Lok Sabha Elections: कर्नाटक में BJP सांसद कराडी संगन्ना ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 16, 2024, 11:50 PM IST

BJP सांसद कराडी संगन्ना

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार और रैलियों का शोर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चल रहा है. आज भी दिग्गज नेताओं की कई रैलियां हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए चुनाव प्रचार धुआंधार तरीके से चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के दिग्गज नेता रोज कई-कई रैलियां और चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. बिहार के गया और पूर्णिया की रैली में में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पर अब पूरे देश को भरोसा है. राहुल गांधी ने भी सोमवार को वायनाड में चुनाव प्रचार किया. पीएम मोदी की आज मुरादाबाद में चुनावी जनसभा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नागालैंड के दीमापुर में जनसभा करने वाले हैं. पूर्वोत्तर भारत से लेकर सुदूर दक्षिण के राज्यों तक प्रचार और वोट मांगने का सिलसिला जारी है. दिन भर की सारी चुनावी अपडेट जानें यहां.  

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए चुनाव प्रचार धुआंधार तरीके से चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के दिग्गज नेता रोज कई-कई रैलियां और चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. बिहार के गया और पूर्णिया की रैली में में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पर अब पूरे देश को भरोसा है. राहुल गांधी ने भी सोमवार को वायनाड में चुनाव प्रचार किया. पीएम मोदी की आज मुरादाबाद में चुनावी जनसभा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नागालैंड के दीमापुर में जनसभा करने वाले हैं. पूर्वोत्तर भारत से लेकर सुदूर दक्षिण के राज्यों तक प्रचार और वोट मांगने का सिलसिला जारी है. दिन भर की सारी चुनावी अपडेट जानें यहां.  

Live Blog

21:41 PM

कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. कोप्पल से बीजेपी सांसद कराडी संगन्ना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लोकसभा इस्पीकर ओम बिरला को इस्तीफा पत्र भेजा है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी ने इस बार कराडी संगन्ना को कोप्पल से टिकट नहीं दिया था. उनकी जगह पर बसवाराज क्यावातूर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

16:11 PM

हेमा मालिनी पर की थी अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हुए प्रचार से बाहर

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भारतीय चुनाव आयोग ने अगले 48 घंटे तक लोकसभा चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होने का प्रतिबंध लगा दिया है. सुरजेवाला पर यह कार्रवाई मथुरा लोकसभा सीट की मौजूदा सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में की गई है. हेमा मालिनी इस बार भी इसी सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं.

16:37 PM

AAP के स्टार प्रचारों की लिस्ट में किस-किसका नाम
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजीवाल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, एस गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत समेत 40 नेताओं का नाम है.

16:11 PM

'कांग्रेस से भाजपा आने वालों की लाइन लगी है' उत्तराखंड में बोले अमित शाह

उत्तराखंड के कोटद्वार पहुंचे भाजपा नेता अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. शाह ने कहा, वेणुगोपाल कहते हैं, भाजपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल करो, मगर आपको जमीनी हकीकत नहीं पता कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वालों की लाइन लगी है. अगर हम शामिल करने लग गए ना तो आपके ऑफिस के अलावा कुछ नहीं बचेगा. कांग्रेस खाली हो जाएगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं कि भाजपा आरक्षण हटाने के लिए 400 सीट मांग रही है. खरगे साहब झूठ क्यों बोलते हो? भाजपा ना आरक्षण हटाएगी और ना हटने देगी. शाह ने कहा, खरगे जी, हमें 300 सीट दी तो हमने 370 हटाया, ट्रिपल तलाक़ हटाया. अब हम 400 सीटें मांग रहे हैं.  

14:50 PM

Lok Sabha Elections: 'रामनवमी का जुलूस रोकने की हुई कोशिश'
बेलूरघाट की चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में रामनवमी का जुलूस रोकने की कोशिश हुई. टीएमसी ने रामनवमी का जुलूस रोका.

14:24 PM

Lok Sabha Elections: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर बरसे मोदी 
पश्चिम बंगाल के बेलूरघाट में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में ममता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडा राज से लोग परेशान हो गए हैं. बीजेपी के लिए बंगाल के लोगों के मन में बहुत उत्साह है.

13:13 PM

Lok Sabha Elections: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फाइल किया नॉमिनेशन 
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुणा से अपना नॉमिनेशन फाइल किया. भारी संख्या में समर्थक उनके रोड शो में शामिल हुए.

12:16 PM

Lok Sabha Elections: पूर्णिया में विपक्ष को PM ने खूब सुनाया 
पूर्णिया में विपक्षी दलों पर संविधान तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम देश के कोने-कोने में संविधान लेकर जाएंगे. दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग हैं जो संविधान तोड़ने का काम करते हैं.

13:03 PM

पूर्णिया में क्या बोले पीएम मोदी 

बिहार के पूर्णिया में पीएम मोदी ने कहा कि आज NDA सरकार के लिए वंचित शोषित वर्ग हमारी पहली प्राथमिकता है. जिसको किसी ने नहीं पूछा, आज हम उसको पूज रहे हैं. एक समय था जब केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कह कर पीछा छुड़ा लेती थी. बिहार की सरकारें सीमांचल को पिछड़ा कहकर पलड़ा झाड़ लेती थी लेकिन हमने सीमांचल और पूर्णिया  के पूर्ण विकास को अपना मिशन बनाया है. 

13:01 PM

डिंपल यादव ने दाखिल किया अपना नामांकन 

मैनपुरी से डिंपल यादव आज नामांकन पत्र दाखिल किया है, इस दौरान अखिलेश यादव, शिवपाल, राम गोपाल यादव के साथ कई पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे. डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के जयवीर सिंह से है. जो योगी आदित्यनाथ सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री हैं. वह मैनपुरी सदर से मौजूदा विधायक हैं. 

12:14 PM

Lok Sabha Elections: शाह बोले, 'कश्मीर में तिरंगा लहराता है'
पलौरा की रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. आज शान से कश्मीर में तिरंगा लहराता है.

12:04 PM

Lok Sabha Elections: जम्मू के पलौरा में अमित शाह की रैली 
गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौरा में चुनावी जनसभा में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद आज जम्मू-कश्मीर के युवाओं के हाथ में पत्थर नहीं हैं.

11:38 AM

अखिलेश यादव के साथ नजर आएंगे संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह लोकसभा चुनाव के लिए भारत गठबंधन की सीटों पर प्रचार करेंगे. वह आज नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. संजय सिंह कल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. 
 

11:32 AM

बीजेपी की एक और लिस्ट जारी 

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी 12वीं सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी से टिकट मिला है. बीजेपी ने देविरिया से सिटिंग सांसद रमापति त्रिपाठी का टिकट काट दिया है. वहीं फरिजोबादा से ठाकुर विश्वदीप सिंह को टिकट दिया गया है. 

11:33 AM

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए BJP की सूची जारी

भाजपा ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. 

 

11:01 AM

आरजेडी पर लगाए ऐसे आरोप 

पीएम मोदी ने लालू परिवार और आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज का चेहरा आरजेडी है. कोर्ट ने भी चारा चोरी का मुहर लगा दिया है.  आरजेडी ने दो ही चीजें दी-जंगलराज और भ्रष्टाचार. पीएम ने आगे कहा कि आप ही बताइए, क्या ऐसे लोग एक भी सीट जीतने के लायक हैं क्या? बिहार में ये वोट भी नीतीश जी के कामों पर, केंद्र के कामों पर मांगते हैं. 
 

10:53 AM

Congress और RJD पर बरसे पीएम 

13 दिन में तीसरी बार बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि मोदी को ये पद देश के संविधान ने दिया है. देश में विभिन्न जीवन शैलियां हैं. आपके सेवक मोदी ने 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी से बाहर निकाला है. 4 करोड़ लोगों को पक्के मकान दिया एनडीए ने, दलित पिछड़ा के नाम पर आरजेडी-कांग्रेस ने सिर्फ अपना राजनीतिक स्वार्थ साधा है. दलित पिछड़ों को सम्मानपूर्ण जीवन सिर्फ एनडीए ने दिया है. 
 

10:42 AM

गया पहुंचे पीएम मोदी 

चुनाव प्रचार के बिहार के गया पहुंचे पीएम मोदी लोगों को संबोधित कर रहे हैं. जहां उन्होंने कहा कि ये वो धरती है जिसने मगध का ऐश्वर्य देखा है, जिसने बिहार का वैभव देखा है. संयोग से आज जब मैं गया जी आया हूं तो नवरात्रि भी है और आज ही सम्राट अशोक की जयंती भी है. 

10:00 AM

पीएम मोदी पर क्या बोले पप्पू यादव?

प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे पर पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने सवाल किया कि क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलेगा? क्या सीमांचल पूर्णिया को बाढ़ से मुक्ति के लिए विशेष पैकेज की घोषणा वे करेंगे? बिहार की जितनी फैक्ट्रियां बंद हो गई उनके लिए क्या किया जाएगा. 

9:05 AM

बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची 

लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार को मैदान में उतारा है. सुल्तानपुर से उदराज वर्मा और फर्रूखाबाद सीट से क्रांति पांडेय को टिकट मिला है. बांदा से मयंक द्विवेदी और डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन पर भरोसा जताया है.  जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट मिला है. बसपा ने डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है. वाराणसी से अतहर जमाल लारी को उतारा है.

8:16 AM

Lok Sabha Elections की वजह से सीमा सील 
लोकसभा चुनाव के चलते आज से 72 घंटे के लिए सील होगी उत्तराखंड-नेपाल सीमा को सील किया जा रहा है. सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

7:34 AM

Lok Sabha Election 2024: आज नामांकन भरेंगी डिंपल यादव 
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव आज मैनपुरी से नामांकन भरेंगी. भारी संख्या में सपा समर्थकों के जुटने की संभावना है.

7:30 AM

Lok Sabha Elections: ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला 
बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी आप लोगों को चाय के साथ सुबह गौमूत्र पीने के लिए कहेगी. इनका देश के विकास से कोई सरोकार नहीं है.

6:30 AM

Lok Sabha Elections: केरल में राहुल गांधी का चुनाव 
सोमवार को राहुल गांधी ने वायनाड और कोझिकोड में चुनाव प्रचार किया. मंगलवार को भी वह केरल समेत कई राज्यों में प्रचार और चुनावी जनसभाएं करेंगे.

6:28 AM

Lok Sabha Elections Live: नागालैंड में खरगे की चुनावी सभा 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नागालैंड के दीमापुर में चुनावी जनसभा करने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते खरगे देश के सभी हिस्सों में चुनाव प्रचार करने वाले हैं.

6:26 AM

Lok Sabha Elections 2024: अगरतला में प्रियंका गांधी का रोड शो 
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में पूरा जोर लगा रही है. प्रियंका गांधी आज त्रिपुरा के अगरतला में रोड शो कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पक्ष में वोट मांगेंगी.

6:25 AM

Lok Sabha Chunav: छिंदवाड़ा में अमित शाह का रोड शो 
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी एमपी में सिर्फ छिंदवाड़ा की ही सीट पर हारी थी. इस बार पार्टी कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के गढ़ को ढहाने की पूरी कोशिश कर रही है. अमित शाह आज छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे.

6:22 AM

Lok Sabha Elections: मुरादाबाद में पीएम की रैली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए देश भर में वोट मांग रहे हैं. पीएम आज मुरादाबाद में चुनावी रैली करने वाले हैं.