Lok Sabha Election: 'झूठ के सहारे काम करती है भाजपा' Akhilesh Yadav ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 10, 2024, 11:40 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. बीजेपी इस बार दक्षिण भारत के राज्यों पर खास ध्यान दे रही है. पीएम मोदी आज तमिलनाडु में चुनावी रैली करेंगे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार चुनावी रैलियों और जनसभा के जरिए बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. पीएम बीजेपी के साथ एनडीए उम्मीदवारों के लिए भी समर्थन जुटाने में जुटे हैं. बुधवार को तमिलनाडु में पीएम मोदी की चुनावी रैली है. बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है जिसे पूरा करने के लिए पार्टी को दक्षिण भारत के राज्यों में अपना प्रदर्शन सुधारना होगा. दूसरे दलों के नेता और स्टार प्रचारक भी जनसमर्थन के लिए गल-गली भटक रहे हैं. चुनाव प्रचार और रैलियों के जरिए अपने उम्मीदवारों के लिए पार्टी के बड़े नेता समर्थन मांग रहे हैं. दिन भर की सारी चुनावी अपडेट पाएं यहां. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार चुनावी रैलियों और जनसभा के जरिए बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. पीएम बीजेपी के साथ एनडीए उम्मीदवारों के लिए भी समर्थन जुटाने में जुटे हैं. बुधवार को तमिलनाडु में पीएम मोदी की चुनावी रैली है. बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है जिसे पूरा करने के लिए पार्टी को दक्षिण भारत के राज्यों में अपना प्रदर्शन सुधारना होगा. दूसरे दलों के नेता और स्टार प्रचारक भी जनसमर्थन के लिए गल-गली भटक रहे हैं. चुनाव प्रचार और रैलियों के जरिए अपने उम्मीदवारों के लिए पार्टी के बड़े नेता समर्थन मांग रहे हैं. दिन भर की सारी चुनावी अपडेट पाएं यहां. 

Live Blog

23:33 PM

Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने दी ईद की बधाई, बोले 'जनता से झूठे वादे करती है भाजपा'

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए भाजपा पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा, हम सब मिलकर सारे त्योहार मनाते हैं. सभी को ईद की मुबारकबाद, जिस पर हम सभी गले मिलकर देश की संस्कृति आगे बढ़ाएं. भाजपा झूठ का सहारा लेकर काम कर रही है. वो जनता से झूठे वादे करती है, जिससे खतरनाक काम लोकतंत्र में कुछ नहीं हो सकता है. अखिलेश ने कहा, भाजपा के 10 साल के राज में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है.

20:13 PM

बेटे का प्रचार करने आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बनाए लोगों के लिए छोले

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वीरेंद्र रावत को कांग्रेस ने हरिद्वार सीट से टिकट दिया है, जहां से हरीश रावत खुद भी सांसद रह चुके हैं. हरीश रावत ने बुधवार को हरिद्वार जिले के रूड़की शहर में चुनाव प्रचार अभियान चलाया. इस दौरान हरीश रावत का एक अलग अंदाज देखने को मिला. हरीश रावत हाथ में चमचा थामकर लोगों के लिए छोले बनाते दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है.

19:08 PM

नाना पटोले का एक्सीडेंट, कांग्रेस ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

कांग्रेस ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की कार के एक्सीडेंट की जांच कराने की मांग की है. पटोले भंडारा जिले में प्रचार के लिए गए थे, जहां मंगलवार (9 अप्रैल) की देर रात कराडा गांव के पास एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी. कांग्रेस ने इसे जानलेवा हमला बताते हुए पुलिस में FIR दर्ज कराई थी. बुधवार को लिखे पत्र में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोढे ने इस घटना की तत्काल जांच कराने की मांग की. अतुल ने इसे गंभीर घटना बताते हुए इस बात की जांच कराने की मांग की है कि ट्रक ने कहीं किसी साजिश के तहत पटोले की हत्या के लिए तो कार में टक्कर नहीं मारी थी.

19:05 PM

'अगले 1000 साल की नींव रखने के लिए करो मतदान' महाराष्ट्र पहुंचे पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वोटर्स से मतदान के जरिये अगले 1,000 साल के लिए भारत की नींव रखने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मीडिया वाले सर्वे को लेकर खर्च क्यों करते हैं, इनको फॉर्मूला देना चाहता हूं कि जब मोदी को गालियां बढ़ जाएं तो समझ जाइए, जब मेरे माता पिता को लेकर बुरा-भला कहें, जब EVM पर सवाल उठे तो समझ जाइए क्या रूझान है.ट पीएम मोदी ने कहा,' गरीब के बेटे पर ये लोग चाहे जितना हमला करे, मोदी देश की जनता की सेवा के लिए पीछे नहीं हटेगा. इंडी गठबंधन झूठ फैला रहे हैं कि अगर एक बार फिर से सरकार आ जाएगी तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा. क्या इमरजेंसी के समय लोकतंत्र खतरे में नहीं था? इंडी गठबंधन वाले गरीब को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं.'

16:25 PM

दिल्ली सरकार: मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा
दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद का AAP से इस्तीफा, एक महीने पहले पड़ा था ED का छापा

16:13 PM

Lok Sabha Elections 2024: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का ऐलान, बिहार की काराकाट सीट से लड़ेंगे चुनाव

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भाजपा का टिकट छोड़कर भागे भोजपुरी सिंगर व एक्टर पवन सिंह ने बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पवन सिंह को भाजपा ने आसनसोल सीट पर फिल्म अभिनेता और वरिष्ठ राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया था. शत्रुघ्न सिन्हा ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं. टीएमसी ने पवन सिंह का टिकट घोषित होते ही उनके महिलाओं से जुड़े एक विवादित गाने का मुद्दा उठा दिया था, जिसके चलते बंगाल में पवन का विरोध शुरू हो गया था. इसके बाद पवन सिंह ने भाजपा का टिकट वापस कर दिया था. बुधवार को पवन सिंह ने अचानक ट्वीट के जरिये ऐलान किया कि वे बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह सीट NDA के सीट-शेयरिंग फॉर्मूले में भाजपा और जदयू ने उपेंद्र कुशवाहा की RLSP को दी हुई है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पवन सिंह को कुशवाहा की पार्टी टिकट दे रही है या वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरेंगे.

15:08 PM

Lok Sabha Election: बंगाल में टीएमसी पर बरसे अमित शाह
बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह ने टीएमसी और ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिये टीएमसी का वोट बैंक हैं.

13:33 PM

बीजेपी की 10वीं लिस्ट जारी
इस लिस्ट में इलाहाबाद से रीता बहुगुणा की जगह नीरज त्रिपाठी पर पार्टी ने भरोसा किया है. साथ ही फूलपुर से केशरी देवी पटेल की जगह प्रवीण पटेल को टिकट दिया गया है. वहीं, बलिया से वीरेंद्र मस्त को भी इस बार मौका नहीं दिया गया है.

13:26 PM

और क्या सब बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आए तो अग्नीवीर योजना को खत्म करेंगे. साथ ही कहा कि मनरेगा मजदूरों की मेहनताना बढाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि सभी खाली पड़ी सरकारी नौकरियों को लेकर नियुक्तियां की जाएंगी, साथ ही राष्ट्रीय रोजगार नीति और मिशन रोजगार पर जोर दिया जाएगा.

13:14 PM

समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी 
समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी हो गई है. इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जातीय जनगणना मे देर न हो, 2025 तक जातीय जनगणना की जाए. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर पेपर लीक करवा रही है. साथ ही उन्होंने किसानों को MSP की गारंटी देने की बात कही है.

11:45 AM

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने जताया बीजेपी की जीत का भरोसा 
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि तमिलनाडु की जनता एक परिवार की पार्टी को बदलने का मन बना चुकी है. 

11:33 AM

Lok Sabha Elections: PM Modi ने हिंदी विरोध पर साधा निशाना
PM Modi ने डीएमके के हिंदी भाषा विरोध पर निशाना साधते हुए कहा कि DMK की राजनीति का मुख्य आधार है, Divide...Divide और Divide.ये पार्टी देश के लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती है.

11:11 AM

Lok Sabha Election:  PM Modi ने DMK पर लगाया परिवारवाद का आरोप 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में डीएमके पर एक परिवार की कंपनी बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीएमके एक परिवार की कंपनी बन गई है. प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ जाने का मन बना चुकी है. 

10:03 AM

भगवान के शरण में पहुंचे भाजपा-जेडीएस नेता 

भाजपा-जेडीएस नेताओं ने विजयनगर में श्री आदिचुंचनगिरि मठ में निर्मलानंदनाथ स्वामीजी का आशीर्वाद लिया. विपक्ष के नेता (एलओपी) आर अशोक, कर्नाटक के पूर्व सीएम और मांड्या लोकसभा उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी, पूर्व सीएम डीवी सदानंद गौड़ा, पूर्व डीसीएम डॉ सीएन अश्वथ नारायण, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, सीटी रवि और पूर्व मंत्री जीटी देवेगौड़ा यहां मौजूद हैं.

9:12 AM

चुनाव प्रचार में जुटे एमके स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने थेनी में पार्टी उम्मीदवार थंगा तमिल सेल्वन के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. टीटीवी दिनाकरन, जिनकी एएमएमके भाजपा गठबंधन का हिस्सा है, भी थेनी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 
 

8:47 AM

Lok Sabha Elections 2024 के लिए SP का घोषणा पत्र
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी आज दोपहर 12 बजे जारी करेगी अपना घोषणापत्र. किसानों, गरीबों और छात्रों के लिए कर सकती है कई वादे.

6:53 AM

Lok Sabha Election: बिहार में तेज हुआ चुनाव प्रचार 
मंगलवार को आरजेडी ने 22 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बिहार में भी अब चुनाव प्रचार में काफी तेजी आ गई है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रोज 3-4 रैलियां कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

6:47 AM

Lok Sabha Elections 2024: योगी आदित्यनाथ कठुआ में करेंगे रैली 
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी रैली करने वाले हैं. इससे पहले वह महाराष्ट्र और राजस्थान में भी इस चुनाव के लिए प्रचार कर चुके हैं.

6:49 AM

Lok Sabha Election को लेकर भगवंत मान करेंगे केजरीवाल से मुलाकात 
दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में हैं. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान बुधवार को अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात करने वाले हैं.

6:46 AM

तमिलनाडु में पीएम की रैली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 3 दिनों के लिए तमिलनाडु की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी तमिलनाडु में बुधवार को एक चुनावी रैली भी करने वाले हैं.