Lok Sabha Elections 2024: बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा NDA, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दावा

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Mar 26, 2024, 12:09 AM IST

CONGRESS

Lok Sabha Election Live: होली के दिन देश भर में उत्सव का माहौल है, लेकिन राजनीतिक खेमों में उठा-पटक का दौर है. कहीं टिकट कटने की नाराजगी है, तो कहीं चुनाव प्रचार का जोश.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अब एक महीने का भी वक्त नहीं बचा है. होली से एक दिन पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने लिस्ट जारी की है. बीएसपी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. जिन मौजूदा सांसदों का टिकट कटा है उनके समर्थकों के बीच मायूसी है. दूसरी ओर चुनाव प्रचार भी अब पूरे जोश से शुरू हो गया है. होली के दिन भी नेताओं की सरगर्मियां जारी हैं. लोकसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की सभी अपडेट्स पाएं यहां. 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अब एक महीने का भी वक्त नहीं बचा है. होली से एक दिन पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने लिस्ट जारी की है. बीएसपी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. जिन मौजूदा सांसदों का टिकट कटा है उनके समर्थकों के बीच मायूसी है. दूसरी ओर चुनाव प्रचार भी अब पूरे जोश से शुरू हो गया है. होली के दिन भी नेताओं की सरगर्मियां जारी हैं. लोकसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की सभी अपडेट्स पाएं यहां. 

Live Blog

0:03 AM

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता के कारण बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगा. बेगूसराय लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मतदाता जानते हैं कि विकास ही प्रधानमंत्री का एकमात्र एजेंडा है. मैं अपनी विश्वसनीयता के बारे में निश्चित नहीं हूं. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता अद्वितीय है और उनके कारण ही राजग बिहार में बेगूसराय सहित सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगा.’ भाजपा नेता ने कहा कि आम जनता, गरीबों और किसानों के बीच प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता बहुत अधिक है. भाजपा ने रविवार को बिहार की 17 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसमें बेगूसराय से सिंह भी शामिल हैं.

16:34 PM

कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. जिनमें चार सीटें राजस्थान और एक सीट पर तमिलनाडु में उम्मीदवार उतारा गया है. कांग्रेस ने कोटा से प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है. उनका मुकाबला बीजेपी नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से होगा. गुंजल ने हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस जॉइन की थी. इसके अलावा अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत और भीलावाड़ा से दामोदर गुर्जर को टिकट दिया है. वहीं तमिलानुड की तिरुनेलवेली सीट से वकील रॉबर्ट ब्रूस को प्रत्याशी बनाया है.

13:11 PM

मंगलवार को पीएम आवास घेरेंगे आप कार्यकर्ता
CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कल PM मोदी आवास का घेराव करेगी AAP. आम आदमी पार्टी ने इसे एजेंसियों का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि विरोध के हर आवाज को दबाना चाहती है बीजेपी.

8:00 AM

PM Modi समेत दिग्गज नेताओं ने दी होली की बधाई 
देश भर में आज धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को होली के त्योहार की बधाई दी है. 

6:38 AM

SP के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं वरुण गांधी 
वरुण गांधी को बीजेपी ने इस बार पीलीभीत से टिकट नहीं दिया है. सूत्रों का कहना है कि वह समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं. 

6:39 AM

JNU में लेफ्ट पार्टियों की जीत क जश्न 
होली से एक दिन पहले जेएनयू छात्र संघ चुनाव नतीजों में लेफ्ट ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की है. देर रात आए चुनाव नतीजों के बाद लेफ्ट पार्टी समर्थक छात्र जश्न में डूबे.