Congress Candidate List 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट के 39 नामों का अंकगणित, जानिए कितने मुस्लिम और कितने दलित

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Mar 08, 2024, 10:15 PM IST

Congress Candidate List 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनावी समिति ने लोकसभा चुनाव (Congress in Lok Sabha Elections 2024) के लिए मंथन किया है. इसके बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ रही है. पढ़ें Live Updates.

Congress Candidate List 2024 Live: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए हैं. भाजपा, सपा, रालोद और आम आदमी पार्टी आदि के उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ चुकी है. देश का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इसके लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की थी. इसके बाद शुक्रवार शाम को पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 39 नामों की घोषणा की गई है. कांग्रेस की पहली सूची में किसे जगह मिली है और कौन टिकट से चूक गया है, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए पूरी खबर.

Congress Candidate List 2024 Live: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए हैं. भाजपा, सपा, रालोद और आम आदमी पार्टी आदि के उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ चुकी है. देश का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इसके लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की थी. इसके बाद शुक्रवार शाम को पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 39 नामों की घोषणा की गई है. कांग्रेस की पहली सूची में किसे जगह मिली है और कौन टिकट से चूक गया है, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए पूरी खबर.

Live Blog

22:15 PM

24 आरक्षित उम्मीदवारों में 3 मुस्लिम भी हैं शामिल

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 8 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 39 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. इनमें 24 उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से हैं, जिनमें 3 मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवार भी शामिल हैं. 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग के हैं. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 50 साल से कम उम्र वाले 12 उम्मीदवार हैं, जिन्हें भारतीय राजनीति के ट्रेंड के लिहाज से 'युवा' कहा जा सकता है. 8 उम्मीदवारों की उम्र 51 से 60 साल के बीच, 12 की उम्र 61 से 70 साल के बीच और 7 की आयु 71 से 76 साल के बीच है.ॉ

19:42 PM

असम, पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन से आगे बढ़ने को तैयार कांग्रेस

केसी वेणुगोपाल ने कहा, हमने अपने उम्मीदवार घोषित करते समय हर जगह INDIA गठबंधन के हिसाब से ही चलने की हर संभव कोशिश की है, लेकिन असम, पश्चिम बंगाल आदि में अब भी कुछ इश्यू हैं. कांग्रेस पार्टी स्पष्ट है कि हम यहां भाजपा की सीटों को अधिकतम सीमा तक कम करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए हर बलिदान देने को तैयार हैं. लेकिन हम यही बात अपने दूसरे साथियों से भी चाहते हैं. कुछ राज्यों में हमें आगे बढ़ने की जरूरत है.

19:39 PM

यह है कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Congress List

 

18:57 PM

कांग्रेस ने पहली लिस्ट में केरल को दी तरजीह

कांग्रेस की पहली सूची में 8 राज्यों की 39 सीटों पर कैंडीडेट तय किए गए हैं. राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि शशि थरूर तिरुवंथपुरम से लड़ेंगे. पहली लिस्ट में सबसे ज्यादा 16 सीट केरल की हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की 6, कर्नाटक की 7, तेलंगाना की 4, मेघालय की 2, नगालैंड की 1, सिक्किम की 1, त्रिपुरा की 1 और लक्षद्वीप की 1 सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की गई है.

19:37 PM

केसी वेणुगोपाल खुद लड़ेंगे अलापुज्जा से चुनाव

कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया की पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. उन्हें केरल की Allapuzha सीट से टिकट दिया गया है. 

19:36 PM

केसी वेणुगोपाल ने जारी की है पहली सूची

19:34 PM

पहली सूची में ही भूपेश बघेल, शशि थरूर जैसे बड़े नाम

कांग्रेस ने पहली सूची में ही कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ से ही ताम्रध्वज साहू और ज्योत्सना महंत को भी टिकट दिया गया है. कर्नाटक से डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश को टिकट दिया गया है. नार्थ ईस्ट से चार उम्मीदवारों का लिस्ट में नाम है. मेघालय के शिलांग से पूर्व केंद्रीय मंत्री विंसेंट पाला को टिकट दिया गया है. 

19:31 PM

राहुल गांधी फिर वायनाड सीट से उतरेंगे, केरल के सभी मौजूदा सांसदों को टिकट

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए बताया कि राहुल गांधी फिर से केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से हार गए राहुल गांधी फिलहाल भी वायनाड से ही सांसद हैं. पहली सूची में  पार्टी ने केरल में अपने सभी 14 सीटिंग सांसदों को टिकट दिया है. वेणुगोपाल ने कहा कि टिकट देते समय जीतने की क्षमता और वफादारी पर फोकस किया गया है. 

19:29 PM

पहली लिस्ट में 24 आरक्षित और 15 सामान्य सीट शामिल

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 39 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें 24 सीट SC, ST और OBC के लिए आरक्षित हैं, जबकि 15 सीट सामान्य वर्ग की हैं.