Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस-RJD के उम्मीदवारों की सूची जारी, राज ठाकरे का NDA को समर्थन

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 10, 2024, 12:46 AM IST

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सभी दलों के बड़े नेता मैदान में नजर आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी चुनावी मोड में हैं.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. इससे पहले सभी प्रमुख दलों के बड़े नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी और एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद वोट मांग रहे हैं. पीएम भी रोज दो-तीन चुनावी रैलियां और रोड शो कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. आज पीलीभीत में कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद के लिए पीएम ने रैली की है. गृहमंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के राज्य असम में चुनावी रैली करने वाले हैं. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट पाएं एक साथ यहां. 

 

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. इससे पहले सभी प्रमुख दलों के बड़े नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी और एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद वोट मांग रहे हैं. पीएम भी रोज दो-तीन चुनावी रैलियां और रोड शो कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. आज पीलीभीत में कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद के लिए पीएम ने रैली की है. गृहमंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के राज्य असम में चुनावी रैली करने वाले हैं. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट पाएं एक साथ यहां. 

 

Live Blog

22:15 PM

बिहार में लालू यादव ने बेटी रोहिणी को सारण तो मीसा को पाटलिपुत्र से दिया टिकट

बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 22 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन व निर्णय लेने के लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया था. लालू ने इसके बाद 22 उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है. लालू ने अपनी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण सीट से टिकट दिया है, जबकि दूसरी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र सीट पर उतारा है. बीमा भारती को पूर्णिया सीट से मौका मिला है.

22:09 PM

राज ठाकरे की मनसे पीएम मोदी के नाम पर करेगी NDA का समर्थन

महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर सामने आया है. उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे ने लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की है. राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के बजाय विधानसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा. लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर NDA गठबंधन का समर्थन करने का ऐलान किया और अपने कार्यकर्ताओं को NDA उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने में योगदान देने को कहा है. राज ठाकरे के इस ऐलान का लाभ NDA में शामिल शिवसेना (शिंदे) को होने की संभावना है. 

19:41 PM

कांग्रेस ने लोकसभा की 6 और आंध्र विधानसभा की 12 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस ने मंगलवार रात को अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इस सूची में लोकसभा की 6 सीटों पर और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए विशाखापत्तनम से पी. सत्यनारायण रेड्डी, अंकापल्ली से वेगी वेंकटेश, एल्लूरू से श्रीमती लावण्या कावुरी, नरसारावपेट सीट पर जी. एलेक्जेंडर सुधाकर, नेल्लोर सीट पर कोप्पालू राजू और तिरुपति (SC) सीट पर डॉ. चिंता मोहन को टिकट दिया है.

19:42 PM

चेन्नई में भी उमड़ी पीएम मोदी के रोड शो में भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच गए हैं. इस राज्य में भाजपा का कोई खास जनाधार नहीं माना जाता है. यहां तक कि साल 2019 में यहां भाजपा का खाता भी नहीं खुला था. इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज यहां के लोगों में भी नजर आया है. पीएम मोदी ने मंगलवार शाम को चेन्नई की सड़कों पर रोड शो किया है, जिसमें जमकर भीड़ उमड़ी है.

19:02 PM

तृणमूल कांग्रेस बोली 'NIA के खिलाफ जरूर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट'

NIA की टीम पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले को लेकर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बैकफुट पर नहीं आने का संकेत दिया है. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी से जब पूछा गया कि क्या उनकी सरकार NIA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी तो उन्होंने कहा, हम जरूर जाएंगे. जो लोग कोई मीटिंग नहीं होने की बात कर रहे हैं, उन्हें भाजपा के आदमी के हाथ में अंदर घुसते समय पैकेट होने और बाहर खाली हाथ निकलने का हाई क्वालिटी फुटेज भी हम सुप्रीम कोर्ट में सौंपेंगे. उन्हें जो बोलना है वे कोर्ट में बोलें.

19:01 PM

केजरीवाल की याचिका खारिज होने पर संजय सिंह बोले 'ये सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश'

दिल्ली हाई कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज होने के बाद आम आदमी पार्टी में बेहद नाराजगी है. दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi Excise Policy Case) में ही छह महीने बाद जमानत पर रिहा हुए सांसद संजय सिंह ने इसे साजिश बताया है. संजय सिंह ने ANI से कहा, 'मैं लगातार कह रहा हूं कि यह पूरा मामला आजादी के बाद की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है. इस मामले को बेहद गहरी साजिश के तहत गढ़ा गया है और इसके पीछे किसी घोटाले की जांच का मकसद नहीं है. इसके पीछे अरविंद केजरीवाल और AAP को खत्म करने का उद्देश्य है. 

17:57 PM

हेमामालिनी पर कमेंट करके फंसे सुरजेवाला, चुनाव आयोग बोला 'अपने नेताओं को संभाले कांग्रेस'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भाजपा उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमामालिनी पर कमेंट करके फंस गए हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग ने उन्हें इस मामले में नोटिस भेजा है, जिसमें सुरजेवाला से जवाब मांगा गया है. चुनाव आयोग ने सुरजेवाला को 1 अप्रैल की शाम 5 बजे तक यानी 24 घंटे के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष से भी अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को महिलाओं के प्रति गरिमा से पेश आने के लिए कहने की मांग की है. आयोग ने कहा है कि इलेक्शन कैंपेन को ऐसा मंच नहीं माना जा सकता है, जहां से महिलाओं का ऐसा निरादर कर सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को 11 अप्रैल तक अपने सभी नेताओं को महिलाओं के सम्मान से जुड़े आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है. हेमामालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से दो बार की सांसद हैं और इस बार भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

14:21 PM

CEC राजीव कुमार के साथ हर वक्त तैनात रहेंगे 33 सुरक्षाकर्मी
Z श्रेणी की सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत राजीव कुमार की सुरक्षा में CRPF के जवान समेत 33 सुरक्षाकर्मी उनके साथ हमेशा मौजूद रहेंगे. साथ ही उनके आवास पर भी 10 जवान पूरे वक्त सुरक्षा में तैनात रहेंगे. 

14:10 PM

CEC राजीव कुमार को Z श्रेणी की सुरक्षा
लोकसभा चुनाव के बीच गृह मंत्रालय की तरफ से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाई गई है. उन्हें z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. पिछले दिनों IB की एक थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट आई थी, जिसमें उनको लेकर खतरे की अंदेशा जताई गई थी.

12:24 PM

Lok Sabha Election 2024: पीएम का कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नारी शक्ति का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि आज से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं और हमने नारी शक्ति का वंदन किया है.

12:09 PM

LoK Sabha Election: कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके इंडी गठबंधन को, देश की महान विभूतियों का अपमान करने में भी संकोच नहीं होता. ये लोग विदेश घूमने जाते हैं, लेकिन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन करने आज तक नहीं गए.

11:55 AM

Lok Sabha Election 2024: 'विपक्ष को राम नाम से नफरत'
पीलीभीत में पीएम मोदी कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि विपक्ष को मंदिर निर्माण से नफरत है. प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को ठुकराया. आखिर विपक्ष के मन में इतना जहर क्यों? पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए कहा कि इसमें मुस्लिम लीग की झलक है.

11:54 AM

कांग्रेस और अखिलेश यादव पर साधा निशाना
पीएम ने अपने भाषण में इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का गुणगान हो रहा है, तो भी कुछ लोग परेशान हैं. 

11:52 AM

Lok Sabha Elections: पीएम ने कहा, देश मजबूत हुआ है
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज देश मजबूत हुआ है. जब देश मजबूत होता है, तो पूरी दुनिया उसे सुनती है. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गई है.
 

11:51 AM

Lok Sabha Chunav: 'भारत पर सबको गर्व'
पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान की सफलता के बारे में सुनकर, जी-20 के भव्य आयोजन से आपको गर्व हुआ कि नहीं? पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं भी संकट हुआ, हम एक-एक भारत को सुरक्षित लेकर आए हैं. भारत पर आज सबको गर्व है.

11:49 AM

Lok Sabha Election: पीएम बोले, 'सत्ता की हैट्रिक लगाएगी बीजेपी'
पीलीभीत में जितिन प्रसाद के लिए चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता अपना मन बना चुकी है. बीजेपी सत्ता की हैट्रिक लगाने वाली है और पहले से ज्यादा बहुमत के साथ आएगी. 

10:59 AM

Lok Sabha Elections Live: DMK नेता के घर छापेमारी 
तमिलनाडु में ED ने पूर्व DMK सदस्य जाफर सादिक से जुड़े ड्रग से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापे मारे. सादिक के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग और पैसों की हेरा फेरी से जुड़े कई आरोप हैं.

10:59 AM

Lok Sabh Election के लिए CAPF की 100 कपंनियां बंगाल में तैनात
NIA की टीम पर हमले के बाद चुनाव ड्यूटी के लिए CAPF की अतिरिक्त 100 कंपनियां जा रही हैं बंगाल. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए बंगाल में खास तौर पर मुस्तैदी बरती जा रही है.

8:46 AM

Lok Sabha Election: अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते हैं रॉबर्ट वाड्रा
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि अमेठी नहीं देश के हर कोने से चुनाव लड़ने की पुकार आ रही है. एक्टिव पॉलिटिक्स में आने के लिए यह बिल्कुल ठीक समय है.

7:24 AM

Lok Sabha Election 2024: 'रावलपिंडी से चुनाव लड़ें राहुल गांधी'
कुछ महीनों पहले ही कांग्रेस छोड़ने वाले प्रमोद कृष्णम ने अब राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनक बयान सुनकर लगता है कि उन्हें रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए. 

6:32 AM

कांग्रेस में शामिल होंगे बीरेंद्र सिंह 
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ दी है. बताया जा रहा है कि वह आज कांग्रेस में  शामिल हो सकते हैं. टिकट कटने की वजह से बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आ रहे हैं सिंह.

6:29 AM

Lok Sabha Election: अमित शाह असम में करेंगे चुनावी 
गृहमंत्री अमित शाह भी रोज कई चुनावी रैलियां कर रहे हैं. आज असम में बीजेपी और एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे.

6:27 AM

Lok Sabha Elections: पीलीभीत में पीएम मोदी की रैली 
पीएम नरेंद्र मोदी आज पीलीभीत में रोड शो और चुनावी रैली करेंगे. यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. प्रसाद फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं.