी 400 पार को नहीं करेगी, लेकिन पिछली से ज्यादा सीटें आएंगी. वहीं किसान नेता और राजनीतिक एक्सपर्ट योग्रेंद यादव ने कहा कि बीजेपी इस बार 240 से 260 तक सिमट जाएगी.