Lok Sabha Elections 2024: 'पहले चरण की चारों सीट जीत रहा महागठबंधन', वोटिंग खत्म होने के बाद बोले तेजस्वी यादव

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 20, 2024, 12:16 AM IST

Tejashwi Yadav

Lok Sabha Elections Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले फेज का मतदान आज हो रहा है. इस बीच दूसरे फेज के लिए सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान (Lok Sabha Elections Campaign) तेज कर दिया है. पहले फेज के लिए आज मतदान हैं और दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार के लिए अब आखिरी के दिन बचे हैं. कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम क्षेत्रीय दलों ने भी अपने प्रचार में तेजी शुरू कर दी है. गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी भी बिहार के पटना में चुनावी रैली करने वाले हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान (Lok Sabha Elections Campaign) तेज कर दिया है. पहले फेज के लिए आज मतदान हैं और दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार के लिए अब आखिरी के दिन बचे हैं. कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम क्षेत्रीय दलों ने भी अपने प्रचार में तेजी शुरू कर दी है. गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी भी बिहार के पटना में चुनावी रैली करने वाले हैं.

Live Blog

19:21 PM

पहले चरण की 4 सीटों पर तेजस्वी-चिराग ने किया जीत का दावा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. बिहार की चार सीटों पर आज यानी 19 अप्रैल को मतदान हुआ. वोटिंग खत्म हो जाने के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया, 'महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग हुई है. हमें यकीन है कि हम चारों सीटें जीतेंगे.' LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'हमें जनता से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. चारों सीटें तो हम ही जीतेंगे. इतना ही नहीं जीत का मार्जिन बहुत ज्यादा होगा. उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन को लेकर जनता में आक्रोश है, उनका कोई बड़ा नेता पहले चरण के प्रचार के लिए ही नहीं आया.'

16:58 PM

'महबूबा मुफ्ती ने जारी किया अपना घोषणा पत्र'
जम्मू-कश्मीर में PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी संसद में जाकर राज्य के लोगों के दर्द की आवाज उठाना है. 2019 से जम्मू-कश्मीर को खुली जेल में बदल दिया गया है.

16:54 PM

'हम सत्ता में आए तो Agnipath Scheme खत्म कर देंगे'
यूपी के गौतमबुद्ध नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं नौजवानों से वादा करता हूं कि अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आया तो उसी दिन ही अग्निवीर योजना योजना को खत्म कर देंगे. जैसे पहले फौज की पक्की नौकरी होती थी वैसे ही हम उसी को लागू करने का काम करेंगे.'

16:54 PM

'जेल में आम और मिठाइयां खा रहे हैं केजरीवाल'
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में मिल रहे घर के भोजन को रोककर और उन्हें इंसुलिन न देकर उनकी जान लेने का ‘बड़ा षडयंत्र’ रचा जा रहा है. आतिशी का यह बयान ईड के उस दावे पर आया है जिसमें कोर्ट में कहा गया कि जेल में केजरीवाल सुगर पीड़ित होने के बावजूद रोजाना आम और मिटाइयां खा रहे हैं. न्यायाधीश ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को मामले में रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया, जिसमें केजरीवाल का भोजन का चार्ट भी शामिल हो. आतिशी ने कहा कि इंसुलिन के लिए मुख्यमंत्री के अनुरोध को तिहाड़ जेल प्रशासन ने अस्वीकार कर दिया है और उनके डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था करने के प्रयासों को ईडी और जेल अधिकारियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
 

14:26 PM

Lok Sabha ELection: इजरायल युद्ध पर बोले मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने दमोह चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि दुनिया में युद्ध का माहौल है. पाकिस्तान बहुत बड़े संकट में है. ऐसे हालात में भारत में एक मजबूत सरकार की जरूरत है.

11:50 AM

Lok Sabha Election: PM ने कांग्रेस पर साधा निशाना 
पीएम मोदी ने दमोह से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने भारत के डिफेंस सेक्टर को कमजोर बनाए रखने का काम किया था. ये लोग सेनाओं के लिए हथियार खरीदने में भी अपना स्वार्थ देखते हैं.

14:18 PM

Lok Sabha Elections: पाकिस्तान पर पीएम ने साधा निशाना 
दमोह में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी आतंक की सप्लाई करता था, आज आटे के लिए रो रहा है.

13:01 PM

नामांकन के बाद क्या बोले अमित शाह 

द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नामांकन दाखिल करने के बाद  कहा कि आज मैंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं. मैं इस सीट से 30 साल तक विधायक, सांसद रहा हूं. इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. 

12:47 PM

अमित शाह ने दाखिल किया नामांकन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. गांधीनगर के कलेक्टर ऑफिस पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. अमित शाह 2019 में पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. इस बार उनके सामने कांग्रेस ने सोनल पटेल को मैदान में उतारा है. 

11:25 AM

Lok Sabha Elections: वायनाड में जेपी नड्डा का रोड शो
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस बार भी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी भी इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. जेपी नड्डा आज यहां से रोड शो कर रहे हैं. 
 

11:02 AM

Lok Sabha Elections से पहले BSP का बड़ा एक्शन 
यूपी के झांसी में बीएसपी ने अपने प्रत्याशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यहां से बसपा ने राकेश कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया था. पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए बाहर निकाला गया है. 

11:00 AM

Lok Sabha Elections: 'सनातन से नफरत करते हैं ये लोग'
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की रैली में एक बार फिर इंडिया ब्लॉक पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये लोग देश के लोगों की आस्था पर हमला बोलते हैं.

9:40 AM

गृहमंत्री अमित शाह ने कही यह बात 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट हर गरीब को घर, गैस, बिजली, इलाज और शौचालय सुनिश्चित करने के साथ-साथ किसानों को उनका सम्मान व फसल का उचित दाम भी सुनिश्चित करता है.
 

6:47 AM

Lok Sabha Elections: पीएम ने की खास अपील 
पहले फेज के लिए मतदान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने खास अपील की है. उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटरों से कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान जरूर दें.

6:46 AM

Lok Sabha Chunav: तमिलनाडु में मतदान 
तमिलनाडु की 39 सीटों पर आज मतदान है. चुनाव आयोग ने सारी तैयारी कर ली है. सुबह से ही मतदान केंद्र में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है.

6:45 AM

Lok Sabha Election Live: राहुल गांधी की पटना में रैली 
बिहार के पटना में राहुल गांधी चुनावी रैली करने वाले हैं. उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.

6:44 AM

Lok Sabha Elections: अमित शाह भरेंगे नामांकन
लोकसभा चुनाव 2024 में अमित शाह अहमदाबाद से आज अपना नामांकन भरेंगे. उसके बाद एक रोड शो भी करने वाले हैं.