Lok Sabha Election 2024: यूपी के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें राहुल- प्रियंका गांधी समेत किन नेताओं का नाम | DNA HINDI

स्मिता मुग्धा | Updated:Mar 31, 2024, 11:56 PM IST

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. (तस्वीर-ANI)

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए चुनाव प्रचार अब जोरों पर है. बीजेपी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं. पीएम की पहली रैली उत्तर प्रदेश के मेरठ में होगी. ज्यादातर लोकसभा सीटों के लिए टिकट वितरण भी हो चुका है. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों को अब ज्यादा से ज्यादा वक्त क्षेत्र में बिताने का निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों को चुनावी सभाओं और गली-नुक्कड़ तक पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क बनाने के लिए कहा है. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट्स पाएं यहां.

LIVE Blog

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर-शोर से शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी आज से बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.