Lok Sabha Election 2024: BJP ने घोषित किए 72 उम्मीदवार, इनमें 15 महिलाएं, खट्टर को टिकट, Nitin Gadkari भी शामिल
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024 Live: देश अब चुनावी मूड में है और हर तरफ चुनाव प्रचार और राजनैतिक कार्यक्रम नजर आने लगे हैं. चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन भी टूट गया. जानें चुनावी हलचल की सभी अपडेट.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अब एक महीने का भी वक्त नहीं रहा है. हर पार्टी में कुछ पुराने नेता जा रहे हैं और कुछ नए लोगों का आने का सिलसिला है. देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी रैलियां और सभाएं हो रही हैं. बुधवार का दिन हरियाणा में फ्लोर टेस्ट का भी दिन है. चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूट गया है.ऐसी चर्चा भी है कि बीजेपी की आज दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. मंगलवार को कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट्स पाएं यहां.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
दूसरी लिस्ट में कर्नाटक-महाराष्ट्र की सबसे ज्यादा सीटें, महाराष्ट्र में ही उतारीं सबसे ज्यादा महिलाएं
भाजपा ने 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में सबसे ज्यादा सीट कर्नाटक और महाराष्ट्र में घोषित की हैं. कर्नाटक और महाराष्ट्र में 20-20 सीटों पर नाम घोषित किए गए हैं. दूसरी लिस्ट में 15 महिला उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 5 नाम महाराष्ट्र से हैं.
इन केंद्रीय मंत्रियों को मिला है टिकट
भाजपा ने दूसरी सूची में कई केंद्रीय मंत्रियों का नाम शामिल किया है. इनमें अनुराग ठाकुर फिर से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से, जबकि नितिन गडकरी नागपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ से उतारा गया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को हवेरी सीट से, जबकि मौजूदा सांसद तेजस्वी सूर्या को बेंगलुरू साउथ से टिकट मिला है.
Haryana से खट्टर के अलावा इन्हें मिला टिकट
हरियाणा की 6 सीटों पर टिकट घोषित किए गए हैं. इसमें दो दिन पहले मु्ख्यमंत्री पद से हटाए गए मनोहर लाल खट्टर (Former Haryana CM Manohar Lal Khattar) को करनाल सीट से टिकट दिया गया है, जबकि अशोक तंवर को सिरसा, बंतो कटारिया को अंबाला, धर्मबीर सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ से, राव इंद्रजीत सिंह यादव को गुरुग्राम से और कृष्ण पाल गुर्जर को फरीदाबाद सीट से उतारा गया है.
भाजपा ने दूसरी सूची में घोषित किए हैं ये उम्मीदवार
10 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश के लिए घोषित किए BJP ने नाम
भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 72 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इस लिस्ट के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 11 मार्च को आयोजित भाजपा चुनाव समिति की बैठक में तय किए गए हैं.
मनोहर लाल खट्टर ने MLA पद से दिया इस्तीफा
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. खट्टर ने कहा, 'मैं आज घोषणा करता हूं कि मैं करनाल विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे रहा हूं. अब आज से हमारे सीएम नायब सैनी करनाल विधानसभा की जिम्मेदारी संभालेंगे. नए सीएम सैनी इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे. वह फिलहाल हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से सांसद हैं.
मुख्तार अंसारी का राजनीतिक करियर खत्म
मुख्तार अंसारी को वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस सजा के साथ ही अब वह कोई भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गए हैं.
मनोहर लाल खट्टर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं और अब प्रदेश को छोड़कर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होंगे.
अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल दे सकते हैं झटका
अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल यादव से झटका मिल सकता है. शिवपाल को बदायूं सीट से उम्मीदवार बनाया गया है और बताया जा रहा है कि इससे वह नाराज हैं. उन्होंने अब तक चुनाव प्रचार भी नहीं शुरू किया है.
हालांकि, शिवपाल ने कहा कि बीमारी की वजह से वह प्रचार नहीं कर रहे हैं, जल्द ही अपना अभियान शुरू करेंगे.
बिजनौर सीट पर आमने-सामने होंगे मायावती और जयंत चौधरी
मायावती बिजनौर लोकसभा से चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंची थी. इस बार मायावती ने यहां से जाट कार्ड खेलते हुए अपना उम्मीदवार उतार दिया है. जयंत चौधरी के लिए यह पारंपरिक सीट है.
बंगाल में चुनाव प्रचार शुरू
पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. अब प्रदेश में चुनावी सभाओं और रैलियों का दौर शुरू हो गया है. टीएमसी सुप्रीमो ने सभी उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा वक्त क्षेत्र में बिताने का निर्देश दिया है.
चुनावी भाषणों में उठने लगा है CAA का मुद्दा
केंद्र सरकार के सीएए लागू करने के फैसले के बाद से चुनावी रैलियों और नेताओं की बयानबाजी में सीएए का मुद्दा उठने लगा है. असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव तक ये कागज मांगते रहेंगे.
हरियाणा में फ्लोर टेस्ट
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में गठबंधन टूट गया है. नायब सिंह सैनी आज बहुमत साबित करेंगे. इस फ्लोर टेस्ट का असर जेजेपी के राजनीतिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है.