Lok Sabha Election Live 2024: मोदी आज करेंगे डिजिटल रैली, यूपी में बूथ लेवल पर देंगे जीत का मंत्र
पीएम मोदी ने मेरठ से दिया दक्षिण भारत को संदेश
Lok Sabha Election 2024 Live: देश चुनाव के रंग में पूरी तरह से रंग चुका है. प्रत्याशियों की कोशिश चौक-चौराहे से लेकर गांव-गांव पहुंचने की है. दिन भर की सभी चुनावी हलचल की पूरी खबर पाएं यहां.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अब गिनती के दिन बचे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्सयभा सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत मिली है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई है. देश के कोने-कोने से प्रत्याशियों के नामांकन भरने, चुनाव प्रचार करने और जनसभाओं की खबरें आ रही हैं. इंडिया गठबंधन भी सरकार को घेरने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार में जुटी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर में बड़ी रैली करने वाले हैं. दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह भी कर्नाटक से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. दिल्ली में सुनीता केजरीवाल भी आप के बड़े नेताओं के साथ अहम बैठक कर सकती हैं. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट एक साथ पाएं यहां.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
आज बूथ कमेटी मेंबर्स और पन्ना प्रमुखों को वर्चुअल संबोधित करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश में भाजपा की 'नींव' कहलाने वाली बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे. इसके लिए मोदी 'डिजिटल नमो रैली' करेंगे, जिसमें वे एकसाथ सभी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. यह डिजिटल रैली NAMO App के जरिये आयोजित की जाएगी, जिसमें तीसरे चरण में आने वाली 10 लोकसभा सीटों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. भाजपा महासचिव संजय राय के मुताबिक, इस रैली में तीसरे चरण में मतदान वाली संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद और मैनपुरी सीट के कार्यकर्ता शामिल होंगे. बता दें कि यही चरण भाजपा के लिए सबसे ज्यादा भारी माना जा रहा है, क्योंकि इसकी आधे से ज्यादा सीटों पर समाजवादी पार्टी का भी अच्छा प्रभाव है. ऐसे में यहां जीत हासिल करना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है.
शिवपाल यादव ने बेटे के लिए मांगा अपनी जगह टिकट, धर्मेंद्र यादव भी समर्थन में
समाजवादी पार्टी में टिकटों के बंटवारे से शुरू हुआ यादव परिवार का अंदरूनी घमासान अब थम सकता है. शिवपाल यादव ने बदायूं सीट से मिला टिकट छोड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी जगह अपने बेटे आदित्य यादव को बदायूं से प्रत्याशी बनाए जाने का प्रस्ताव पास कराया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस बारे में अखिलेश यादव से बात हो गई है और जल्द ही आदित्य के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. बदायूं से पूर्व सपा सांसद व शिवपाल के भतीजे धर्मेंद्र यादव अपना टिकट कटने का विरोध कर रहे थे. उन्होंने भी आदित्य के नाम पर हामी भर दी है. धर्मेंद्र यादव ने साफ कहा है कि चाचा शिवपाल को चुनाव लड़ाने में झिझक थी, लेकिन आदित्य को हम पूरे मन से चुनाव लड़ाएंगे.
आप ने पंजाब में दो और उम्मीदवार किए घोषित
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में दो और सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि पार्टी ने पंजाब की होशियारपुर सीट पर राजकुमार छब्बेवाल को टिकट दिया है, जबकि आनंदपुर साहिब सीट से मालविंदर सिंह कंग को उम्मीदवार बनाया गया है.
ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल किया जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना जवाब दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल कर दिया है. ANI के मुताबिक, केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. केजरीवाल लगातार इस गिरफ्तारी को अवैध बता रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने हाई कोर्ट में दाखिल किए जवाब में बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस मामले में गिरफ्तार करने की जरूरत क्यों पड़ी है.
संजय सिंह की पत्नी अनीता बोली, 'बजरंग बली की कृपा हुई'
आप सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल बन गया है. उनकी पत्नी अनीता ने जमानत प्रक्रिया पूरी करने के लिए जाते समय कहा, 'सत्यमेव जयते, हमें न्यायपालिका पर विश्वास था. हमारे ऊपर बजरंगबली की कृपा हुई है. संजय सिंह के ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद थे. अनीता ने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि हमारे तीनों भाई अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी कोर्ट से राहत मिलेगी और वे जल्द बाहर आएंगे. उनके बाहर नहीं आने तक संघर्ष जारी रहेगा.
'अब ED या CBI की कार्रवाई को बदले की राजनीति ना बोले AAP'
सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत मिल गई है. इसे लेकर आ रही प्रतिक्रियाओं पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है कि अब आप नेताओं को ED या CBI पर आरोप लगाने बंद कर देने चाहिए. पूनावाला ने कहा, संजय सिंह को जमानत तब मिली है, जब ED ने उन्हें जमानत दिए जाने का विरोध नहीं किया है. आज से आप यह दावा नहीं कर सकती कि जांच एजेंसियां खासतौर पर ED या CBI किसी भी तरह की बदले की राजनीति का हिस्सा हैं.
'सत्य की जीत हुई'
आम आदमी पार्टी ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि आज सत्य की जीत हुई है. बीजेपी हमें झुकाना चाहती है, लेकिन उनका यह खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा.
संजय सिंह के वकील की आई प्रतिक्रिया
संजय सिंह के वकील ने कहा कि उन्हें बेल मिल गई है. सबसे आश्चर्य की बात है कि ED ने उनकी बेल के खिलाफ कोई तर्क नहीं दिया. मेरे मुअक्किल को सर्वोच्च अदालत ने जेल से रिहा करने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति केस में संजय सिंह की जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए उन्हें जेल से रिहा करने का निर्देश दिया है.
संजय सिंह को मिली बेल
आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में बेल दे दी है. लोकसभा चुनाव से पहले यह बहुत बड़ी राहत है.
कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला
इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में फंस चुकी है. कांग्रेस घुसपैठियों को बढ़ावा देती है और जब भाजपा CAA से मां भारती में आस्था रखने वालों को टिकट देती है, तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है.
रुद्रप्रयाग में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रप्रयाग में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की जनता ने प्रदेश के साथ ही लोकसभा में भी बीजेपी की सरकार बनाने की ठान ली है. यहां मिल रहा अपार जनसमर्थन इसकी गवाही दे रहा है.
कांग्रेस में शामिल हुए अजय निषाद
मुझफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने टिकट कटने के बाद आज आखिरकार कांग्रेस का दामन थाम लिया है. टिकट कटने के बाद से ही चर्चा थी कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं.
मल्लाह समुदाय के वोट हो सकते हैं प्रभावित
अजय निषाद का टिकट कटने के बाद से ही उनके समर्थक नाराज चल रहे थे. उनके समर्थकों ने यह भी नारा दिया है कि मल्लाह समुदाय का असली बेटा अजय निषाद है और समुदाय किसी और को अपना नेता नहीं मानेगा.
प्रयागराज से मिल सकता है उज्ज्वल रमण सिंह को टिकट
सपा के वरिष्ठ नेता उज्ज्वल रमण सिंह आज कांग्रेस में शामिल होंगे. चर्चा है कि पार्टी उन्हें प्रयागराज से उम्मीदवार बना सकती है.
यूपी में अब आम जन सुरक्षित गुंडे भयभीत
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. पिछली सरकार में माफिया सुरक्षित थे और अब आम जन सुरक्षित हैं और माफिया डरे हुए.
रूद्रपुर में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूद्रपुर में बड़ी रैली करने वाले हैं. उत्तराखंड की जनता को रैली के जरिए गिनाएंगे मोदी सरकार की उपलब्धियां. 3 और 4 को प्रदेश में जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार करेंगे.
सुनीता केजरीवाल कर सकती हैं अहम बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुनीता केजरीवाल लोकसभा चुनाव की प्रचार रणनीति को देखते हुए पार्टी के अहम नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकती हैं.
पीएम मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान दौरे पर रहेंगे. चुनावी माहौल के बीच पीएम का यह दौरा महत्वपूर्ण है.
कर्नाटक से शाह का प्रचार अभियान शुरू
गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. कर्नाटक और तेलंगाना में बीजेपी अपना 2019 का प्रदर्शन दोहराने के लिए पूरा जोर लगा रही है.