Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग का हो सकता है जल्द ऐलान, फडणवीस और अजित पवार की मीटिंग
Lok Sabha Election 2024 Updates
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है और सभी पार्टियां चुनावी मोड में है. आज बीजेपी और बीजेडी के गठबंधन पर से सस्पेंस हट सकता है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टियां सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों का ऐलान कर रही हैं. सोमवार को बिहार में एनडीए (NDA) की सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है. सूत्रों का कहना है कि आज बीजेपी और बीजेडी गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है. बिहार में एक भी सीट नहीं मिलने से पशुपति पारस भी नाराज चल रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि वह केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा देकर इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. दक्षिण में किला फतह करने के लिए बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की दक्षिण के राज्यों में ताबड़तोड़ रैली कराने वाली है. चुनावी हलचल की दिन भर की सभी अपडेट्स पाएं यहां.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
CWC की बैठक खत्म
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई, बैठक में चुनावी एजेंडे और घषणा पत्र पर चर्चा की गई.
सीता सोरेन ने JMM के सभी पदों से दिया इस्तीफा
हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने JMM के सभी पदों से दिया इस्तीफा. बीजेपी में शामिल होने की लग रही हैं अटकलें. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद सीएम नहीं बनाए जाने से चल रही हैं नाराज.
महाराष्ट्र में जल्द सीट शेयरिंग का ऐलान
महाराष्ट्र में जल्द ही सीट शेयरिंग का ऐलान हो सकता है. देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की बैठक हुई है. माना जा रहा है कि एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगी एक सहमति पर पहुंच गए हैं.
पशुपति पारस ने दिया इस्तीफा
केंद्रीय मत्री पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. बिहार में एक भी सीट नहीं मिलने की वजह से नाराज थे. लालू यादव ने उन्हें इंडिया गठबंधन में आने का न्योता दिया है. खबर है कि हाजीपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.
CWC की बैठक आज
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज बैठक होने वाली है. लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा. मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे.
देर रात तक चली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
बीजेपी कोर कमेटी की दिल्ली पार्टी मुख्यालय में बैठक सोमवार को शुरू हुई थी जो देर रात तक चली. 8 राज्यों के लोकसभा उम्मीदवारों पर हुई चर्चा. मंगलवार तड़के 3 बजे के करीब बैठक खत्म हुई.
CAA पर अहम सुनवाई
सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है. असम और बंगाल जैसे राज्यों में सीएए एक अहम चुनावी मुद्दा बन सकता है. ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी नेता CAA के खिलाफ हैं.
पशुपति पारस कर सकते हैं बड़ा ऐलान
बिहार में सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद से पशुपति पारस नाराज चल रहे हैं. उन्हें एक भी सीट नहीं मिली है और सूत्रों का कहना है कि वह केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, ऐसी चर्चा भी है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजकर संतुष्ट करने की योजना में है.
ओडिशा में गठबंधन की तस्वीर होगी साफ
बीजेपी और बीजेडी के बीच ओडिशा में गठबंधन को लेकर आज तस्वीर साफ हो सकती है. दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने अब तक न तो गठबंधन की बात स्वीकार की है और न ही इससे इनकार कर रहे हैं.